7 Top Hill Station In Himachal Pradesh-हिमाचल प्रदेश के 7 प्रमुख हिल स्टेशन
जो लोग अपने खाली समय में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूमना फिरना और मौज मस्ती करना पसंद करते है तो ये पोस्ट उनके लिए है आप अगर प्रकृति को फील करना चाहते है और कुछ समय अपनों के साथ बिताना चाहते है तो आप कुछ समय हिमाचल प्रदेश में बिताये और प्रकृति की खूबसूरत और मनोहक वादियों और मौसम का आनन्द ले. आइये जानते है हिमाचल प्रदेश के टॉप हिल स्टेशन और पिकनिक स्पॉट।
1. डलहौज़ी - Dalhousie Best Hill Station In Himachal Pradesh In Hindi
Dalhousie |
शानदार पहाड़ो और मनमोहक वादियों के अलावा यहाँ और बहुत सारे आकर्षण है जिनमें प्राचीन मंदिर और घटिया शामिल है जैसे 150 साल पुराना भगवान विष्णु का लक्ष्मी नारायण मंदिर ,सेंट पैट्रिक चर्च जिस की पत्थर से बनी बिल्डिंग एक अलग ही आकर्षण देती है अगर आप अगस्त और सितम्बर में डलहौजी की यात्रा करते है तो आप मणि महेश यात्रा का भी आनन्द उठा सकते है कालाटोप वन्यजीव अभ्यारण्य जंगल में आप विभिन प्रजातियो के पक्षीओ को देख सकते है इस के अलावा यहाँ आप शहीद भगत सिंह जी के चाचा सरदार अजीत सिंह जी की समाधी जो की पंचफुल्ला में है देख सकते है इस खूबसूरत जगह पर प्राकृतिक कुंड और अनेको छोटे -छोटे पुल है यहाँ की सतधारा के पानी में कुछ रोगों को दूर करने की क्षमता है !
2. कसोल - Kasol Top Hill Station In Himachal Pradesh In Hindi
कसोल पार्वती नदी के किनारे बसा हिमाचल प्रदेश का छोटा सा हिल स्टेशन आजकल देश और विदेश के पर्यटकों को काफी पसंद आता है क्योंकि यहाँ पर और हिल स्टेशनो की तुलना में बहुत ही कम भीड़ भाड़ होती है जिससे आप यहाँ पर बड़े सकुन से कुछ दिन बिता सकते है यह हिल स्टेशन कुल्लू से लगभग 45 KM की दूरी पर है कसोल में ठहर कर आप यहाँ के आसपास स्थित और भी डेस्टिनेशन जैसे खीरगंगा ,तोष को भी एन्जॉय कर सकते है !
kasol |
यहाँ आप प्राकृति को बहुत पास से देख सकते है यहाँ पर आप को ठहरने के लिए सस्ते होटल मिल जाते है अगर आप कैंपो में रहना पसंद करते है तो यहाँ बहुत सारे कम्प भी है और अगर आप ट्रैकिंग करना पसंद करते है तो यह हिल स्टेशन आप के लिए बिल्कुल सही है कसोल को मिनी इजराईल भी कहा जाता है यहाँ पर आप को बहुत सारे इजराईल के पर्यटक मिल जाते है कुछ लोगो ने तो यहाँ अपना कारोबार भी जमा लिया है यहाँ पर कैफ़े ,नाईट पार्टी ,रीवा पार्टी बहुत होती रहती है कुल मिला कर अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ यहाँ घूमने जाते है तो यह जगह एन्जॉय करने का भरपूर पैकेज है आप यहाँ मार्च से मई में जा सकते है !
3. मक्लोडगंज - Mcleodganj Hill Station In Hindi
मक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धौलाधार पर्वत श्रेणी पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है इस का नाम पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर सर डोनाल्ड फ्रील मक्लॉड के नाम पर रखा गया था देश विदेश से यात्री यहाँ पर आध्यतमिक परिवेश को समझने के लिए आते है वैसे तो मक्लोडगंज में हर जगह देखने लायक है जैसे दलाई लामा का Tsuglag Khang मन्दिर एक पवित्र जगह है यह 14वे दलाई लामा का आधिकारिक निवास भी है एक के अलावा Bhagsu Water Fall और 1852 में बना St. John Church ,प्रियुण्ड की ट्रैकिंग यहाँ पर 4-5 घण्टे की चढ़ाये के बाद आप को हिमालय दिखना शुरू हो जाता है जो लोग पैराग्लाईडिंग के दीवाने है उन लोगो के लिए मक्लोडगंज एक जन्नत है यहाँ पर पैराग्लाईडिंग की इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं होती रहती है यहाँ की डल झील में आप बोटिंग एन्जॉय कर सकते है !
4. खाज्जिअर - Khajjiar Mini Switzerland In Himachal Pradesh In Hindi
स्विट्जरलैंड को धरती पर जन्नत माना जाता है ऐसी ही जन्नत भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित खाज्जिअर में पाई जाती है इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है डलहौजी से लगभग 26 KM की दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन खूबसूरत पहाड़ियों ,वादियों ,अनेको नदियों और झीलों के लिए दुनिया भर में मशहूर है खाज्जिअर को खज्जी नागा मन्दिर के लिए जाना जाता है जिसमें नागदेव की पूजा होती है यहाँ पर उपस्थित खाज्जिअर झील में दो टापूनुमा जगह है जो पर्यटको के लिए मुख्यआकर्षण का कारण है गोल्फ प्रेमीयो के लिए यह हिल स्टेशन काफी लोकप्रिय है यहाँ आकर पर्यटक इतना रोमांचित महसुस करते है की वापिस जाने का दिल नहीं करता !
5. मनाली - Manali Best Honeymoon Places In India In Hindi
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर के निकट व्यास नदी की घाटी में स्थित मनाली एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो देश और विदेश के पर्यटको को बहुत पसन्द आता है मनाली को सप्तऋषि का घर भी कहा जाता जाता है !
माना जाता है की जब जल-प्रलय से दुनिया तबाह हो गई थी तब मानव जीवन को दोबारा निर्मित करने के लिए मनु ऋषि अपने जहाज से यही पर उतरे थे मनाली को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है यहाँ पर आप बर्फ ,वादिया और हरे भरे पेड़ देख सकते है मनाली में देखने के लिए बहुत सारे डेस्टिनेशन है जैसे नागर किला ,पांड्यो पुत्र भीम की पत्नी हिडिम्बा का मंदिर जो 1553 में स्थापित किया था इसके अलावा रहला झरने,सोलंग घाटी ,स्नो पॉइंट आदि के लिए प्रसिद है बहुत लोग मनाली हनीमून मनाने जाते है यहाँ पर आप भरपूर बर्फ बारी का मजा ले सकते है मनाली से आप कुल्लू भी कुछ डेस्टिनेशन एन्जॉय कर सकते है !
6. कुफरी - Kufri Best Hill Station In Himachal Pradesh In Hindi
बचपन से ही कुफरी का नाम सुनते ही दिल और दिमाग में एक ही ख्याल आता है की बर्फ ही बर्फ और जोरदार सर्दी कुफरी शिमला से थोड़ा सा आगे एक छोटा सा लेकिन लोकप्रिय हिल स्टेशन है यहाँ पर मीठे पानी के झरने है यह जगह ट्रैकिंग और पडाहो पर चढ़ने के लिए भी जानी जाती है यह जगह हनीमून के लिए भी काफी लोकप्रिय है !
7. शिमला - Shimla Best Hill Station In India
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और बहुत बड़ा शहर भी है 1864 में ब्रिटिश राज में शिमला को भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था यहाँ पर अनेको इमारते है शिमला के प्रमुख आकर्षकों में जाखू मन्दिर ,वाइसराय लॉज़ ,कायेस्ट चर्च ,माल रोड शामिल है कालका - शिमला रेलवे लाइन भी एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है शिमला में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक भी है !
Please do not enter any spam link in the comment box.