Top Best Hill Station In Uttarakhand ,Best Adventure Hill Station in Uttarakhand
उतर भारत में स्थित उत्तराखण्ड देश विदेश के पर्यटको के लिये बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है उत्तराखण्ड को देव भूमि भी कहा जाता है उत्तराखण्ड में आप बहुत सारी नदियाँ ,पर्वत और बर्फ से ढके पहाड़ो का आनन्द ले सकते है वैसे तो उत्तराखण्ड में बहुत सारे पर्यटक स्थल है लेकिन आज हम आपको उत्तराखण्ड में स्थित कुछ ऐसे हिल स्टेशनो के बारे में बतायेगे जहा का मौसम और खूबसूरती देखते ही बनती है इन हिल स्टेशनो में कुछ ऐसे है जहा आप एक बार अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर जाना चाहोगे।
1. औली (Auli)
औली घूमने जाने के लिये आप का शारारिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है यहाँ पर बहुत ठण्ड पड़ती है आप को अपने कान और नाक ढक कर रखने चाहिये और और आखों को सर्दी से बचाने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए ! कपास जैसी मुलायम बर्फ से ढकी ढलाने और चोटिया जहा पर प्रकति ने अपना सौंदर्य खुल कर बिखेरा है उत्तराखण्ड के बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन औली पर यह जिंदादिल लोगो के लिए बहुत ही खास हिल स्टेशन है। औली स्कीइंग के लिए काफी लोकप्रिय है यहाँ पर बहुत सारे डीलक्स रिसोर्ट है बच्चों के लिए भी यह हिल स्टेशन एक आदर्श जहग है यहाँ पर पडी बर्फ किसी खिलौने से कम नहीं होती है
मसूरी में पर्यटकों के लिए विभिन आकर्षण के केंद्र है
· गन हिल - यहाँ आप फोटो क्लिक कर सकते है
· केबल कार का मजा उठा सकते है
· Benog Hill Trek
· Night Safari
· Sky Bridge
· River Raffting
· यहाँ स्थित वाइन मेकिंग वर्कशॉप में आप हिस्सा ले सकते है
· आप यहाँ माल रोड और लाल टीबा भी देख सकते है
जैसे
· केम्पटी फॉल (Kempty Fall) - मसूरी से लगभग 15 KM की दूरी पर ठन्डे पानी का झरना है जहां आप खूब एन्जॉय कर सकते है !
यह भी देखे :-मसूरी के मुख्य आकर्षण और उनकी जानकारी
3.एब्बोट माउंट (Abbott Mount) समुंदर तल से लगभग 7000 फ़ीट की उचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है जो लोग शान्ति और एकान्त पसन्द करते है यह हिल स्टेशन उनके लिये सही है क्योकि यहाँ बहुत ही कम मात्रा में पर्यटक आते है यहाँ आप बर्फ के गिरने का लुप्त उठा सकते है एबट माउंट में पाँच एकड़ के जंगल के बीच में तेरह कॉटेज का एक समूह है !
3.एब्बोट माउंट (Abbott Mount)
समुंदर तल से लगभग 7000 फ़ीट की उचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है जो लोग शान्ति और एकान्त पसन्द करते है यह हिल स्टेशन उनके लिये सही है क्योकि यहाँ बहुत ही कम मात्रा में पर्यटक आते है यहाँ आप बर्फ के गिरने का लुप्त उठा सकते है एबट माउंट में पाँच एकड़ के जंगल के बीच में तेरह कॉटेज का एक समूह है !
यहाँ पर विभिन पिकनिक स्पॉट है जैसे :-
· वाणासुर का किला - अब्बोट माउंट से लोहाघाट होते हुए लगभग 25 KM की दूरी पर स्थित वाणासुर का किला एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है यहाँ आपको 2 KM की पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है
· मायावती आश्रम यहाँ एक म्यूजियम और लाइब्रेरी है
4. चकराता (Chakrata)
अगर आप शांति और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के शौकीन है तो आप चकराता घूमने जा सकते है चकराता देहरादून से लगभग 100 KM की दूरी पर है यहाँ पर दूर-दूर तक फैले घने जंगलों में आप जौनसारी जनजाति के गांव का लुप्त उठा सकते हो यहाँ पर सेना के जवानों को कमांडो की ट्रेनिंग भी दी जाती है
टाइगर फाल -चकराता से 5 KM पैदल चलने पर 50 मीटर ऊचे झरने से एक छोटे तालाब में गिरता पानी बहुत खूबसूरत लगता है चकराता के आसपास देखने के बहुत आकर्षण है जैसे लाखमंडल,मोईगढ़ झरना,कानासर,रामताल गार्डन,देववन आदि !
5. कनाताल (Kanatal)
बताया जाता है की कनाताल नाम की झील हुआ करती थी जिस के नाम पर इस जगह का नाम कनाताल पड़ा !उत्तराखण्ड का यह हिल स्टेशन कभी पर्यटकों से वीरान हुआ करता था लेकिन आजकल यह स्थान देश और विदेश के पर्यटकों के लिए काफी पसन्द किया जाने वाला स्थान बन चुका है दिल्ली की गर्मी से राहत पाने के लिए आप यहाँ घूमने का प्लान बना सकते है यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 315 KM की दूरी पर है !
कनाताल को प्राकृतिक खजानों के अलावा अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है यहाँ से 5 KM की दूरी पर माता सुरकंडा देवी का मन्दिर है जहाँ 2 KM पैदल यात्रा के बाद आप मन्दिर में दर्शन कर सकते है मन्दिर से आप हिमालय की बर्फ से ढकी सफेद पहाड़ियों का लुप्त उठा सकते है !
अगर आप कैम्प लाइफ एन्जॉय करना चाहते है तो यहाँ आप कंपो में रुक सकते और और प्रकृति को और पास से एन्जॉय कर सकते है यहाँ से आप टिहरी डैम और धनोल्टी घूमने का भी प्लान कर सकते है यहाँ पर आप वेल्ली क्रासिंग और जंगल सफारी का भी लुप्त उठा सकते है !
6. कौसानी (Kausani)
पिंगनाथ चोटी पर बसा कौसानी हिल स्टेशन हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता है यहाँ से बर्फ से ढके नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बड़ा सुन्दर और आकर्षक दिखाई देता है भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा जाने वाला कौसानी हिल स्टेशन कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा हुआ है !
यहाँ पर आप 208 हेक्टयेर में फैले कौसानी चाय बागान को देख सकते है और प्रसिद्ध हिंदी कवि सुमित्रानन्द पंत ने जहा अपना बचपन गुजारा उसी घर को संग्रालय में बदल दिया गया है जिसे पंत संग्रालय कहा जाता है को भी यहाँ आप देख सकते है !अनासक्ति आश्रम :-आप इस आश्रम से बर्फ से ढके हिमालय को देख सकते है यहाँ से नीलकंठ,नंदा घुटी ,नंदा देवी ,नंदा कोट पंचचुली शिखर दिखाई देते है !
यहाँ पर आप 208 हेक्टयेर में फैले कौसानी चाय बागान को देख सकते है और प्रसिद्ध हिंदी कवि सुमित्रानन्द पंत ने जहा अपना बचपन गुजारा उसी घर को संग्रालय में बदल दिया गया है जिसे पंत संग्रालय कहा जाता है को भी यहाँ आप देख सकते है !
अनासक्ति आश्रम :-आप इस आश्रम से बर्फ से ढके हिमालय को देख सकते है यहाँ से नीलकंठ,नंदा घुटी ,नंदा देवी ,नंदा कोट पंचचुली शिखर दिखाई देते है !
7. मुनस्यारी (Munsiyari) मुनस्यारी को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है मुनस्यारी उत्तराखण्ड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो एक तरफ तिब्बत सीमा और दूसरी तरफ नेपाल की सीमा से लगा हुआ है यह हिल स्टेशन चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है गर्मियों के सीजन में यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिये जाने से पहले होटल की एडवांस बुकिंग जरूर कर ले वैसे तो मुनस्यारी में बहुत आकर्षण है लेकिन आप यहाँ Birth Fall,Nanda Devi Temple,Madkot Villlage,Khuliya Top आदि पर आनन्द ले सकते है
7. मुनस्यारी (Munsiyari)
मुनस्यारी को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है मुनस्यारी उत्तराखण्ड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो एक तरफ तिब्बत सीमा और दूसरी तरफ नेपाल की सीमा से लगा हुआ है यह हिल स्टेशन चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है गर्मियों के सीजन में यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिये जाने से पहले होटल की एडवांस बुकिंग जरूर कर ले वैसे तो मुनस्यारी में बहुत आकर्षण है लेकिन आप यहाँ Birth Fall,Nanda Devi Temple,Madkot Villlage,Khuliya Top आदि पर आनन्द ले सकते है
8. रानीखेत (Ranikhet) देवदार और बलूत के वृक्षो से घिरा रानीखेत बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है यहाँ पर फौजी छावनी भी है और गोल्फ प्रेमियो के लिए यह हिल स्टेशन काफी लोकप्रिय है यहाँ पर बहुत सारे आकर्षण के केंद्र है जैसे:-
8. रानीखेत (Ranikhet)
देवदार और बलूत के वृक्षो से घिरा रानीखेत बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है यहाँ पर फौजी छावनी भी है और गोल्फ प्रेमियो के लिए यह हिल स्टेशन काफी लोकप्रिय है
यहाँ पर बहुत सारे आकर्षण के केंद्र है जैसे:-
गोल्फ कोर्स :-रानीखेत से 4 KM की दूरी पर एशिया के उच्चतम गोल्फ कोर्सो में से एक है इस के अलावा रानीखेत का सबसे पुराना चर्च सेंट ब्रिजेट चर्च है यहाँ आप आसियाना पार्क ,मनकामेश्वर मन्दिर ,रानी झील ,बिनसर महादेव ,भालू धाम ,मजरखाली ,ताड़ीखेत आदि देख सकते है और इसके अलावा चौबटिया में आप आड़ू ,बादाम और सेब के बाग भी देख सकते है !
Please do not enter any spam link in the comment box.