अमेज़न जंगल -पृथ्वी का फेफड़ा Amazon Jungle - Earth Lung
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल और उसके रहस्य The world's largest forest and its secrets
8000 साल पहले पूरी धरती का आधा भाग जंगलों से घिरा हुआ था जो अब केवल एक तिहाई से भी कम रह गया है क्योंकि हम डेवलपमेंट के नाम पर पेड़ों को काट तो देते है लेकिन और पेड़ नहीं लगाते आप सब जानते है की हमें जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है यहाँ आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े जंगल और उसके कुछ रोचक रहस्य के बारे में बताएंगे अगर हम भारत की बात करे तो भारत का सबसे बड़ा जंगल सुन्दरवन का जंगल है जो पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के डेल्टा पर स्थित है !
Amazon Rainforest
1. पृथ्वी का फेफड़ा
क्या आप जानते है पूरे विश्व की 20% ऑक्सीजन अकेले अमेज़न के जंगल से उत्पादित होती है इसलिए इसको पृथ्वी का फेफड़ा भी कहा जाता है !
2. दुनिया का सबसे बड़ा सांप
विश्व में सांपो की लगभग तीन हजार प्रजाति है इनमें सबसे खतरनाक सांप एनाकोंडा को माना जाता है एनाकोंडा सांप अमेज़न के जंगलो में पाया जाता है यह सभी सांपो में बड़ा और भारी होता है मगरमच्छ की तरह इसकी आखें सिर पर होती है जिससे यह पानी के अन्दर छुपकर पानी के बाहर जो जानवर होते है उन पर ध्यान रख सकता है यह बड़ी आसानी से भेड़ बकरियों को भी निगल जाता है !
Amazon Jungle Animals |
4. अमेज़न के जंगलों में वैसे तो सालभर वर्षा होती रहती है लेकिन बरसात के दिनों में अमेज़न नदी का रूप बहुत भयानक हो जाता है उस समय नदी लगभग 190 - 200 किलोमीटर चौड़ी हो जाती है !
5. मौत की नदी
रहस्य से भरे अमेज़न के जंगल में एक ऐसी नदी भी है जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है अगर गलती से कोई आदमी इसमें गिर जाए तो उसका मरना लगभग तय है !
ये थी अमेज़न के जंगल के बारे में कुछ रोचक जानकारी पेड़ हमारे जीवन का आधार है पेड़ों से हमे जीने के लिए जरुरी ऑक्सीजन मिलती है इसलिए हमें हमारी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे कल के लिए साल में दो चार पेड़ जरूर लगाने चाहिए !
यह भी जाने :-
Please do not enter any spam link in the comment box.