Top 10 Places To Visit In Shimla-10 Places To Visit in Shimla For Couple
देश विदेश के पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है सालभर में लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ घूमने आते है हनीमून मनाने के लिए शिमला को सबसे ज्यादा प्राथिमिकता दी जाती है क्योंकि यहाँ का मोसम सालभर बहुत ही सुहावना होता है तो आइये जानते है शिमला के कुछ खुबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में
शिमला स्थित 10 खुबसूरत पर्यटक स्थल
1. रिज ऑफ़ शिमला - Ridge Of Shimla
शिमला के सभी सरकारी समाहरो ,मेलों और त्योहारों का आयोजन रिज ऑफ़ शिमला पर ही होता ! यह शिमला की सबसे खुबसूरत जगहों में से एक है रिज के पास में ही शिमला मॉल रोड है |
2. मॉल रोड -Mall Road Shimla
शिमला की एक और खुबसूरत जगह मॉल रोड सभी घुमने आए लोगों को अपनी और आकर्षित करती है मॉल रोड स्थित अनेको दुकानों से आप खरीदारी कर सकते है यहाँ आप हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की छटा देख सकते है मॉल रोड सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है
3. जाखू मंदिर-Jakhu Temple Shimla
शिमला स्थित जाखू हिल यहाँ की सबसे ऊंची चोटी है यहाँ हनुमान जी का सबसे प्रसिद्ध और खुबसूरत मन्दिर बना हुआ है माना जाता है कि रामायण काल में जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने हिमालय की और गए थे तो यहाँ तप कर रहे यक्ष ऋषि को देख कर यहाँ रुके थे आज भी उनके पद चिन्हों को बनवा कर रखा गया है जिस पर्वत पर वो उतरे थे जो लोग आज भी यहाँ सच्चे मन से जाते है उनकी मनोकामना हनुमान जी अवश्य पूरी करते है मन्दिर प्रांगण में हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊंची विशाल प्रतिमा बनी हुई है
4. क्राइस्ट चर्च-Christ Church Shimla
ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च को शिमला का ताज भी कहा जाता है यह उतर भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च है एगलीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए 1857 में अंग्रेजो द्वारा बनवाया गया था उस समय शिमला को सिमला कहा जाता था चर्च में बहुत ही कीमती कांच से बनी पांच खिड़कियां ईसाई धर्म के विश्वास,उम्मीद ,धैर्य ,विनम्रता और परोपकार का प्रतीक है दूर से देखने पर यह एक ताज की तरह दिखाई देता है शिमला आने वाले सभी पर्यटक यहाँ फोटो खिंचवाना बहुत पसंद करते है
5. कुफरी-Kuffri
बचपन से ही कुफरी का नाम सुनते ही दिल और दिमाग में एक ही ख्याल आता है की बर्फ ही बर्फ और जोरदार सर्दी कुफरी शिमला से 17 किलोमीटर आगे एक छोटा सा लेकिन लोकप्रिय हिल स्टेशन है यहाँ पर मीठे पानी के झरने है यह जगह ट्रैकिंग और पडाहो पर चढ़ने के लिए भी जानी जाती है यह जगह हनीमून के लिए भी काफी लोकप्रिय है !
6. टॉय ट्रेन-Toy Train Shimla
साल 2009 में यूनेस्को ने कालका-शिमला-रेलवे लाइन (टॉय ट्रेन) को विश्व स्तरीय धरोहर में शामिल किया लगभग 96 किलोमीटर लम्बी इस लाइन में शिमला तक 102 सुरंग 988 पुल और 925 मोड़ आते है जो इस सफर को बहुत ही शानदार बनाते है सबसे लम्बी सुरंग 1143 मीटर की है कालका से शिमला के बीच कुल 18 स्टेशन है इस ट्रेन की रफ़्तार 20 -23 किलोमीटर प्रति घण्टा की होती है इस ट्रेन में प्रतिदिन लगभग दो हजार यात्री सफर करते है इस सफर में आप हिमालय की खूबसूरती का आनन्द ले सकते है.
7. तत्तापानी-Tattapani Shimla
शिमला से लगभग 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तत्तापानी एक बहुत ही खुबसूरत पर्यटक स्थल है अगर आप रिवर राफ्टिंग के शौकीन है आप को तत्तापानी अवश्य जाना चाहिए यहाँ आप अनेकों हिमालय की गुफ़ाओ को भी देख सकते है राफ्टिंग करने का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 6 बजे तक होता है
8. जोहन्नी वैक्स म्यूजियम-Johnnie Wax Museum Shimla
शिमला की एक खुबसूरत जगह वैक्स म्यूजियम यहाँ आने वालो को अपनी और आकर्षित करता है इस म्यूजियम में आप अनेक प्रशिद्ध देश दुनिया के लोगों की वैक्स से बने स्टेचू देख सकते है जैसे Mahatma Ghandi,Harry Potter,James Bonds,Michael Jackson,Steve Jobs or Salman Khan.इस म्यूजियम की खास बात यह है की यहाँ आप अपने पसन्द के स्टेचू के सामने खड़े होकर फोटो खिचवा सकते है
9. चाडविक फॉल्स-Chadwick Falls Shimla
झरने हमेशा मनमोहक होते है शिमला की शान कहा जाने वाला चाडविक फॉल समर हिल चौक से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह वाटर फॉल घने जंगलो से घिरा हुआ है जो यहाँ आने वालो को अपनी और खासा आकर्षित करता है
10. अर्की किला-Arki Fort Shimla
इस किले का निर्माण 1660 ईo में हुआ था किले में स्थित पेंटिंग लगभग 200 साल पूरानी जो आज भी उतनी ही खुबसूरत दिखती है इस किले को कांगड़ा चित्रों की वजह से भी जाना जाता है अगर आप इतिहास प्रेमी है तो आप को यहाँ जरूर जाना चाहिए
हमने आप को शिमला स्थित 10 जगहों के बारे में जानकारी दी इन जगहों से अलग शिमला में और भी बहुत सारे पर्यटक स्थल है जैसे काली बाड़ी मन्दिर,स्कैंडल पॉइंट,नालदेहरा गोल्फ पार्क,दारा घाटी,शिमला राज्य संग्रहालय,चैल,समर हिल,सोलन-द सिटी ऑफ़ मशरूम,कुल्लू मनाली आदि
शिमला घुमने जाने का सही समय-Best Time To Visit In Shimla
वैसे तो सालभर यहाँ देश विदेश से पर्यटक आते रहते है लेकिन अगर आप यहाँ मौसम के अनुसार आएंगे तो ज्यादा एन्जॉय कर सकते है जैसे अगर आप प्रकर्ति प्रेमी है तो आप जुलाई से सितम्बर के बीच यहाँ आ सकते क्योंकि इस समय यहाँ वर्षा होती है और चारों तरफ सिर्फ हरियाली छाई रहती है और अगर आप मार्च से जून में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए यहाँ आना चाहते है तो आप बिल्कुल सही सोच रहे क्योंकि मार्च से जून के बीच यहाँ औसतन तापमान 20 डिग्री रहता है और अगर आप बर्फबारी का आनन्द लेना चाहते है तो आपको नवम्बर से फरवरी के बीच में शिमला आना चाहिए
शिमला कैसे जाए-How To Reach Shimla
शिमला जाने के लिए आप जहाज,वॉल्वो बस,ट्रेन और कार अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी माध्यम अपना सकते है दिल्ली से शिमला लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप जहाज से आना चाहते है तो दिल्ली और चंडीगढ़ से शिमला के लिए फ्लाइट मिलती है और अगर आप ट्रेन से आना चाहते है तो दिल्ली से कालका और कालका से शिमला जो की टॉय ट्रेन है आप आ सकते है और अगर आप बस से सफर करना चाहते है तो दिल्ली और चंडीगढ़ से वॉल्वो बस मिल जाती है और आप अपनी कार से भी बड़ी आसानी से शिमला जा सकते है।
यह भी जाने :-
Please do not enter any spam link in the comment box.