13 Best Place to Visit in Jaipur
भारत में स्थित राजस्थान का नाम आते ही हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है राजा महाराजाओ और राजपूतो की धरती पूरी दुनिया जानती है कि यहाँ के राजाओं ने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अनेको बलिदान दिए है इसके अलावा भी राजस्थान देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसन्द रहा है तो आइये जानते है राजस्थान में स्थित गुलाबी नगरी (Pink City) कहे जाने वाले जयपुर में स्थित अनेको प्राचीन पर्यटक स्थलों के बारे में !
जयपुर स्थित 13 मुख्य पर्यटक स्थल
1. आमेर का किला (Amer Fort)
इस किले को लेकर कई तथ्य है एक तथ्य के अनुसार 967 ई० में मीणा शासक एलान सिंह ने किले का निर्माण करवाया था इसके बाद कछवाहा राजपूत राजा सवाई मानसिंह ने 1592 ई० में किले पर आधिपत्यकर किले का निर्माण करवाया आमेर के किले को संगमरमर और लाल बलुआ पप्थर से बनाया गया है इसलिए यह किला देखने वालो को बहुत आकर्षित करता है! किले में स्थित अनेको आकर्षण है जैसे दीवाने -ए- खास , दीवाने -ए- आम
Location:- Devisingh Pura(देवीसिंह पूरा)
Timing :- 9 AM To 5 PM
Entry Fee:- Indian-50/- and Foreign-550/-
और जाने :-आमेर किले का इतिहास और रोचक जानकारी
2. जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)
जयगढ़ किले में रखी दुनिया की सबसे बड़ी तोप इस किले का मुख्य आकर्षण है इस तोप को "जयबाण" के नाम से जाना जाता है आजतक इस तोप का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया गया है जब इसको चलाया गया तो इसमें 100 kg बारूद भरा गया था इससे जो गोला चला था वो यहाँ से 35 किलोमीटर दूर चाकसू नाम के गांव में जाकर गिरा था जहाँ ये गोला गिरा था वहाँ तालाब बन गया था उस तालाब को गोलीमार तालाब के नाम से जाना जाता है
Location:- Devisingh Pura(देवीसिंह पूरा)
Timing :- 9 AM To 5 PM
Entry Fee:- 70/-
जयगढ़ किले का इतिहास दुनिया की सबसे बड़ी तोप
3. नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)
जयपुर शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी पर स्थित नाहरगढ़ किले का निर्माण 1734 ई में सवाई राम सिंह जी ने आरंभ करवाया था और किले का निर्माण सवाई माधव सिंह जी के समय पूरा हुआ किले में राजा ने अपनी नौ रानियों के लिए नौ अलग - अलग महलों का निर्माण करवाया इस किले की यह भी खास बात है की सभी महलों को बिल्कुल एक जैसा बनवाया गया है ताकि रानियों में आपस में कोई लड़ाई ना हो यहाँ बने नौ रानियों के महलों के अलावा एक महल राजा का भी है इस किले का मुख्य दवार माधवेंद्र भवन के नाम से जाना जाता है इस किले की छत से आप पुरे जयपुर शहर का बहुत ही आकर्षक नजारा देख सकते है
Location:- Brahampuri (ब्रह्मपुरी)
Timing :- 10 AM To 5:30 PM
Entry Fee:- Indian-70/- and Foreign- 200/-
और जाने :-रानियों के लिए नौ महलों का किला
4. हवा महल (Hawa Mahal)
जयपुर के मुख्य आकर्षण में से एक हवा महल सभी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है क्योंकि इस महल की बनावट श्री कृष्ण के मुकुट जैसी है इस महल का डिज़ाइन वास्तुकार लाल चंद उस्ता ने किया था और 1799 ई में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने हवा महल का निर्माण करवाया यह महल चुना,लाल और गुलाबी पत्थर से बना हुआ है क्या आप जानते है इस पांच मंजिले महल में कुल 953 झरोखे (खिडक़िया) है इस लिए इसे पैलेस ऑफ़ विंड्स भी कहा जाता है यह महल देख कर आप राजपूतो की समृद्ध विरासत का अहसास लगा सकते है.
Location:- Badi Choupad (बड़ी चौपड़)
Timing :- 9:30 AM To 4:30 PM
Entry Fee:- Indian-10/- and Foreign- 50/-
5. जल महल (Jal Mahal)
जयपुर स्थित मानसागर झील के मध्य में स्थित जल महल एक ऐतिहासिक धरोहर है इसकी झील के अन्दर गहराई 15 फ़ीट है यह भी पांच मंजिला महल है इसकी चार मंजिल पानी में है और अभी सिर्फ शीर्ष ही दिखाई देता है झील के बीच में होने के कारण यहाँ केवल नाव ही एक मात्र सवारी है वर्तमान में महल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है जल महल स्थित नर्सरी में 1 लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए है
Location:- आमेर रोड
Timing :- 24X7
Entry Fee:- Free
6. जन्तर मन्तर (Jantar Mantar)
खगोलीय वेधशाला को जन्तर मन्तर कहा जाता है क्या आप जानते है पूरे भारत में केवल 5 ही जन्तर मन्तर है जो की जयपुर ,दिल्ली ,वाराणसी,उज्जैन और मथुरा में स्थित है सबसे विशाल खगोलीय वेधशाला जयपुर का जन्तर मन्तर है इसको यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है यहाँ वर्ल्ड की सबसे बड़ी पत्थर से बनी सूर्य घड़ी भी रखी हुई है इस वेधशाला में 14 यन्त्र है जो ग्रहण की भविष्य वाणी करने ,समय मापने तारे की गति जानने आदि में सहायक है इसका निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था जो की 1738 में पूरा हुआ था
Location:- Kanwar Nagar(कंवर नगर)
Timing :- 9:30 AM To 4:30 PM
Entry Fee:- Indian-50/- or Foreign-200/-
7. सिटी पैलेस (City Palace)
जयपुर शहर के मध्य बसा सिटी पैलेस पर्यटकों की पहली पसन्द है यु तो यहाँ अनेको आकर्षण है जैसे चंद्र महल, महारानी महल ,मुबारक महल ,म्यूजियम ,प्रीतम निवास ,दीवान-ए-खास ,दीवान-ए-आम आदि इन सब चीज़ो के बावजूद दीवान-ए-आम में रखा दुनिया का सबसे बड़ा चांदी का बर्तन यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है 14000 चाँदी के सिक्को को पिघलाकर बिना किसी टांके की मद्त से बनाया गया यह बर्तन लगभग 340 किलोग्राम का है जिसकी क्षमता 4000 लीटर की है
Location:- Jalebi Chowk(जलेबी चौक)
Timing :- 9:30 AM To 5:00 PM
Entry Fee:- Indian-40/- or Foreign-300/-
city palace jaipur
8. अल्बर्ट हॉल म्यूजियम (Albert Hall Museum)
लगभग 150 साल पुराना अल्बर्ट हॉल म्यूजियम संग्रहालय जयपुर के राम निवास उध्यान में स्थित है इसका निर्माण महाराजा माधोसिंह जी ने करवाया था यहाँ आप अनेको धातु की मूर्ति ,चित्र ,हाथी के दाँत। रंगीन क्रिस्टल और कालीन आदि देख सकते है इसके बिल्कुल सामने चिड़िया घर भी है
Location:- Kailash Puri,Adarsh Nagar(कैलाश पूरी ,आदर्श नगर)
Entry Fee:- Indian-20/- or Foreign-150/-
Timing :- 9:00 AM To 5:00 PM or 7:00 PM To 10:00 PM
9. चोखी ढाणी (Chokhi Dhani)
10 किलोमीटर में फैला जयपुर का चोखी ढाणी रिसॉर्ट राजस्थानी संस्कर्ति का बेजोड़ नमूना पेश करता है देश विदेश से आए पर्यटकों के लिए यह खासा आकर्षण का केंद्र है इसको 1989 में बनाया गया था चोखी ढाणी का मतलब होता है अच्छा गांव !
Location:- 12 Miles Tonk Road,Sitapur
Timing :- 5:00 PM To 11:00 PM Every Day
Entry Fee:- Couple Cost-1500/-
Location:- 12 Miles Tonk Road,Sitapur
Timing :- 5:00 PM To 11:00 PM Every Day
Entry Fee:- Couple Cost-1500/-
10.बिरला मन्दिर (Birla Mandir)
बिरला फाउंडेशन दवारा 1980 में सफेद पत्थरों से मोती डोंगरी पहाड़ी की तलहटी में बना यह भव्य मन्दिर लक्ष्मी नारायण मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है
Location:- Jawahar Lal Nehru Marg,Tilak Nagar
Timing :- 8:00 AM To 12:00 PM or 4:00 PM To 8:00 PM
Entry Fee:- Free
एशिया का सबसे बड़ा सिनेमा हाल राज मन्दिर 1 जून 1976 में शुरू हुआ था इसको बनने में पूरा एक दशक लगा था इसे "प्राइड ऑफ़ एशिया" भी कहा जाता है इसके हाल में 1300 लोग एक साथ बैठ कर मूवी देख सकते है सबसे पहले प्रदर्शित होने वाली फिल्म चरस थी
Location:- Bhagwant Das Road,Ashok Nagar
Timing :- As Per Movie Time
12. राम निवास गार्डन (Ram Niwas Garden)
महाराजा सवाई रामसिंह दवारा 1868 में इसका निर्माण करवाया था यह लगभग 30 एकड़ में फैला हुआ है यहाँ आप हॉर्स राइडिंग का मजा ले सकते है
Location:- Ashok Nagar(अशोक नगर)
Timing :- 9:00 AM To 5:00 PM
Entry Fee:- Indian-10/- or Foreign-100/-
13. पन्ना मीना का कुंड (Panna Meena Kund)
आमेर किले से कुछ दूरी पर स्थित पन्ना मीना का कुंड अपनी अद्भुत सीढ़ियों और बरामदों के लिए जाना जाता इसको पुराने समय में जल भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जाता है अभी कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकट जारी किया था उनमें इसका नाम भी आता है
Location:- आमेर रोड
Timing :- 7:00 AM To 6:00 PM
Entry Fee:- Free
Entry Fee:- Free
Please do not enter any spam link in the comment box.