Best Tourist Places In Goa Best Places To Visit in Goa For Family or Couples
आजकल हर इंसान घुमने फिरने का शौकीन है भारत में अनेक ऐसे स्थान है जहाँ पुरे साल लाखों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक घुमने आते है क्या आप जानते है भारत में स्थित गोवा एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों के लिए भी पहला आकर्षण का केंद्र है गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है देश दुनिया में गोवा अपने शानदार बीच और समुंदर के लिए जाना जाता है यहाँ की नाईट लाइफ यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है क्या आप जानते है गोवा का समुन्द्र तट लगभग 135 किलोमीटर लम्बा है लगभग 450 सालों तक गोवा पर पुर्तग़ालियो ने शासक किया और 19 दिसम्बर 1961 को गोवा भारत के प्रसाशन के अधीन हुआ।
गोवा स्थित 10 खुबसूरत जगह
1. फोर्ट अगुआड़ा - Fort Aguada Goa In Hindi
फोर्ट अगुआड़ा उत्तरी गोवा में स्थित है वैसे तो यहाँ बहुत सारे फोर्ट लेकिन इनमें फोर्ट अगुआड़ा सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है यह किला अगुआड़ा बीच पर स्थित है इस किले का निर्माण 1612 में पुर्तगालियों ने ही करवाया था इसलिए यहाँ आपको पुर्तगाल वास्तु कला देखने को मिलेगी इस किले को जेल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
fort aduada |
किले में स्थित लाइट हाउस एशिया के सबसे पुराने लाइट हाउसो में से एक है आप को बता दे की लाइट हाउसो का मुख्य उदेश्य जाहजों को सुरक्षित बंदरगाह तक पहुँचाना होता है गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर दूर यह किला अरब सागर और मांडवी नदी के संगम को भी दिखाता है इस किले के पास में सिंकुरियम बीच भी है।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो गोवा स्थित यह किला आपको जरूर देखने जाना चाहिए यहाँ बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी होती है जैसे दिल चाहता है आदि यह किला हफ्ते के सभी दिनों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलता है।
2. बागा बीच - Baga Beach Goa
वैसे तो गोवा में सैकड़ों बीच है लेकिन बागा बीच यहाँ आए पर्यटकों की सबसे पहली पसन्द है बागा बीच पणजी से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर है गोवा का सबसे बड़ा बीच केलेगुट बीच है जो बागा बीच के पास स्थित है
बागा बीच अपने डिज़ाइनर स्टोर्स और स्ट्रीट बाज़ारो के लिए भी प्रसिद्ध है यहाँ पर उगते सूरज को देखना अपने आप में एक अलग ही अहसास है और यहाँ के सनसेट का नजारा यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है बीच पर स्थित कैफे ,रेस्टोरेंट ,बियर बार जहाँ आप गोवा की हर मशहूर चीज का आनन्द उठा सकते है
पैरासेलिंग - Parasailing
बनाना राइडिंग -Banana Riding
स्पीड बोर्ड राइडिंग-Speed Board Riding
जेट स्की-Jet Ski
बम्पर राइड-Bumper Ride
सिंगल और डबल कयाकिंग-Single Or Double Kyaking आदि
3. बोम जीसस बेसिलिका चर्च-Basilica of Bom Jesus Church
ओल्ड गोवा के बेगिनिनीम नामक स्थान पर स्थित बेसिलिका चर्च 1605 ई में बन कर तैयार हुई थी 400 सालों से यह चर्च गोवा आए सभी पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है इस चर्च को ओल्ड चर्च के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह गोवा का सबसे पुराना चर्च है
old church goa |
माना जाता है "सेंट फ़्रांसिस जेवियर" के पास चिकित्सा की अभूतपूर्व शक्तिया थी चर्च की ऊंचाई लगभग 61 फ़ीट है अगर आप गोवा जाते है बोम जीसस बेसिलिका चर्च देखने जरूर जाना चाहिए इस चर्च के आस पास कुछ और पर्यटक स्थल भी है जैसे :-
- ओल्ड गोवा
- हॉलीवुड फैशन गोवा हाई क्वालिटी
- गोवा क्याकिंग डे टूर
- सेंट फ़्रांसिस जेवियर का मकबरा
- सेंट मोनिका चर्च
बोम जीसस बेसिलिका चर्च सप्ताह के सातों दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है सोमवार से शनिवार आप सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आ सकते है जबकि रविवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है।
4. टीटो नाईट क्लब - Tito's Night Club Goa
गोवा की नाईट लाइफ दुनिया भर में प्रसिद्ध है यहाँ हजारों की संख्या में नाईट क्लब है जहाँ पर्यटक रात भर पार्टिया करते है टीटो गोवा का सबसे पुराना क्लब है जो अपने विशाल डांस फ्लोर के लिए भी प्रसिद्ध है उत्तरी गोवा में स्थित बागा बीच और कलांगुटे(Calangute Beach) के पास लेन में बहुत सारे क्लब और रेस्तरां बने हुए है इनका समय रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक होता है।
5. दूधसागर जलप्रपात - Dudhsagar Waterfall Goa
कर्नाटक गोवा की सीमा पर स्थित दूधसागर झरना पणजी से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर है देश के सबसे ऊंचे झरनों में से एक यह झरना 1017 फ़ीट ऊंचा और 100 फ़ीट चौड़ा है इतनी ऊंचाई से गिरता हुआ पानी बिल्कुल दूध की तरह सफेद दिखाई देता है इसलिए इसका नाम दूधसागर रखा गया था वर्तमान में दूधसागर झरने तक पहुंचने का एक ही मार्ग है जो भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य के हरे भरे जंगलों और नदियों के बीच से जाता है जो बहुत ही मनमोहक सफर है।
यहाँ आप भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य की टैक्सी से ही जा सकते है इस सफर में आपको अनेको वन्य जीव भी दिख जाएंगे जिस स्थान पर झरने का पानी गिरता है वहाँ आप स्नान कर सकते है और फोटोग्राफी कर सकते है एक बात ध्यान रहे यहाँ आपका मोबाइल सिग्नल नहीं पकड़ पाएगा यहाँ फिल्मों की शूटिंग भी होती है।
6. सनबर्न गोवा - Sunburn Goa
यह एक म्यूजिक फेस्टिवल है जो हर साल 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलता है जो नए साल की ख़ुशी में मनाया जाता है यह एशिया का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने यहाँ आते है
sunburn festival goa |
7. आवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च-Our Lady of The Immaculate Conception Church Goa
पणजी का मुकुट कहा जाने वाली आवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च 1541 ई में एक पहाड़ी के किनारे पर चैपल के रूप में बनाई गई थी अपने दो टावर और लम्बे घंटा घर के लिए प्रसिद्ध इस चर्च को पणजी में काफी दूरी से देखा जा सकता है
इस चर्च तक पहुंचने के लिए आपको 78 सीढ़ियों को चढ़ना होगा इस चर्च को सफेद रंग से रंगा गया है जिससे यह इतनी खुबसूरत दिखती है कि यहाँ आने वाले सभी पर्यटक इसकी तारीफ करते नहीं थकते है यहाँ 8 दिसंबर को आवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन त्योहार बड़ी धूमधाम मनाया जाता है यहाँ पूरे सप्ताह आप किसी भी दिन आ सकते है
सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक
8. मडगांव-Mudgaon Goa
प्राचीन गोवा के सबसे पुरानी बस्तियों में से एक मडगांव हमेशा फेस्टिवल मोड में रहता है इस जगह को मठगांव भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर हिन्दुओं के नौ मठ स्थित है
गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 18 किलोमीटर की दुरी पर मडगांव स्थित है मडगांव गोवा की सांस्कर्तिक राजधानी भी है जो साउथ गोवा में है और पणजी के बाद गोवा का दूसरा सबसे बड़ा जिला भी है यहाँ के समुंद्री तट बहुत खुबसूरत है यहाँ स्थित कोलवा बीच पर्यटकों को बहुत पसन्द आता है क्योकि इस बीच की रेत एकदम सफ़ेद है।
9. नेवल एवीएशन म्यूजियम-Naval Aviation Museum Goa
पूरे एशिया में प्रचलित भारत का एकमात्र नेवल एवीएशन म्यूजियम गोवा में स्थित है आप यहाँ सात अलग अलग तरह के एयरक्राफ्ट ,रॉकेट ,बम ,पैरासूट ,पायलट की पोशाके आदि देख सकते है
गोवा की कैसीनो गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी है बहुत सारे कैसीनो पणजी स्थित मंडीवी नदी में है गोवा में कुछ कैसीनो जमीन पर और कुछ समुन्द्र में आइलैंड पर स्थित है ये है कुछ प्रसिद्ध कैसीनो जो गोवा में है जैसे डेल्टन रॉयल ,डेल्टन जाक,कैसीनो प्राइड ,कैसीनो पैराडाइस आदि
गोवा कैसे जाए-
आप गोवा सड़क ,रेल और हवाई किसी भी मार्ग से अपनी सुविधा के अनुसार जा सकते है भारत के सभी बड़े महानगरों से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाती है जैसे दिल्ली ,मुंबई ,बैंगलोर ,कोचिन आदि
गोवा जाने का सही समय- Best Time To visit in Goa
देखिए वैसे तो सालभर यहाँ पर्यटक आते रहते है लेकिन गोवा घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच का रहता है दिसम्बर और जनवरी यहाँ का पिक सीज़न होता है क्योंकि इस समय यहाँ भारी मात्रा में पर्यटक होते है नया साल और हनीमून मनाने के लिए गोवा सभी की पहली पसन्द में आता है।
यह भी देख सकते है :-
Please do not enter any spam link in the comment box.