Nainital Places To Visit In Hindi, Top 10 Tourist Places In Nainital
भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल देश के प्रसिद्ध हिल स्टेशनो में से एक है नैनीताल हिमालय की कुमाऊं पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है चारों तरफ बर्फ से ढके हरे भरे पेड़ और पहाड़ों से ढाका नैनीताल अपनी झीलों के लिए जाना जाता है नैनीताल शक्तिपीठों में से एक है इस हिल स्टेशन को इतना पसन्द किया जाता है कि गर्मी के मौसम में यहाँ की आबादी इस की कुल आबादी का पांच गुणा से भी ज्यादा बढ़ जाती है इसका मुख्य कारण मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटकों के कारण होता है तो आइए जानते है नैनीताल स्थित कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में।
नैनीताल में स्थित 10 पर्यटक स्थल
1. नैनी झील - Naini Lake Nainital In Hindi
नैनी झील नैनीताल का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल है यह झील 64 शक्तिपीठों में से एक है माना जाता है की इस झील में डुबकी लगाने से उतना ही पुण्य मिलता है जितना मानसरोवर नदी में स्नान करने से मिलता है
Naini lake Nainital |
नैनी झील में बोटिंग की टाइमिंग-Boating Timing in Naini Lake
सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
नैनी झील में बोटिंग की फीस-Boating Fees at Naini Lake in Hindi
आधे राउंड के लिए रो बोट - Rs-160/-
फुल राउंड के लिए रो बोट - Rs-210/-
पैडल बोट के लिए - Rs-210/- प्रति घण्टा
2. नैना देवी मन्दिर-Naina Devi Temple Nainital in Hindi
नैनीताल स्थित नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित नैना देवी मन्दिर अत्यंत प्राचीन है शक्तिपीठों में शामिल नैना देवी मन्दिर में देवी के अनेको चमत्कार देखने को मिल जाते है 1880 ई में हुए भूस्ख़लन से मन्दिर नष्ट हो गया था बाद में मन्दिर का निर्माण दोबारा किया गया मन्दिर में नदाअस्टमी के दिन यहाँ भव्य मेले का आयोजन होता है जो उत्सव लगातार 8 दिनों तक चलता है मन्दिर में देवी माँ के नैनों की पिंड रूप में पूजा की जाती है। नैना देवी मन्दिर नैनीताल बस स्टैण्ड से लगभग 2.5 किलोमीटर की दुरी पर है।
Naina Devi temple |
3. स्नो व्यू पॉइन्ट-Snow View Point Nainital
नैनीताल स्थित एक और लोकप्रिय पर्यटक स्थल स्नो व्यू पॉइन्ट शहर से लगभग 2.5 किलोमीटर की दुरी पर है यहाँ से आप हिमालय पर्वतमाला की मनमोहक सुंदरता का आनंद ले सकते है यहाँ पहुंचने के लिए आप नैनीताल से या तो टैक्सी ले सकते या फिर रोपवे के द्वारा जा सकते है
Snow view point Nainital |
4. टिफ़िन टॉप-Tiffin Top Nainital in Hindi
अगर आप प्रकृति को पास से देखना चाहते है तो आपको नैनीताल से 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित टिफ़िन टॉप जरूर जाना चाहिए इसको "डोरोथी की सीट" के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर आप घुड़सवारी करके भी पहुंच सकते है
फोटोग्राफी के शौकीन लोग इस जगह को बहुत पसंद करते है यहाँ का सनराइज और सनसेट यहाँ आए पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है
Tiffin Top View Nainital |
टिफ़िन टॉप के बिल्कुल पास में स्थित लैंड्स एंड एक सुन्दर पर्यटक स्थल है यहाँ से आप खुर्पाझील,हरी भरी घाटिया और पहाड़ियों का बहुत ही खुबसूरत नजारा देख सकते है !
6. ईको केव गार्डन-Eco Cave Garden Nainital
नैनीताल मॉल रोड के पास स्थित ईको गुफा बहुत ही प्रसिद्ध गुफा है इस गार्डन में कई गुफाएँ एक दूसरे से जुड़ी हुई है इनके अन्दर एक म्यूजिकल फाउंटेन भी है अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है
यहाँ कुल 6 गुफाओं की चेन है जो 6 जानवरों के नाम पर है जिनसे इनकी आकृति मिलती है यहाँ आपको अलग-अलग तरह के पत्थर और पहाड़ मिलेंगे गुफा में कुछ जगह तो ऐसी है की आपको रेंग कर निकलना पड़ेगा।
Eco Cave Garden Nainital |
7. नैना पीक-Naina Peak Nainital
नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक नैनीताल से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर है जिसकी समुंद्र तल से ऊंचाई 2611 मीटर है जिसे "चाइना पीक" भी कहा जाता है यह हिमालय का ही एक हिस्सा है इसके ऊपर से पुरे नैनीताल का खुबसूरत नजारा दिखाई देता है नैना पीक से आप हिमालय की सुंदरता को और भी पास से देख सकते है।
Nainital View From Naina Peak At Night |
8. मॉल रोड-Mall Road Nainital
जैसा की आप जानते है की सभी हिल स्टेशन की जान उसका मॉल रोड होता है नैनीताल स्थित मॉल रोड नैनी झील के साथ-साथ लगभग 1.5 किलोमीटर में फैला है जो सभी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है यहाँ आप परिवार के साथ शॉपिंग कर सकते है और अनेक तरह के भोजन का मजा ले सकते है।
Mall Road Nainital |
पंगोट छोटा लेकिन बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है जो नैनीताल से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है बर्फ से ढकी चोटियां पंगोट आए पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है यहाँ पर लगभग 250 पक्षियों की प्रजाति देखने को मिल जाएगी पंगोट समुंद्र तल से 6300 फ़ीट की ऊंचाई पर है।
Pangot Hill Station Nainital |
Nainital Zoo |
नैनीताल कैसे पहुंचे :-
दिल्ली से नैनीताल लगभग 310 किलोमीटर की दुरी पर है नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो नैनीताल से 24 किलोमीटर की दुरी पर है पंतनगर नैनीताल के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड़ा है यहाँ आप अपनी कार से भी जा सकते है
यह भी देखें :-
Please do not enter any spam link in the comment box.