Best Tourist Places In Udaipur In Hindi
भारत के राजस्थान में स्थित उदयपुर राजस्थान का ही नहीं बल्कि भारत का प्रमुख पर्यटक स्थल है देश विदेश से लाखों पर्यटक हर साल यहाँ घूमने आते है इस शहर का निर्माण महाराणा उदयसिंह ने करवाया था क्या आप जानते है उदयपुर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है यहाँ अनेक झीलों के साथ-साथ और भी देखने की जगह है जो उदयपुर को भारत का खास पर्यटक स्थल बनाती है तो आइए जानते है उदयपुर स्थित कुछ खुबसूरत जगहों के बारे में जिन्हें देखकर आपको उदयपुर के समृद्ध इतिहास के बारे में भी जानकारी होगी।
उदयपुर स्थित खुबसूरत पर्यटक स्थल - Best Tourist Places in Udaipur
1. सिटी पैलेस - City Palace Udaipur In Hindi
उदयपुर के मध्य में पहाड़ी के ऊपर बना सिटी पैलेस उदयपुर का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है इसको हार्ट ऑफ़ उदयपुर भी कहे तो गलत नहीं होगा यह उदयपुर नहीं बल्कि राजस्थान के सबसे बड़े महलों में से एक है महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने 1559 ई में इसकी नींव रखी थी
सभी पर्यटक बड़ी पोल से सिटी पैलेस में प्रवेश करते है और यहाँ से आगे चलने पर आता है त्रिपोलिया गेट और त्रिपोलिया गेट से आगे चलने पर जो स्थान आता है वहाँ राजाओं को सोना चाँदी से वजन के बराबर तौला जाता था और फिर उस सोना चाँदी को आम जनता में बाँट दिया जाता था हाथियों का युद्ध त्रिपोलिया गेट के सामने ही कराया जाता था और जिस स्थान से राजा हाथियों का युद्ध देखते थे उसे अगद कहा जाता था अगर आप उदयपुर घूमने जाते है तो सिटी पैलेस को अपने प्लान में जरूर शामिल करे।
City Palace Udaipur Timing and Entry Fees :-
सिटी पैलेस देखने का समय :- सुबह 9:30 AM से शाम 5:30 PM
प्रवेश शुल्क :- For Adults - Rs 250/- and for children below 18 - Rs 100/-
2. विंटेज कार संग्रहालय - Vintage Car Museum Udiapur In Hindi
सिटी पैलेस के साथ में स्थित विंटेज कार संग्रहालय उदयपुर का एक और शानदार पर्यटक स्थल यहाँ पर उदयपुर के महाराणाओं की पुरानी लक्ज़री कारों को रखा गया है अगर आप ऑटोमोबाइल और कारों के शौकीन है तो यह जगह आपको जरूर देखनी चाहिए यहाँ आप शाही कार ,जीप ,ट्रक और घोड़े द्वारा खींची जाने वाले कोच आदि देख सकते है
इस म्यूजियम में करीब दो दर्ज़न कारों को पर्यटकों के देखने के लिए रखा गया है जैसे 1934 की रॉल्स रॉयल और 1939 की काडिलेक आदि जिनके सामने आप अपना फोटो भी निकाल सकते है अगर आप विंटेज कार चलाने के शौकीन है तो आप परमिशन लेकर ऐसा कर सकते है
Vintage Car Museum Udaipur Timing and Entry Fees :-
देखने का समय :- सुबह 9:30 AM से शाम 5:30 PM
प्रवेश शुल्क :- Rs-200/-
3. सज्जनगढ़ पैलेस - Sajjangarh Palace in Udiapur
सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर का एक और पर्यटक आकर्षण है जो की उदयपुर के बांसड़ारा पर्वत की चोटी पर सफेद संगमरमर से बना शाही महल है जिसका निर्माण उदयपुर के महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था
Sajjansingh Palace |
Mansoon Palace Udaipur Timing and Entry Fees :-
देखने का समय :- सुबह 8:00 AM से शाम 6:00 PM और मंगलवार को बंद रहता है
प्रवेश शुल्क :- भारतीय पर्यटक - Rs-10/- विदेशी पर्यटक - Rs-80/-
4. लेक पैलेस - Lake Palace Udaipur In Hindi
झीलों की नगरी उदयपुर की पिछोला झील के जग निवास द्वीप पर बना लेक पैलेस उगते हुए सूरज की पूजा करने के लिए बनाया गया था जिसको पहले जग निवास के नाम से जाना जाता था इसका निर्माण ग्रीष्मकालीन आवास के लिए करवाया गया था अब इसको एक पांच स्टार होटल में तबदील कर दिया गया है जोकि भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे रोमांटिक होटलों में शुमार है
Lake Palace Udaipur |
5. पिछोला झील - Pichola Lake Udaipur in Hindi
झीलों की नगरी उदयपुर में वैसे तो बहुत सारी झीले है पिछोला झील उदयपुर की सबसे आकर्षक झील है यह मीठे पानी की कृत्रिम झील है जोकि उदयपुर के मध्य में स्थित है 14वी शताब्दी में राणा लखा के काल में पीछू चिड़िमार बंजारे ने करवाया था और बाद में उदयपुर की खोज के बाद महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस झील का विस्तार करवाया
Pichola Lake Udaipur |
- जग निवास -जिस पर होटल लेक पैलेस बना हुआ है
- जग मंदिर - जिस पर जग महल बना हुआ है
- मोहन मंदिर - जहा बैठ कर राजा गणगौर उत्सव को देखते थे
- अरसी विलास - यहाँ बने महल को पहले गोला बारूद गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था
6. बागोर की हवेली - Bagore Ki Haveli Udaipur In Hindi
पिछोला झील के गंगोरी घाट के तट पर स्थित बागोर की हवेली को 18वी शताब्दी में बनवाया था हवेली में आप शाही महिलाओं के निजी कमरे ,स्नान कक्ष ,मनोरंजन कक्ष ,पूजा कक्ष आदि देख सकते है यह हवेली शाही परिवार की जीवन शैली के बारे में जानने की सही जगह है
इस हवेली में 134 कमरे , बालकनी ,आँगन है लाइट की रोशनी में यह हवेली बहुत अदभुत दिखाई देती है हवेली में आप म्यूजियम और डांस शो का भी आनंद ले सकते है
7. फ़तेह सागर झील - Fateh Sagar Lake Udaipur In Hindi
उदयपुर की झीलों में दूसरी सबसे बड़ी झील फ़तेह सागर झील पिछोला झील के साथ जुड़ीं हुई है नीले पानी की यह मानव निर्मित झील यहाँ आए लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है इस झील में आप नाव की सवारी ,मोटर बोट ,स्पीड बोट आदि का आनंद ले सकते है
यह झील तीन द्वीपों में विभाजित है सबसे बड़ा द्वीप नेहरू पार्क कहलाता है यहाँ बच्चों के लिए एक छोटा चिड़ियाघर बना हुआ है और एक नाव के आकार का रेस्टोरेंट भी बना हुआ है दूसरे द्वीप पर स्थित पार्क में लगे वाटर-जेट फुव्हारे बहुत ही मनमोहक लगते है और तीसरे द्वीप पर स्थित है उदयपुर सौर वेधशाला
उदयपुर कब जाए :- Best Time To Visit In Udaipur
झीलों की नगरी उदयपुर बहुत ही खुबसूरत पर्यटक स्थल है उदयपुर जाने का सही समय नवंबर से मार्च के बीच का समय है
उदयपुर कैसे पहुंचे :- How To Reach Udaipur In Hindi
उदयपुर दिल्ली से लगभग 665 किलोमीटर की दुरी पर है अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो दिल्ली से वॉल्वो बस मिल जाती है या अपनी कार से जा सकते हो और उदयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उदयपुर रेलवे स्टेशन है और अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो दिल्ली से उदयपुर एयरपोर्ट की सीधी फ्लाइट मिलती है
यह भी जाने :-
Please do not enter any spam link in the comment box.