Mount Abu Best Places In Hindi
भारत में अनेको हिल स्टेशन है लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में स्थित एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के बारे में माउंट आबू अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी पर है सालभर यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना होता है इस लिए माउंट आबू देश विदेश से आए पर्यटकों के लिए पहली पसंद रहता है जिसे जैनियों का तीर्थस्थल भी कहा जाता है प्राचीन काल से ही यहाँ साधु संतो का निवास रहा है माना जाता है की इस पवित्र पर्वत पर सभी देवी देवता भ्रमण करते है तो आइए जानते है माउंट आबू स्थित कुछ खुबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में
माउंट आबू स्थित 7 खुबसूरत पर्यटक स्थल
1.नक्की झील - Nikki Lake Mount Abu History In Hindi
राजस्थान की सबसे ऊंची मानव निर्मित झील जो माउंट आबू के बिल्कुल मध्य में स्थित है जिसे नक्की झील के नाम से जाना जाता है यह एक मीठे पानी की झील है मान्यता है की एक हिन्दू देवता ने अपने नाखूनों से खोद कर इसका निर्माण किया था इस लिए इसे नक्की के नाम से जाना जाता है
Nikki Lake Mount Abu |
2. अचलगढ़ किला-Achalgarh Fort Mount Abu
माउंट आबू से लगभग 11 किलोमीटर की दुरी पर पहाड़ी की चोटी पर स्थित अचलगढ़ किला परमार शासकों द्वारा बनवाया गया है बाद में 1452 ई में महाराणा कुम्भा ने इस किले का निर्माण करवाया गुजरात के आक्रमण से मेवाड़ को सुरक्षित रखने के लिए इस किले का निर्माण करवाया था किले के अन्दर राजप्रसाद ,ओखा रानी का महल ,अनाज के कोठे ,सावन भादो की झील आदि मौजूद है
3. अचलेश्वर महादेव मन्दिर -Achaleswar Mahadev Temple
अचलगढ़ किले के बाहर स्थित अचलेश्वर महादेव मन्दिर माउंट आबू आए पर्यटकों का लोकप्रिय स्थल है इस मन्दिर में शिव जी के अंगूठे की पूजा की जाती है मन्दिर में 5 धातुओं से बनी नंदी की विशाल प्रतिमा भी है यह मन्दिर मंदाकिनी झील से घिरा हुआ है पत्थर से बनी तीन भैंस की प्रतिमाएं यहाँ का एक और आकर्षण है यह दुनिया का एकमात्र मन्दिर है जहा भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है आज भी यहाँ भगवान शिव के पैरों के निशान है पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है की इसी अंगूठे ने पुरे माउंट आबू पहाड़ को थामे रखा है जिस दिन ये अंगूठे का निशान गायब हो जाएगा उस दिन माउंट आबू का पहाड़ खत्म हो जाएगा इसे अर्धकाशी के नाम से भी जाना जाता है
4. दिलवाड़ा जैन मन्दिर-Dilwara Jain Temple Mount Abu In Hindi
माउंट आबू को जैनियों का तीर्थस्थल भी कहा जाता है यहाँ स्थित दिलवाड़ा मन्दिर 5 मन्दिरों का समूह है जिनका निर्माण 11वी और 13वी शताब्दी के बीच हुआ था मुग़लों के आक्रमण से बचने के लिए बाहर से ये मन्दिर बिल्कुल साधारण दिखते है लेकिन अन्दर से बहुत ही बेजोड़ वास्तु शैली का प्रदर्शन करते है मन्दिर स्थित 48 स्तम्बों में नृत्यागनाओ की आकृति बनी हुई है
इनमें सबसे पुराना मन्दिर विमलवसाहि मंदिर है जिसका निर्माण 1031 ई में किया गया था जो की जैन तीर्थकर आदिनाथ को समर्पित है लूना वसीह मंदिर भगवान नेमीनाथ को समर्पित है जिसका निर्माण 1230 ई में किया गया था और तीसरा मंदिर है पित्तलहार मंदिर चौथे नंबर पर है भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित पार्श्वनाथ मंदिर जोकि जैन धर्म के 23वे तीर्थकर थे जिसका निर्माण 1458-59 ई में किया गया था और पांचवे नंबर पर है श्री महावीर स्वामी मंदिर जोकि जैन धर्म के 24वे तीर्थकर थे इस मंदिर का निर्माण 1582 ई में किया गया था
दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू से लगभग 2.5 किलोमीटर की दुरी पर है यह स्थान शांति और पीस के लिए बहुत ही सही जगह है
5. गुरु शिखर - Guru Shikhar Mount Abu
माउंट आबू से लगभग 16 किलोमीटर की दुरी पर अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित गुरु शिखर बहुत ही खुबसूरत पर्यटक स्थल है इस चोटी से माउंट आबू का दृश्य बहुत ही खुबसूरत दिखाई देता है चोटी पर स्थित मंदिर भगवान विष्णु के दत्तात्रेय अवतार को समर्पित है यहाँ स्थित पीतल की घंटी माउंट आबू को देख रहे संतरी का अहसास कराती है इस मंदिर की शांति दिल को छू लेती है मंदिर तक जाने के लिए आप को कुछ सीढ़ियाँ चढ़ कर जाना होगा यह एक गुफा मंदिर है जहा भगवान विष्णु की पूजा होती है
6. टॉड रॉक -Toad Rock Mount Abu
माउंट आबू का एक और आकर्षण टॉड रॉक नक्की झील के पास स्थित है जहा आपको 250 सीढ़ियाँ चढ़ कर जाना पड़ेगा जिसका रास्ता नक्की झील के पास से जाता है यह एक चटान है जिसकी आकृति मेंढक से मिलती है इसलिए इस जगह का नाम टॉड रॉक पड़ा अगर आप ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीन है तो ये जगह आपके लिए काफी आकर्षक हो सकती है यहाँ से आप माउंट आबू का शानदार दृश्य देख सकते है
Toad Rock Mount Abu |
7. गोमुख मंदिर - Gaumukh Mandir
माउंट आबू शहर से एक किलोमीटर की दुरी पर आपको 700 सीढ़ियाँ चढ़कर जाना पड़ेगा यह मंदिर भगवान शिवजी को समर्पित है इस मंदिर में बनी गाय की प्रतिमा के मुख से हमेशा प्राकृतिक तरीके से पानी आता रहता है इसी कारण इस मंदिर को गोमुख मंदिर कहा जाता है लेकिन आजतक कोई ये पता नहीं लगा पाया है की ये पानी आता कहा से है यहाँ बनी विशाल सांप और संगमरमर से बनी नंदी की प्रतिमा भी यहाँ आए लोगों को बहुत आकर्षित करती है
इस पोस्ट में हमने माउंट आबू स्थित सात जगहों के बारे में जाना है लेकिन इन जगहों से अलग कुछ और जगह भी है जो आप यहाँ देख सकते है जैसे
- अर्बुदा देवी मंदिर -Arbuda Devi Temple Mount Abu
- सनसेट पॉइंट- Sunset Point Mount Abu
- हनीमून पॉइंट-Honeymoon point Mount Abu
- माउंट आबू वन्यजीव अभयारण
- रघुनाथ मंदिर-Raghunath Mandir Mount Abu
- ब्रह्म कुमारी आश्रम - Bharma Kumaris Ashram Mount Abu
- यूनिवर्सल पीस हॉल-Universal Peace Hall Mount Abu
- ट्रेवोर्स टैंक -Trevor's Tank Mount Abu
- चम्पा गुफा - Champa Cave Mount Abu
देखिए हर इंसान अपनी सुविधा के अनुसार घूमने जाता है लेकिन अगर हम माउंट आबू घूमने जाने की बात करे तो यहाँ सालभर पर्यटक घूमने आते है लेकिन सितंबर से मार्च के बीच यहाँ सबसे ज्यादा पर्यटक आते है और अप्रैल से जुलाई गर्मियों में भी यहाँ का मौसम बहुत सुहावना होता है क्योंकि इस समय यहाँ का तापमान 23 -30 डिग्री के बीच रहता है
माउंट आबू कैसे पहुंचे - How To Reach Mount Reach
दिल्ली से माउंट आबू लगभग 750 किलोमीटर की दुरी पर है माउंट आबू के सबसे नजदीकी हवाई अड़ा उदयपुर है और उदयपुर से माउंट आबू 165 किलोमीटर की दुरी है अगर आप रेल से जाना चाहते है तो आबू रोड रेलवे स्टेशन माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है और अगर आप बाय रोड जाना चाहते है तो वो भी एक विकलप है
यह भी जाने :-
Best Places To Visit In Nainital
10 Best Places To Visit In Shimla
Please do not enter any spam link in the comment box.