Best Places To Visit In Mussoorie
भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है दिल्ली के नजदीक होने के कारण सालभर यहाँ पर्यटकों का जमावड़ा रहता है बहुत से लोग कही भी घुमने तो चले जाते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की वहाँ क्या-क्या जगह है जिन्हें वो देख सकते है इस पोस्ट में हम आपको मसूरी स्थित कुछ खुबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे ताकि आप मसूरी स्थित इन पर जाकर अपने मसूरी ट्रिप का भरपूर आनंद ले सके तो आइये जानते है उन जगहों के बारे में।
मसूरी स्थित पर्यटक स्थल :-Best Places To Visit In Mussoorie
1. कम्पटी फॉल - Kempty Fall Mussoorie In Hindi
केम्पटी झरना मसूरी के प्रमुख पर्यटक स्थलों में सबसे लोकप्रिय है क्योकि मसूरी आए ज्यादातर पर्यटक केम्पटी झरना देखने जरूर जाते है केम्पटी झरना मसूरी से 14 किलोमीटर आगे यमुनोत्री रोड पर स्थित है मसूरी घाटी में बहने वाले पांच झरनों में यह सबसे बड़ा झरना है क्योंकि इसका पानी 45 फ़ीट की उंचाई से गिरता है गिरते वक्त पानी जब पांच अलग झरने विकसित करता है तो नजारा देखने लायक होता है
Kempty Fall Mussoorie |
2. गन हिल-Gun Hill Mussoorie in Hindi
मसूरी का एक और ऐतिहासिक पर्यटक गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है यहाँ आप रोपवे से भी जा सकते है जो 400 मीटर लम्बा है या फिर 20-25 मिनट में पैदल ट्रैक की मदत से भी पहुँच सकते है
पहाड़ी के ऊपर रखी तोप को आजादी से पहले दोपहर में एक बार चलाया जाता था ताकि लोग अपनी घड़ियों में समय सही कर ले इस चोटी से मसूरी का बहुत ही मनमोहक दृश्य देख सकते है यहाँ पर शानदार फोटोग्राफी व्यू बनते है।
3. लाल टिब्बा-Lal Tibba Mussoorie
मसूरी की सबसे ऊंची चोटी लाल टिब्बा मसूरी से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसको डिपो हिल के नाम से भी जाना जाता है यह मसूरी का सबसे पुराना आबादी क्षेत्र भी है इसके अलावा भारतीय सेना का बेस कैम्प भी यहाँ मौजूद है
View From Lal Tibba |
4. मसूरी झील - Mussoorie Lake In Hindi
देहरादून से मसूरी रोड पर मसूरी से 7 किलोमीटर पहले स्थित मसूरी झील यहाँ आए पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है मसूरी आते वक्त आप यहाँ रुक कर सफर की थकान दूर सकते है और झील में नौका विहार भी कर सकते है यहाँ से आप दून-घाटी और आसपास के गांव का खुबसूरत नजारा भी देख सकते हो।
5. मॉल रोड - Mall Road Mussoorie in Hindi
1827 में कैप्टन यंग ने मसूरी की खोज की थी यहाँ पाए जाने वाले मसूर के पौधे के कारण इसका नाम मसूरी पड़ा यहाँ स्थित मॉल रोड मसूरी आए सभी पर्यटकों को खासा अपनी और आकर्षित करता है यहाँ के ज्यादातर होटल मॉल रोड के आसपास स्थित है मॉल रोड पर हर तरह के सामान की दुकान आपको मिल जाएगी शाम को मॉल रोड घुमने का अपना अलग ही मजा है।
6. कम्पनी गार्डन - Company Garden Mussoorie Picnic spot In Hindi
मसूरी से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मसूरी का सबसे पुराना गार्डन है अब इसका नाम बदल कर निरस्पल गार्डन कर दिया गया है यहाँ आप हरियाली और अनेको तरह के फूलों के पौधों को देख सकते हो अगर आप फैमिली के साथ है तो बच्चों के लिए यहाँ बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी मौजूद है
Company Garden Mussoorie |
7. कैमल्स बैंक रोड - Camals Back Road Mussoorie
कैमल्स बैंक रोड एक लम्बी सड़क है जो लाइब्रेरी पॉइंट्स से शुरू होकर कुलरी बाजार तक जाती है यह रोड बिल्कुल ऊंट के आकार जैसा दिखता है इसलिए इसको कैमल्स बैंक रोड के नाम से जाना जाता है लोग यहाँ सुबह शाम टहलने आते है।
मसूरी कब जाए :- Best Time To Visit In Mussoorie
पहाड़ों की रानी कहा जाने वाला मसूरी बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है दिल्ली के काफी नजदीक होने के कारण पर्यटक यहाँ सालभर छुट्टिया मनाने आते रहते है हनीमून मनाने के लिए यह भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है लेकिन नवंबर से जनवरी के बीच आप यहाँ स्नोफॉल का आनंद ले सकते है।
मसूरी कैसे पहुंचे :- How To Reach Mussoorie In Hindi
मसूरी दिल्ली से लगभग 285 किलोमीटर की दुरी पर है अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो दिल्ली से वॉल्वो बस मिल जाती है जो आपको देहरादून तक छोड़ देगी वहाँ से आप मसूरी के लिए बस या टैक्सी ले सकते है या अपनी कार से जा सकते हो और मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है जोकि मसूरी से 36 किलोमीटर की दुरी पर है और अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो दिल्ली से The Jolly Grant airport at Dehradun की सीधी फ्लाइट मिलती है जो मसूरी से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर है।
यह भी देखें :-
Please do not enter any spam link in the comment box.