Top Tourist Places to Visit in Manali
भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है जोकि व्यास नदी के किनारे कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर पर बसा है मनाली को देवताओं की घाटी के रूप में जाना जाता है पुरानी कहानियों के अनुसार जब जल प्रलय से दुनिया तबाह हो गई थी ऋषि मनु दोबारा मनुष्य जाती को निर्मित करने के लिए यही पर उतरे थे ऋषि मनु का प्राचीन मंदिर आज भी पुराने मनाली में स्थित है अगर आप मनाली घूमने का प्रोग्राम बना रहे है तो आपको मनाली स्थित इन दस खुबसूरत जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
मनाली स्थित 10 खुबसूरत जगह :-Top 10 Places to Visit in Manali in Hindi
1. हिडिम्बा देवी मंदिर - Hadimba Temple Manali
मनाली की सबसे लोकप्रिय जगहों में एक हिडिम्बा मंदिर मनाली से कुछ ही दुरी पर जंगल में एक पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है 500 साल पुराने इस प्राचीन गुफा मंदिर को मनाली आए लगभग सभी पर्यटक जरूर देखने आते है
यह मंदिर महाभारत काल के पांडव पुत्र भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित है आपको बता दे महाभारत के समय जब पांडव बनवास पर थे तो उनका सामना यहाँ राज कर रहे हिडिम्बा और उनके भाई हिडिम्ब से हुआ जिसकी यातनाओं से यहाँ के ग्रामीण बहुत परेशान थे हिडिम्बा ने कसम खाई थी की जो उसके भाई को युद्ध में हरा देगा वह उसी मनुष्य से शादी करेगी और जब भीम ने हिडिम्ब को युद्ध में हरा दिया तो भीम और हिडिम्बा की शादी हुई
Hidimba Temple Manali |
यह मंदिर सामान्य मंदिरो से काफी अलग है क्योकि इसका निर्माण पैगोडा शैली में कराया गया है यह मंदिर चार मंजिला है जिसकी नीचे की तीन मंजिल देवदार की लकड़ी से बनी है और सबसे ऊपर वाली मंजिल का निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है इस मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है क्योकि यहाँ स्थित विशाल पत्थर पर देवी के पद चिन्हों को ही देवी का विग्रह रूप मानकर पूजा जाता है इस मंदिर से लगभग 80 मीटर की दुरी पर घटोत्कच मंदिर भी है बर्फ़बारी के दौरान मंदिर और आसपास का नजारा यहाँ आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है
2. सोलांग घाटी - Solang Valley Manali
सोलांग घाटी मनाली ही नहीं बल्कि पुरे हिमाचल प्रदेश का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है यह मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ स्थित सोलंग गांव के नाम पर ही इसका नाम रखा गया था यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़ और ग्लेशियर बहुत लोकप्रिय है 2011 में यहाँ कमर्शियल स्कीइंग ग्राउंड की स्थापना की थी
Solang Valley Manali |
3. जोगिनी झरना - Jogini Waterfall Manali in Hindi
मनाली से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर जोगिनी वॉटरफॉल मनाली का एक और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो की मनाली के प्रसिद्ध वशिष्ठ मंदिर से 4 किलोमीटर की ट्रैकिंग करके यहाँ पंहुचा जाता है यह हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा लेकिन बहुत ही खुबसूरत ट्रैक है 150 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी यहाँ आए सैलानियों को बहुत आकर्षित करता है
Jogini Waterfall Manali |
4. अटल टनल - Atul Tunnel Rohtang Manali
मनाली से 29 किलोमीटर की दुरी पर स्थित अटल टनल दुनिया की सबसे लम्बी हाईवे सुरंग है क्योंकि यह समुंद्र तल से 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर बनी हुई है इसकी लम्बाई 9 किलोमीटर है हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच बनी यह टनल आधुनिक इंजीनियरिंग का जीता जागता नमूना है
इससे मनाली और लेह की दुरी 46 किलोमीटर तक कम हो गई है इस टनल की वजह से अब लाहौल स्पीति सालभर मनाली से जुडी रहेगी जबकि पहले भारी बर्फ़बारी के कारण यह घाटी के शेष हिस्से से 6 महीनों तक कटी रहती थी इस टनल को पार करके आप सीसू गांव जो की एक पर्यटक स्थल है जहा आप हेलीकाप्टर राइड और घुड़सवारी का आनंद ले सकते है टनल के अन्दर अग्नि शमन ,लाइटिंग और CCTV और टेलीफ़ोन की सुविधा भी है और टनल के अंदर हर एक किलोमीटर पर वायु गुणवता प्रणाली लगी हुई है इस लिए आपको इस आधुनिक टनल को देखने एक बार जरूर जाना चाहिए
5. अंजनी महादेव मंदिर - Anjani Mahadev Temple Manali
मनाली की सोलांग घाटी में स्थित इस प्राचीन मंदिर तक जाने के लिए 3 किलोमीटर का ट्रैक है जिससे आप 1 से 2 घंटे में मंदिर तक पहुंच सकते है और भगवान शिवजी के दर्शन कर सकते है क्या आप जानते है यहाँ स्थित शिवलिंग पर हमेशा प्राकृतिक रूप से वॉटरफॉल से पानी गिरता रहता है
Anjani Mahadev Temple Manali |
इस शिवलिंग को केवल शर्दियों में देखा जाता है जब घाटी में बर्फ़बारी शुरू होती है उसके बाद दिसंबर माह से यह शिवलिंग बनाना शुरू होता है और जनवरी तक यह 30-40 फ़ीट ऊंचा हो जाता है कहा जाता है की अमरनाथ के बाद यह धरती का दूसरा बर्फ का शिवलिंग है
6. सेथन गांव - Sethan Village Manali
मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी और 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर बर्फ की मोटी परत और जंगल के बीच बसा यह गांव इग्लू हाउस(बर्फ के घर) के नाम से भी जाना जाता है पर्यटक यहाँ बने इग्लू हाउस में अपनी छुट्टियां बिताते है जोकि एक अलग ही अनुभव होता है इसलिए जब भी आप मनाली घूमने जाए तो सेथन गांव जरूर जाए।
7. मनु मंदिर - Manu Temple Manali
क्या आप जानते है पृथ्वी पर मानव जाति का निर्माण ऋषि मनु ने किया था पुराने मनाली से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह मंदिर भगवान मनु का धरती पर इकलौता मंदिर है ब्यास नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में आपको बेहद शांति और सुकून का अहसास होगा
Manu Temple Manali |
8. मॉल रोड - Mall Road Manali
जैसा की आप जानते है की हर हिल स्टेशन पर एक मॉल रोड होता है इसी प्रकार मनाली का मॉल रोड शहर के बिल्कुल मध्य में स्थित है यहाँ आप मनाली के अनेक व्यंजन का आनन्द ले सकते है और शॉपिंग भी कर सकते है यहाँ पर ऊनी कपड़े ,शाल और कुल्लू कैप काफी लोकप्रिय है।
9. कोठी गांव - Kothi Village Manali
मनाली का एक और खुबसूरत पर्यटक स्थल कोठी गांव जो मनाली लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर लेह रोड पर स्थित है यह गांव इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग होती रहती है यहाँ से आप बर्फ से ढके पहाड़ और ब्यास नदी के बहुत ही मनमोहक रूप के दर्शन कर सकते है
कैंपिंग प्रेमियों के लिए यह गांव मनाली का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्थान है कोठी गांव के आसपास आपको अनेक होटल ,गेस्ट हाउस या होम स्टे मिल जाएंगे यहाँ आने का सही समय अक्टूबर से जून के बीच का है।
10. नग्गर कैसल - Naggar Castle Manali
ब्यास नदी के किनारे स्थित 550 साल पुराना प्राचीन किला नग्गर कैसल मनाली से लगभग 21 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इसमें एक मंदिर और खुबसूरत आर्ट गैलरी भी है अब इसको एक हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया है
इस किले को लकड़ी और पत्थर से बहुत ही खुबसूरत बनाया गया है कुल्लू के राजा सिद्ध सिंह ने इसका निर्माण करवाया था तब यह शाही परिवार का निवास स्थान होता था नग्गर की बस्ती यहाँ आए पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है क्योंकि यह एक प्राचीन बस्ती की तरह दिखती है पर्यटक यहाँ हर मौसम में आना पसंद करते है सर्दियों में पूरा नग्गर सफेद चादर से ढक जाता है यहाँ फिल्मों की शूटिंग भी होती है जैसे जब वी मेट फिल्म का गाना ये इश्क़ हाय यही पर फ़िल्माया गया है।
मनाली कब जाए :- Best Time To Visit In Manali
माइटी हिमालय की गोद में स्थित मनाली बहुत खुबसूरत हिल स्टेशन है पर्यटक यहाँ सालभर छुट्टिया मनाने आते रहते है लेकिन अक्तूबर से जून के बीच का समय यहाँ आने का सबसे सही समय है इस बीच आप यहाँ स्नोफॉल और वनस्पति दोनों का आनंद ले सकते है।
मनाली कैसे पहुंचे :- How To Reach Manali
मनाली दिल्ली से लगभग 530 किलोमीटर की दुरी पर है अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो दिल्ली से वॉल्वो बस मिल जाती है या अपनी कार से जा सकते हो और मनाली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जोकि मनाली से 47 किलोमीटर की दुरी पर है और अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो दिल्ली से कुल्लू मनाली एयरपोर्ट की फ्लाइट मिलती है जो मनाली से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर है।
यह भी देखें :-
Please do not enter any spam link in the comment box.