Top 5 places to visit in India
भारत एक ऐसा देश जिसमें अनेक धर्मों के लोग बड़े प्यार से मिलजूल कर रहते है यहाँ कहा जाता है की कोस-कोस पर पानी बदले और दो कोस पर वाणी यही कारण है की भारत का हर प्रदेश अपनी किसी ना किसी खासियत से लोगों को अपनी और आकर्षित करता है आज हम आपको भारत में स्थित ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बताएंगे जिनको देख कर आप धरती पर स्वर्ग का अनुभव कर सकते है अगर भारत में रहते हुए आप ने इन जगहों को नहीं देखा तो मान लिजिए आपने कुछ नहीं देखा तो आइए जानते है उन पांच खुबसूरत जगहों के बारे में।
5. रण ऑफ़ कच्छ - Rann Of Kutch Gujarat
गुजरात के कच्छ जिले में स्थित रन ऑफ़ कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा सफेद रेत का रेगिस्तान है यह लगभग 23000 वर्ग किलोमीटर हुआ है यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है क्या आप जानते है भारत की 75% नमक की आपूर्ति यही से होती है सिकन्दर के समय में यह एक नौगम्य झील थी
rann of kutch |
पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए यहाँ हर साल नवम्बर से फरवरी महीने के बीच में रण उत्सव मनाया जाता है जहाँ आप सफेद रेगिस्तान में यहाँ के कल्चरल प्रोग्राम का आनंद उठा सकते है इस दौरान यहाँ हर रोज़ हजारों की संख्या में पर्यटक रण उत्सव में हिस्सा लेने आते है
4.अगत्ती आइलैंड-Agatti Island Lakshadweep
लक्षद्धीप चारों तरफ समंदर से घिरा एक बहूत ही खुबसूरत द्वीप समुह है लक्षद्धीप अपने अनेक बीचों के लिए जाना जाता है इन्हीं बीचों में स्थित है अगत्ती आइलैंड यह लगभग 7.8 किलोमीटर लम्बा आइलैंड है जो कोच्चि से लगभग 450 किलोमीटर की दूरी पर है
यहाँ आकर आप को ऐसा अहसास होगा की आप किसी दूसरी दूनिया में आ गए है इस स्वर्ग जैसी जगह पर आप प्रकर्ति को बड़ी नजदीक से देख सकते है यहाँ का सफेद रेत और रंगबिरंगी मछलियाँ इस द्वीप की पहचान है यहाँ आप साइकिल की सवारी के साथ यहाँ के लोकल निवासियों की दिनचर्या को भी जान सकते है यहाँ का प्यूमाइस पत्थर पैरों की एड़ियों को साफ़ करने के काम आता है
agatti island |
agatti island airport |
अगत्ती आइलैंड की खूबसूरती को शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता इसलिए आप वाकई में घूमने फिरने के शौकीन है तो आप को अगत्ती आइलैंड जरूर जाना चाहिए।
3.बैकवाटर-Backwater Kerala
भारत के दक्षिण में स्थित केरल बहुत ही खुबसूरत राज्य है केरल को भगवान का देश भी कहा जाता है वैसे तो केरल में बहुत सारे पर्यटक स्थल है लेकिन केरल में अरब सागर से कुछ दुरी पर स्थित बैकवाटर्स के इलाके दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है इन इलाकों की खुबसुरती के कारण हर साल देश दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ घूमने आते है क्योंकि यहाँ कृत्रिम और प्राकृतिक नहरों द्वारा जुड़ी हुई पांच बड़ी झीलें है जिनमें 38 नदियाँ पिछे से जल लाती है।
केरल बैकवाटर्स इलाकों में लगभग 100 किलोमीटर तक जलमार्ग है जहाँ किनारों पर अनेको गांव और शहर बसे हुए है जहाँ से पर्यटक बैकवाटर इलाकों का आनंद लेने आते है जहाँ का मुख्य आकर्षण हाउसबोट भी है जिसमें सवार होकर पर्यटक बैकवाटर इलाकों की खुबसुरती का आनंद लेते है।
2. चंद्रताल झील-History of Chandratal lake in Hindi
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की सीमा पर चंद्रताल झील हिमालय पर लगभग 4300 मीटर की ऊचाई पर स्थित है इस झील की प्राकृतिक सुंदरता देश विदेश से आए पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है आप यहाँ जून से सितम्बर के बीच में ही जा सकते है क्योंकि बाकी समय यह अति दुर्गम स्थानों में से एक है
इस झील का आकार अर्ध चन्द्रमा जैसा है इसलिए इसका नाम चंद्रताल पड़ा सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह है कि इस झील में पानी के आने का कोई स्त्रोत नहीं दिखाई देता इसका यह अर्थ निकाला जा सकता है की पानी का स्त्रोत झील में जमीन के नीचे से ही है झील के बीचों बीच एक टापू भी है
इस झील का पानी शीशे की तरह चमकता है क्योंकि यह एक साफ पानी की झील है माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान इंद्र के रथ ने युधिष्ठिर को उठाया था चेनाब नदी का उद्गम स्थान चंद्रताल झील ही है।
1. कश्मीर-Kashmir
भारत की चोटी पर स्थित कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है यही कारण है की देश दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ घूमने आते कुदरत ने कश्मीर पर कुछ अलग ही मेहर बख्शी है क्योंकि यहाँ का मौसम पूरे सालभर एक अलग ही रूप में नजर आता है
गर्मियो में यहाँ हर तरफ आप को हरियाली और सुन्दर वनस्पती दिखाई देगी और सर्दियों में कश्मीर पूरी तरह बर्फ की चादर ओढे देखेगा और सेबों का मौसम आते ही लाल सेब बाग़ों में झूलते नजर आएंगे
यह भी जानें :-
Please do not enter any spam link in the comment box.