Best Places To Visit In Mathura -श्री कृष्ण मथुरा नगरी के दर्शनीय स्थल और घूमने की जानकारी
अगस्त 30, 20215 minute read
0
Best Tourist Places To Visit In Mathura
भारत के उतर प्रदेश में स्थित मथुरा एक धार्मिक स्थल है जहाँ साल भर देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि है श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे भक्त सालभर यहाँ अपनी आस्था के साथ भगवान के दर्शन करने आते है होली और जन्माष्टमी पर मथुरा का नजारा देखते ही बनता है यहाँ के विश्व विख्यात मंदिर और घाट यहाँ आए पर्यटकों को खासा आकर्षित करते है मथुरा का पेड़ा देश ही नहीं विदेश में बहुत प्रसिद्ध है जब भी आप मथुरा जाए तो वहाँ का पेड़ा खाना ना भूले
मथुरा में देखने और घूमने के मुख्य आकर्षक-Best Tourist Attraction In Mathura In Hindi
1. कृष्ण जन्म भूमि मंदिर-Shree Krishna Janmabhoomi Mandir Mathura in Hindi
मथुरा का मुख्य आकर्षक कृष्ण जन्म भूमि मंदिर है जब भी आप मथुरा जाए तो सबसे पहले आपको यहाँ जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने चाहिए कंश के जिस कारागार में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था उसी कारागार के बाहर यह भव्य मंदिर बना हुआ है कहाँ जाता है कि इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की 4 मीटर ऊचीं सोने की भव्य मूर्ति बनी हुई थी जिसको मोहम्मद जगनबी यहाँ से चुरा कर ले गया था
2. द्वारिकाधीश मंदिर-Dwarkadhish Temple Mathura in Hindi श्री कृष्ण को अक्सर द्वारिकाधीश के नाम से भी जाना जाता है यहाँ भगवान श्री कृष्ण की सिंगासन पर बहुत ही विशाल मूर्ति है यहाँ उनको द्वारिका के राजा के रूप में दिखाया गया है इस मंदिर में आपको श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित करने वाली कला और चित्रकारी देखने को मिल जाएगी इस मंदिर में और भी देवी देवताओं की सुंदर सुंदर मूर्तिया है इस मंदिर में होली और दिवाली पर बहुत भीड़ हो जाती है सावन माह के अन्त में होने वाला झूला उत्सव बहुत ही फेमस है
3. गोवर्धन पर्वत-Govardhan Parvat In Hindi मथुरा से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोवर्धन पर्वत यहाँ आए पर्यटकों की आस्था का प्रतिक है ये वही गोवर्धन पर्वत है जिसको भगवान श्री कृष्ण ने अपनी एक उँगली पर उठा दिया था गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगभग 21 किलोमीटर की है जिसको भक्त नंगे पांव पूरी करते है कुछ लोग इस परिक्रमा को दो भागों में पूरी करते है ऐसा माना जाता है कि इस परिक्रमा को पूरी करने से सभी मनोकामना पूरी होती है 4. कंस किला-Kans Qila Mathura यमुना नदी के किनारे स्थित कंस किले का निर्माण जयपुर के महाराज मानसिंह ने करवाया था यह किला हिंदू और मुगल वास्तुकला का नमूना है किले की देख रेख ना होने की वजह से ये किला आज तक काफी जर्जर हालत में पहुँच गया है 5. कुसुम सरोवर-Kusum Sarovar Mathura In Hindi कुसुम सरोवर मथुरा का एक और मुख्य आकर्षक है स्थानीय लोगों का कहना है की राधा श्री कृष्ण से मिलने इसी सरोवर पर आती थी इसीलिए राधा के नाम पर ही इस सरोवर का नाम कुसुम सरोवर पड़ा 60 फीट गहरे और 450 फीट लंबे इस सरोवर का जल बिल्कुल शांत रहता है बहुत लोग यहाँ स्नान भी करते हैं शाम को होने वाली आरती इस सरोवर की शोभा और भी बढ़ा देती है 6. बांके बिहारी मंदिर-Banke Bihari Mandir Mathura In Hindi मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में एक बांके बिहारी मंदिर पर्यटकों को खासा पसंद आता है यहाँ भगवान श्री कृष्ण की काले रंग की बहुत ही खुबसूरत मूर्ति विराजमान है
7. मथुरा के घाट-Mathura Ghat In Hindi यमुना नदी के किनारे बसा मथुरा अपने अनेक घाटों के लिए भी जाना जाता है स्थानीय लोगों के अनुसार इन पवित्र घाटों का संबंध श्री कृष्ण के समय से है मथुरा आए पर्यटक यहाँ यमुना नदी पर स्थित घाटों पर स्नान करते हैं और पापों से मुक्ति प्राप्त करते है आजकल यहाँ केवल 25 घाट ही है जबकि पहले इन घाटों की संख्या बहुत ज्यादा थी घाट कुछ इस प्रकार है विश्राम घाट, चक्र तीर्थ घाट, कृष्ण गंगा घाट, गौ घाट, आदि मथुरा कैसे पहुँचे-How To Reach Mathura मथुरा उतर प्रदेश मे स्थित है जो दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर और आगरा से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है देश के किसी भी कोने से आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुँच सकते है यहाँ के व्यंजन देश दुनिया से आए पर्यटकों को बहुत पसंद आते है खासकर मथुरा का पेड़ा जब भी आप मथुरा जाए तो पेड़ा खाना ना भूले मथुरा हवाई जहाज से कैसे जाए-How To Reach Mathura By Flight मथुरा का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा आगरा है जो की 60 किलोमीटर दूर है भारत के सभी शहरों से आगरा के लिए बहुत कम ही फ्लाईट मौजूद रहती है अगर आपको आगरा की सीधी फ्लाईट ना मिले तो आप दिल्ली के लिए फ्लाईट ले सकते है जो की मथुरा से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ से आप ट्रेन, बस या टैक्सी से मथुरा पहुँच सकते है ट्रेन से मथुरा कैसे जाए-How To Reach Mathura By Train मथुरा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मथुरा ही है भारत के लगभग सभी राज्यो से यहाँ के लिए ट्रेन उपलब्ध है बस या कार से मथुरा कैसे जाए-How To Reach Mathura By Bus or Personal Car मथुरा के लिए रोड़ नेटवर्क बहुत ही अच्छा है भारत के लगभग सभी राज्यो से यहाँ के लिए बस उपलब्ध हो जाती है जैसे दिल्ली, कलकता, मुंबई, इंदौर, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़, हरिद्वार आदि और अगर आप के आप अपनी कार है तो आप बड़ी आसानी से भारत के किसी भी राज्य से यहाँ पहुँच सकते है
Please do not enter any spam link in the comment box.