Best Places To Visit In Dhanaulti Hill Station
आजकल हर आदमी घूमने फिरने का शौकीन है और जब घूमने फिरने की बात आती है तो हर इंसान की पहली पसंद हिल स्टेशन रहता है भारत में अनेक हिल स्टेशन है और अगर उत्तराखंड की बात की जाए तो यहाँ भी अनेक हिल स्टेशन है आज हम यहाँ उत्तराखंड स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय और खुबसूरत हिल स्टेशन धनौल्टी के बारे में जानेंगे यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ सालभर मौसम सुहावना रहता है आजकल हर हिल स्टेशन पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है लेकिन धनौल्टी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ आप भीड़ भाड़ से दूर बिल्कुल शांत माहौल में अपनी छुट्टियों का आनंद उठा सकते है धनौल्टी मसूरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो आईये जानते है धनौल्टी मे हम किन किन जगहों पर घूम सकते है
धनौल्टी मे घूमने की सबसे अच्छी जगह और उनकी जानकारी-Best Places To Visit In Dhanaulti With Information
1. देवगढ़ किला-Deogarh Fort Dhanaulti In Hindi
धनौल्टी स्थित देवगढ़ किला यहाँ का मुख्य आकर्षण है 16वी शताब्दी में बने इस किले के बारे में धनौल्टी आए बहुत कम ही पर्यटक जानते है लेकिन उसके बावजूद सालभर इस किले को देखने लाखों की संख्या में पर्यटक आते है किले का मुख्य आकर्षण यहाँ बनी मूर्तिया है इतना पुराना होने के बावजूद भी यह किला आज भी बेजोड़ खड़ा है
Deogarh Fort |
2. सुरकंडा देवी मंदिर-Surkanda Devi Temple Dhanaulti In Hindi
धनौल्टी से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुरकंडा देवी मंदिर यहाँ आए पर्यटकों का आकर्षण के साथ साथ आस्था का भी प्रतिक है यह एक प्रमुख हिंदू मंदिर भी है यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है यहाँ से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियाँ बहुत ही खुबसूरत दिखाई देती है मंदिर में दर्शन के लिए लगभग 2 किलोमीटर तक आपको सीढ़ियों से या फिर खच्चर पर जाना पड़ेगा
Surkanda Devi Mandir |
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जब माता सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ मे अग्नि प्रवेश कर लिया था इस पर भगवान शिव जी ने क्रोधित होकर माता सती की जलती हुई देह को उठा कर आकाश भ्रमण करने लगे इस पर माता सती के शरीर के नौ अंग धरती पर गिरे ये अंग जहाँ भी गिरे वो स्थान शक्ति पीठ कहलाए यहाँ पर माता सती का सिर गिरा था इसलिए यह जगह सुरकंडा देवी कहलाया यहाँ पर दर्शन करने से देवी सबकी मनोकामना पूरी करती है.
यह भी पढ़े :- राजस्थान के मुख्य पर्यटक स्थल और जानकारी
3. इको पार्क-Eco Park Dhanaulti In Hindi
इको पार्क को उत्तराखंड वन विभाग और धनौल्टी के स्थानीय लोगों ने विकसित किया है धनौल्टी मे अम्बर और धरा नाम के दो इको पार्क है जब भी आप धनौल्टी जाए तो इको पार्क जाना ना भूले बच्चो के खेलने के लिए यहाँ बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी बनी हुई है
4. आलू फार्म-Aloo Farm Dhanaulti In Hindi
क्या आप जानते है धनौल्टी स्थित आलू फार्म भारत के बड़े आलू फार्मों मे से एक है ये आलू फार्म 800 एकड़ में फेला हुआ है इस फार्म का मुख्य उद्देश्य आलू की पैदावार के साथ-साथ किसानों को आलू के बीज उपलब्ध कराना भी है यह आलू फार्म धनौल्टी में मैन मार्केट के पास स्थित है अगर आप आलू फार्म को देखना चाहते है तो भाड़े का घोड़ा लेकर देख सकते है यहाँ से दून वेली का बहुत खुबसूरत नजारा देख सकते है.
5. जोरिंडा और बरेहीपानी जलप्रपात-Joranda and Barehipani Falls Dhanaulti In Hindi
जिन पर्यटकों को एडवेंचर पसन्द है उनके लिए जोरांडा और बरेहीपानी वाटर फाल धनौल्टी के मुख्य आकर्षणों में से एक यह एक प्राकृतिक वाटर फाल है यहाँ जाते समय आप प्रकृति को और नजदीक से देख सकते हो वैसे तो धनौल्टी का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है लेकिन इस वाटर फाल के आसपास आपको बहुत ठंड का अहसास होगा इस वाटर फाल की खूबसूरती यहाँ आए पर्यटकों को बहुत लुभाती है जब भी आप धनौल्टी जाने का प्रोग्राम करे यहाँ जरूर जाए.
6. कैंपिंग - Camping In Dhanaulti
अगर आप प्रकृति को नजदीक से देखना चाहते है तो धनौल्टी में होटल के बजाए कैंप में ठहरे यहाँ के कैम्प बहुत ही खूबसूरत और नेचुरल लोकेशन पर बने हुए है यहाँ आप कैम्प में बोन फायर ,नाईट DJ आदि का आनंद उठा सकते है।
Camp In Dhanaulti |
धनौल्टी घूमने जाने का सही समय-Best Time To Visit In Dhanaulti
धनौल्टी एक छोटा लेकिन बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है यहाँ का मौसम सालभर बहुत ही सुहावना रहता है इस हिल स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रहती इस लिए आप यहाँ अपनी छुटियो का भरपूर आनंद ले सकते है अगर आप स्नो फाल देखना चाहते है तो आपको नवम्बर से मार्च के बीच में धनौल्टी घूमने जाना चाहिए गर्मियों मे यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा रहता है अगर आप बच्चो की छुटियो में यहाँ घूमने का प्लान कर रहे है तो आप अप्रेल से जून के बीच में यहाँ घूमने जाए बारिस के मौसम में पहाड़ों में लैंड स्लाईडिंग का ज्यादा खतरा रहता है अगर हो सके तो बारिस के मौसम में घूमने जाने का प्लान ना करे.
धनौल्टी हवाई जहाज से कैसे जाए-How To Reach Dhanaulti By Flight
धनौल्टी का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है जो की धनौल्टी से लगभग 50 किलोमीटर दूर है भारत के लगभग सभी शहरों से देहरादून के लिए फ्लाईट मौजूद रहती है यहाँ से आप बस या टैक्सी से धनौल्टी पहुँच सकते है
ट्रेन से धनौल्टी कैसे जाए-How To Reach Dhanaulti By Train
धनौल्टी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन Lakkhi Bagh देहरादून है यहाँ से धनौल्टी से लगभग 35 किलोमीटर दूर है भारत के लगभग सभी राज्यो से यहाँ के लिए ट्रेन उपलब्ध है
बस या कार से धनौल्टी कैसे जाए-How To Reach Dhanaulti By Road
धनौल्टी दिल्ली से लगभग 315 किलोमीटर की दुरी पर है आप दिल्ली से देहरादून होते हुए धनौल्टी जा सकते है
यह भी जाने :-
Please do not enter any spam link in the comment box.