Best Places To Visit In Chakrata-एक ऐसा हिल स्टेशन जहाँ विदेशी पर्यटक नहीं जा सकते

0
Best Honeymoon Places In India-Chakrata In Hindi 
                 अगर आप शिमला, मसूरी, मनाली जैसे भारत की सबसे प्रसिद्ध जगहों पर बार-बार घूमकर थक चुके हो और कुछ नई जगह पर घूमना चाहते हो तो आपको बता दे भारत के उत्तराखंड में स्थित चकराता एक बहुत ही खुबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन है यह हिल स्टेशन हनीमून के लिए एक बहुत ही रोमांटिक और भीड़ भाड़ से दूर बहुत ही मनमोहक स्थान है यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी उतना ही एन्जॉय कर सकते है यहाँ की वादिया और देवदार के पेड़ों के घने जंगल बर्फ से ढके मैदान यहाँ की खूबसूरती को चार चाँद लगाते है चकराता एक छावनी क्षेत्र है जिस वजह से कुछ जगहों पर फोटोग्राफी करना मना है छावनी क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर विदेशी पर्यटकों का आना भी मना है आपको बता दे की इस हिल स्टेशन पर अभी तक बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रहती इसलिए आप यहाँ हर जगह को बहुत ही अच्छी तरह से देख सकते हो चकराता देहरादून से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो आईये जानते है चकराता के मुख्य आकर्षण और साथ ही चकराता मे कहा ठहरे और चकराता कैसे पहुँचे.
 
चकराता में देखने और घूमने की मुख्य जगह की जानकारी - Best Places To Visit In Chakrata In Hindi  
1. टाईगर वाटर फॉल- Tiger Water Fall Chakrata In Hindi 
                        टाइगर वाटर फॉल चकराता का मुख्य आकर्षक है यह वाटर फॉल चकराता से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है यह भारत के सबसे ऊचे वाटर फॉलो में से एक है जिसकी उचांई 312 मीटर है चकराता से टाइगर वाटर फॉल जाने के दो रास्ते है एक रास्ते से आपकी बाइक और कार वाटर फॉल के बिल्कुल नजदीक चली जाती है जबकि दूसरे रास्ते से आपको लगभग 1 किलोमीटर ट्रैकिंग कर के वाटर फॉल तक जाना पड़ेगा वाटर फॉल के नजदीक जाने पर आप गीले भी हो सकते है क्योंकि उचांई से गिरते पानी की बूँदे दूर तक फैलती है।
   
Best Honeymoon places in india
Tiger Water Fall

2. क्रिप्टोगेमिक उद्यान -Cryptogenic Garden Chakrata First Crypto Garden In India In Hindi             
            क्रिप्टोगेमिक का मतलब होता है बिना बीज़ के पौधे चकराता स्थित क्रिप्टोगेमिक गार्डन देश का पहला गार्डन है यह लगभग 3 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें क्रिप्टोग्राम की लगभग 76 प्रजापति है क्रिप्टोग्राम वो पौधे होते है जो बिना बीज़ के माध्यम से उगते है जैसे लाईकन, शैवाल, काई, फर्न आदि इन प्रजातियों का मूल्य बहुत महंगा होता है माना जाता है की ये पौधें धरती पर जोरासिक युग से मौजूद है जब भी आप चकराता घूमने जाए तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए यहाँ आकर आप और आपके बच्चें क्रिप्टोग्राम पौधों के बारे में एक अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
3. देवबन- Devban Chakrata In Hindi 
                चकराता से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवबन देवदार के पेड़ों से भरा घना जंगल है यहाँ से आप हिमालय की खूबसूरती का नजारा ले सकते है सर्दियों मे आप यहाँ स्नो फॉल का आनंद उठा सकते है जो लोग पक्षियों से प्यार करते है उनको देवबन जरूर आना चाहिए क्योंकि यहाँ पक्षियों की अनेकों प्रजापति देखने को मिल जाती है क्रिप्टोगेमिक गार्डन भी देवबन मे ही स्थित है।
  
4. लोखंडी - Lokhandi Chakrata In Hindi 
                चकराता से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोखंडी यहाँ आए पर्यटकों का सबसे ज्यादा पसन्द किया जाने वाला स्थान है यहाँ का मौसम सालभर पर्यटकों को बहुत लुभाता है और सर्दियों मे यहाँ का स्नो फॉल देखने योग्य है देवदार के उंचे उंचे पेड़ और पूरी घाटी बर्फ से धक जाती है जब सुबह सूरज की किरणें बर्फ पर गिरती है तो नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं होता ज्यादा बर्फ बारी से कई बार यातायात घंटों तक बाधित रहता है। 
5. मोइला बुग्याल- Moila Bugyal Chakrata In Hindi 
                अगर आप लोखंडी तक आ गए है तो आपको मोइला बुग्याल जरूर जाकर आना चाहिए लोखंडी से एक कच्चा रास्ता बुधेर के लिए जाता है जो की लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है बुधेर मे वन विभाग का एक खुबसूरत विश्राम गृह है यहाँ से लगभग 2.5 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता मोइला बुग्याल के लिए जाता है इस रस्ते पर यहाँ के पशु भी घूमते रहते है रास्ता कच्चा है लेकिन आपको थकाता नहीं है मोइला बुग्याल मे पानी ना के बराबर ही है इसलिए लोखंडी से ही पानी का प्रबन्ध कर के चले मोइला बुग्याल पहुँच कर आप हिमालय की खूबसूरती को बहुत नजदीक से देख सकते हो मोइला बुग्याल की सबसे उंची चोटी पर बना पोराणिक मंदिर जिसको परी मंदिर के नाम से जाना जाता है उसको भी आप यहाँ देख सकते हो यहाँ पर एक छोटी सी झील भी है गर्मियों के मौसम में यह झील सुख जाती है लेकिन बारिश के मौसम में झील पानी से भर जाती है और बहुत ही खुबसूरत लगती है मोइला बुग्याल के कोने में एक छोटी सी गुफा भी है इस गुफा की चौड़ाई इतनी है कि थोड़ा-बहुत कठिनाई के साथ इसके भीतर जाया जा सकता है कुछ दूरी पर जाने के बाद एक रास्ता सामने की और गहरा जाता दिखाई देता है इसी जगह से सभी पर्यटक वापस बाहर लौट आते हैं.इस गुफा को बुधेर गुफा के नाम से जाना जाता है।
  
Best Honeymoon Places

6. मुंडाली- Mundali Skiing and Trekking Adventure In Chakrata In Hindi 
                    उत्तराखंड के औली के बाद मुंडाली एक ऐसी जगह है जो पुरा बर्फ से ढका रहता है अगर आप स्कीइंग करना चाहते हो तो मुंडाली जरूर आए मुंडाली स्कीइंग और स्नो एडवेंचर के लिए जाना जाता है यहाँ पर 15 दिन की स्कीइंग की ट्रेनिंग भी करवाई जाती है इसके बाद आपको स्कीइंग का सर्टिफिकेट भी मिल जाता है।
 
Best Skiing and Trekking Adventure In Inida

7. चिरमिरी पिक - Chirmiri Peck Chakrata In Hindi  

                      मसूरी से चकराता के रास्ते में चिरमिरी पिक आता है और अगर आप चकराता से चिरमिरी पिक आना चाहे तो लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है चिरमिरी से आप हिमालय का खुबसूरत नजारा देख सकते है यहाँ पर्यटक सनसेट का खुबसूरत नजारा देखने जमा होते है। 


चकराता कैसे पहुँचे-How To Reach Chakrata 
चकराता एक छावनी क्षेत्र है चकराता उत्तराखंड के देहरादून से लगभग 90 से 114 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप देहरादून से मसूरी होते हुए चकराता जायेंगे तो कुल दूरी 114 किलोमीटर है और वही अगर आप देहरादून से विकास नगर होते हुए चकराता जाएगें तो कुल दूरी 90 किलोमीटर की है 
हवाई जहाज से चकराता कैसे पहुँचे-How To Reach Chakrata By Flight 
चकराता का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है जो चकराता से 114 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ से आप टैक्सी की मदत से मसूरी या विकास नगर होते हुए चकराता पहुँच सकते है
  
How To Reach Chakrata By Air

रेल से चकराता कैसे पहुँचे-How To Reach Chakrata By Train 
चकराता का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी देहरादून ही है भारत के हर बड़े शहर से देहरादून के लिए ट्रेन उपलब्ध हो जाती है देहरादून से आप टैक्सी की मदत से चकराता पहुँच सकते है 
How To reach Chakrata By Train

सड़क मार्ग से चकराता कैसे पहुँचे-How To Reach Chakrata By Road
 

चकराता जाने के लिए आपको पहले देहरादून जाना पड़ेगा भारत के लगभग हर बड़े शहर से आपको देहरादून के लिए सीधी बस मिल जाएगी दिल्ली से देहरादून लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर है देहरादून से आप बस से ही या तो विकास नगर या फिर मसूरी तक जा सकते है और वहा से टैक्सी से बड़ी आसानी से चकराता पहुँच सकते है और अगर आप अपनी कार से चकराता जा रहे है तो देहरादून से मसूरी या विकास नगर होते हुए बड़ी आसानी से चकराता पहुँच सकते है 

How To Reach Chakrata By Road

चकराता कहा ठहरे - Best Place To Stay In Chakrata
 

चकराता मे आप होटल, रिज़ॉर्ट और कैंप मे ठहरे सकते है या तो आप वही जाकर बुकिंग कर ले या फिर ऑन लाईन बुकिंग कर सकते है छावनी क्षेत्र होने के कारण यहाँ बहुत ज्यादा होटल नहीं है इसलिए अच्छा यही होगा की आप ऑन लाईन बुकिंग कर ले अन्यथा आप परेशान हो सकते हो और अगर आप बजट होटल देख रहे है तो चकराता से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर आपको सस्ते होटल मिल जाएगे मसूरी से चकराता रोड़ पर पुराडी गांव मे आपको काफी सस्ते होटल मिल जाएगे। 

Best Hotel in Chakrata


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)