Top 20 Dream Places To Visit In India
भारत में अनेक पर्यटक स्थल है जहाँ हर साल देश और दुनिया के लाखों पर्यटक घूमने आते है आज हम यहाँ जानेंगे भारत में स्थित हजारों पर्यटक स्थलों में से टॉप 20 पर्यटक स्थल जहाँ आपको एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए
1. दिल्ली - Delhi
भारत की राजधानी दिल्ली भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसन्द रहा है प्राचीन काल से ही दिल्ली भारत का मुख्य शहर रहा है दिल्ली दिलवालों का शहर है यहाँ का स्ट्रीट फूड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर बहुत ही लोकप्रिय है इसलिए एक बार आपको यहाँ जरूर घूमने जाना चाहिए
2. अमृतसर - Amritsar
अमृतसर पंजाब का सबसे लोकप्रिय और धार्मिक स्थान है अमृतसर दिल्ली से लगभग 452 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ आप बस, कार, ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से पहुँच सकते है सिख समुदाय के लिए यह एक पवित्र स्थान है क्योंकि सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा गोल्डन टेंपल यहाँ स्थित है आजादी से पहले 1919 ई में सबसे बड़ा नरसंहार अमृतसर के जलियावाला बाग में ही हुआ था यहाँ से 30 किलोमीटर की दूरी पर बाघा बॉर्डर है
अमृतसर पंजाब का सबसे लोकप्रिय और धार्मिक स्थान है अमृतसर दिल्ली से लगभग 452 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ आप बस, कार, ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से पहुँच सकते है सिख समुदाय के लिए यह एक पवित्र स्थान है क्योंकि सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा गोल्डन टेंपल यहाँ स्थित है आजादी से पहले 1919 ई में सबसे बड़ा नरसंहार अमृतसर के जलियावाला बाग में ही हुआ था यहाँ से 30 किलोमीटर की दूरी पर बाघा बॉर्डर है
3. आगरा-Taj Mahal Agra
दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताज महल उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है आगरा दिल्ली से लगभग 243 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है शाहजहाँ ने अपनी बेगम ममताज की याद में ताज महल का निर्माण करवाया था आपको बता दे भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक ताज महल को ही देखने आते है ताज महल 42 एकड़ में फेला हुआ है यह 22 सालों में बन कर तैयार हुआ था इसको बनाने में 20 हजार मजदूर लगाए गए थे इसके निर्माण में 28 तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था इसी कारण यह तीन रंग बदलता है सुबह गुलाबी दिन में सफेद और पूर्णिमा की रात को सुनहरा नजर आता है यहाँ का पेठा बहुत प्रसिद्ध है
4. शिमला-Shimla
भारत के हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला दिल्ली से 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है शिमला हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है यहाँ सालभर पर्यटकों की भीड़ रहती है यहाँ का हनुमान जी को समर्पित जाकु मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है शिमला हनीमून के लिए सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है कालका से शिमला तक आप टॉय ट्रेन के सफर का भी आनंद उठा सकते है
5. गोवा - Goa The Party Paradise
गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है पूरी दुनिया में गोवा अपने खुबसूरत बीचों के लिए जाना जाता है देश विदेश के लाखों शैलानी यहाँ की नाईट लाइफ को जीने आते है यह जगह हनीमून के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है गोवा का टिटोस् क्लब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है
6. मनाली- Manali
भारत के हिमालय प्रदेश में स्थित मनाली को ऋषि मनु का निवास स्थान भी कहा जाता है आपको बता दे पोराणिक ग्रंथों के अनुसार धरती पर आने वाले सबसे पहले मनुष्य ऋषि मनु ही थे यहाँ पर उनका एक मंदिर भी है यहाँ हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक घूमने आते है अमरनाथ के बाद दुनिया का दूसरा स्वम निर्मित बर्फ का शिवलिंग भी यहाँ पर है पर्यटकों के लिए यहाँ बहुत सारे आकर्षण है सर्दियों के मौसम में पूरी मनाली घाटी बर्फ से धक जाती है
7. जयपुर - Jaipur
राजस्थान की राजधानी जयपुर दिल्ली से लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर है जयपुर शहर आजादी से पहले राजपूत राजाओं के अदभुत शोर्य को बयान करता है दुनिया की सबसे बड़ी तोप जय बाण यहाँ के जयगढ़ किले में रखी है जयपुर स्थित आमेर का किला एक विश्व स्तरीय धरोहर है यहाँ सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते है जब भी आप जयपुर जाए तो कम से कम दो तीन दिन वहाँ जरूर बिताए
8. हरिद्वार - Haridwar
हिंदुओं की सबसे पवित्र नगरी हरिद्वार उत्तराखंड में स्थित है हरिद्वार वह जगह है जहाँ पर गंगा पहली बार मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है हरिद्वार को ईश्वर का द्वार भी कहा जाता है हरिद्वार को चार धामों का प्रवेश द्वार भी माना जाता है हरिद्वार हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती और अपने खुबसूरत मंदिरों के लिए भी जाना जाता है ऐसी मान्यता है कि समंदर मंथन के समय अमृत की कुछ बुँदे यहाँ भी गिर गई थी इसलिए जो भी यहाँ सच्ची श्रद्धा से गंगा स्नान करता है वह मोक्ष की प्राप्ति करता है यहाँ सालभर लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है
हिंदुओं की सबसे पवित्र नगरी हरिद्वार उत्तराखंड में स्थित है हरिद्वार वह जगह है जहाँ पर गंगा पहली बार मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है हरिद्वार को ईश्वर का द्वार भी कहा जाता है हरिद्वार को चार धामों का प्रवेश द्वार भी माना जाता है हरिद्वार हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती और अपने खुबसूरत मंदिरों के लिए भी जाना जाता है ऐसी मान्यता है कि समंदर मंथन के समय अमृत की कुछ बुँदे यहाँ भी गिर गई थी इसलिए जो भी यहाँ सच्ची श्रद्धा से गंगा स्नान करता है वह मोक्ष की प्राप्ति करता है यहाँ सालभर लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है
9. मसूरी - Mussoorie
मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है मसूरी उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है दिल्ली के नजदीक होने के कारण हर वीकेंड पर यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है मसूरी के माल रोड़ पर घूमना एक अलग ही एहसास है केम्प्टी फॉल मसूरी का मुख्य आकर्षण है नए शादीशुदा जोड़ों के लिए मसूरी हनीमून के लिए सबसे पहली पसन्द है
10. उदयपुर - Udaipur
झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर राजस्थान मे स्थित है उदयपुर राजपूतों के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है उदयपुर में अनेकों मीठे पानी की झीलें मौजूद है यहाँ पर्यटकों के लिए अनेक आकर्षण है जैसे सिटी पैलेस, पिछोला झील के मध्य में बना होटल ताज आदि यह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है
11. नैनीताल-Nainital
अगर आप हर रोज के काम काज से परेशान हो कर एक छोटा सा वीकेंड ब्रेक लेना चाहते है तो आप को बता दे इसके लिए नैनीताल बिल्कुल सही स्थान है दिल्ली से नजदीक होने के कारण हर वीकेंड यहाँ पर्यटकों का खासा जमावड़ा रहता है यहाँ के अनेक आकर्षण आपको ज्यादा रिफ्रेश करेगे जैसे यहाँ की झीलें, यहाँ की वादिया, यहाँ उपस्थित इको गुफा, आपको बहुत पसन्द आएँगे इसलिए आपको जब भी समय लगे एक बार नैनीताल जरूर घूमने जाना चाहिए
अगर आप हर रोज के काम काज से परेशान हो कर एक छोटा सा वीकेंड ब्रेक लेना चाहते है तो आप को बता दे इसके लिए नैनीताल बिल्कुल सही स्थान है दिल्ली से नजदीक होने के कारण हर वीकेंड यहाँ पर्यटकों का खासा जमावड़ा रहता है यहाँ के अनेक आकर्षण आपको ज्यादा रिफ्रेश करेगे जैसे यहाँ की झीलें, यहाँ की वादिया, यहाँ उपस्थित इको गुफा, आपको बहुत पसन्द आएँगे इसलिए आपको जब भी समय लगे एक बार नैनीताल जरूर घूमने जाना चाहिए
12. जैसलमेर-Jaisalmer
अगर आप प्राचीन चीजों के बारे में जानकारी लेना चाहते है और राजस्थानी कल्चर को नजदीक से देखना चाहते हो तो आपको राजस्थान स्थित जैसलमेर एक बार जरूर जाना चाहिए जैसलमेर में मीलों तक आपको रेत ही रेत दिखाई देगा
जैसलमेर भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित है 1973 मे भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ लोंगेवाला युद्ध जैसलमेर के लोंगेवाला मे लड़ा गया था जहा आप भारत के वीर जवानों की बहादुरी के सपूत देख सकते है और चारों तरफ फेले रेत के बीच में बनी गड़ीसर झील को देख कर आपको अलग ही आनंद का अहसास होगा इसके अलावा जैसलमेर किला और रातों- रात खाली हुआ कुलधारा गांव यहाँ के कुछ मुख्य आकर्षण है हो सके तो नवम्बर से मार्च के बीच में ही यहाँ घूमने जाए
13. खाजियार-Khajjiar
भारत के हिमालय प्रदेश में स्थित खाजियार को भारत का स्वीट्जरलेंड कहा जाता है हरे भरे घास के मैदान उंचे देवदार के पेड़ों के जंगल यहाँ की खूबसूरती को चार चाँद लगा देते है सर्दियों में होने वाले स्नो फॉल का दृश्य यहाँ आए पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसन्द आता है
लोनावला महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यह मुंबई और पुणे के मध्य में स्थित है यह हिल स्टेशन बहुत ही हरा भरा और प्राकृतिक है पर्यटकों के लिए यहाँ बहुत आकर्षण है जैसे लोहा गढ़ किला, भजा की गुफ़ाएँ जिनमें सूर्य नारायण और इंद्र देव की प्रतिमा स्थापित है यहाँ का कुणे फॉल बहुत लोकप्रिय है
15. चकराता-Chakrata
चकराता उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन है छावनी क्षेत्र होने के कारण यह हिल स्टेशन बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं हुआ शायद यह भारत का पहला ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ विदेशी पर्यटक नहीं जा सकते अगर आप एकांत पसन्द इंसान है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए बिल्कुल सही जगह है चकराता को स्कीइंग और ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है
16. अल्लेप्पी-Alleppey Kerla
भारत के केरल में स्थित अल्लेप्पी एक बहुत ही खुबसूरत पर्यटक स्थल है यहाँ का बैक वाटर और उसमें चलने वाली हाउस बोट और समुद्री तट यहाँ आए पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते है यहाँ की नाव दोड़ दुनिया भर में प्रसिद्ध है केरल को भगवान का देश भी कहा जाता है
17. माउंट आबू-Mount Abu
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अरावली पर्वत शृंखला की चोटी पर स्थित है यह जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है पोराणिक मान्यता है कि इस पहाड़ी पर देवी देवता भ्रमण करते थे देवताओं द्वारा नाखूनों से खोदी गई नैनी झील यहाँ का मुख्य आकर्षण है माउंट आबू में स्थित अनेकों प्राचीन मंदिर दर्शनीय है
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अरावली पर्वत शृंखला की चोटी पर स्थित है यह जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है पोराणिक मान्यता है कि इस पहाड़ी पर देवी देवता भ्रमण करते थे देवताओं द्वारा नाखूनों से खोदी गई नैनी झील यहाँ का मुख्य आकर्षण है माउंट आबू में स्थित अनेकों प्राचीन मंदिर दर्शनीय है
18. मुन्नार-Munnar
मुन्नार को केरल का स्वर्ग कहा जाता है यह हिल स्टेशन अपने चाय के बागवानों के लिए भी जाना जाता है यहाँ का मुख्य आकर्षण यहाँ होने वाला तीन नदियों का संगम है जिसमें आपको तीनों नदियाँ आपस में मिलती हुई दिखाई देती है
19. लेह लद्दाख -Leh Ladhak
लेह लद्दाख भारत के जम्मू कश्मीर में स्थित है यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता इसको बाकी जगहों से अलग बनाती है यहाँ के उंचे-उंचे पहाड़ जिन पर पेड़ पौधे नाम मात्र ही है और कही-कही पर ये पहाड़ पूरे हरे भरे दिखाई देते है प्राचीन काल से ही यहाँ के स्थानीय लोग जड़ी बूटियों और खनिज युक्त झीलों और झरनों के पानी से ही अपना ईलाज करते है यहाँ का मुख्य आकर्षण पैंगोंग झील जो की समुंदर तल से 14000 फीट की उचांई पर स्थित है जिसकी लम्बाई 150 किलोमीटर और चौडाई 4 किलोमीटर है जिसका आधा हिस्सा चीन में है और दुनिया की सबसे ऊचीं सड़क खार्दुंगला यही पर स्थित है जिसकी उचांई समुंदर तल से 18380 फीट है हर रविवार होने वाले गोल्फ और तीरंदाजी के खेल को देखने स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी आते है लेह लद्दाख की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता इसलिए जब भी आपको समय मिले यहाँ एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए
20. कश्मीर-Kashmir
कश्मीर भारत का गौरव है अगर आप धरती पर जीता जागता स्वर्ग देखना चाहते हो तो एक बार कश्मीर जरूर घूमने जाए अगर आप कश्मीर में सर्दियों में घूमने जायेंगे तो चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ मिलेगी लेकिन जब गर्मी के मौसम में कुछ मैदानी इलाकों से बर्फ पिघल जाती है तो वहाँ पर मौजूद हरी भरी वनस्पति को देखने का अपना अलग ही मजा है देश दुनिया में विख्यात यहाँ की डल झील यहाँ आए पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है
कश्मीर भारत का गौरव है अगर आप धरती पर जीता जागता स्वर्ग देखना चाहते हो तो एक बार कश्मीर जरूर घूमने जाए अगर आप कश्मीर में सर्दियों में घूमने जायेंगे तो चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ मिलेगी लेकिन जब गर्मी के मौसम में कुछ मैदानी इलाकों से बर्फ पिघल जाती है तो वहाँ पर मौजूद हरी भरी वनस्पति को देखने का अपना अलग ही मजा है देश दुनिया में विख्यात यहाँ की डल झील यहाँ आए पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है
Please do not enter any spam link in the comment box.