कसौली में घूमने के लिए शीर्ष पर्यटन स्थल- Places To Visit In Kasauli

0
Kasauli Best Hill Station For Tourist In India



कसौली हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का भी एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है देवदार के पेड़ों से घिरा यह हिल स्टेशन बैग पैकर को काफी लुभाता है तो आईये जानते है हम कसौली में स्थित कौन-कौन सी खुबसूरत जगहों पर घूम सकते है

Best Tourist Attraction In Kasauliकसौली मे घूमने की सबसे अच्छी जगहों की जानकारी

1. गिल्बर्ट ट्रेल-Gilbert Trail Kasauli In Hindi
               कसौली का मुख्य आकर्षण गिल्बर्ट ट्रेल कसौली बस स्टैंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह खास आप के लिए ही है 2 किलोमीटर का यह पैदल ट्रैक अपने दोनों तरफ हरियाली से घिरा हुआ है इस ट्रैक पर चलते हुए आप बहुत तरह के पक्षीयों को भी देख सकते है यह ट्रेक कसौली क्लब से शुरु होकर एयर फोर्स स्टेशन तक जाता है पहले तो रास्ता काफी चौड़ा है लेकिन एयर फोर्स स्टेशन तक जाते-जाते काफी संकरा हो जाता है आपको बता दे की कसौली में मौसम सालभर सुहावना रहता है तो आप किसी भी मौसम में इस ट्रैक का आनंद ले सकते है

 


2. मंकी पॉइंट और संजीवनी हनुमान मंदिर- Monkey Point and Sanjeevni Hanuman Mandir Kasauli In Hindi
                कसौली का एक और धार्मिक स्थल संजीवनी हनुमान मंदिर जहाँ कसौली आए सभी पर्यटक हनुमान जी के दर्शन करने जरूर जाते है यह जगह वायु सेना के अधीन आती है इसलिए यहाँ पर सुरक्षा के कड़े कानून है यह जगह कसौली बस स्टैंड से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप खड़ी पहाड़ी पर चढाई करके मंकी पॉइंट हिल पर पहुँचते है जहाँ आप हनुमान जी के दर्शन कर सकते है
आपको बता दे इस जगह को लेकर पौराणिक कथा है माना जाता है कि रामायण काल में जब रावण पुत्र मेघनाथ ने लक्ष्मण को अपने शक्ति बाण से मूर्छित कर दिया था तो हनुमान जी को हिमालय से संजीवनी बूटी लेने भेजा गया था माना जाता है कि हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेकर लंका जा रहे थे तो उन्होंने अपना दायां पैर इस पहाड़ी पर रखा था इसलिए यहाँ उनका मंदिर बना हुआ है और उस मंदिर को संजीवनी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है इस पहाड़ी का आकार भी पैर के आकर जैसा है

 



3. कसौली में घूमने की जगह सनसेट पॉइंट-Sunset Point Kasauli In Hindi
        कसौली क्लब से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित सनसेट पॉइंट कसौली का एक और खुबसूरत आकर्षण है पर्यटक यहाँ सनसेट का आनंद लेने आते है अगर आप शांति से प्रकृति को देखना और महसूस करना चाहते है तो जब भी कसौली जाए तो यहाँ शाम को एक दो घंटा जरूर बिताए  


4. क्राईस्ट चर्च-Christ Church Kasauli In Hindi
            इस चर्च का निर्माण अंग्रेजों ने 1853 ई में करवाया था इस चर्च को खासकर अपनी कांच की बनी खिड़कियों के लिए भी जाना जाता है 1884 ई तक इस चर्च का विस्तार किया गया इस चर्च का आकर क्रॉस के आकर जैसा है इस चर्च का एक और आकर्षण यहाँ लगे क्लॉक टॉवर और सन डायल जो दिन का समय बताते है नीले पत्थरो और लकड़ी से बनी यह चर्च कलाकृति का एक बेजोड़ नमूना है चर्च में लगी पेंटिंग, घड़ी उस समय की है और आज भी ज्यों की त्यों है इनको इंग्लैंड से मंगवाया गया था चर्च में लगा फर्नीचर उस समय की लकड़ी से बना हुआ है और आज भी ज्यों का त्यों है उस समय यह चर्च सबसे प्रसिद्ध चर्चों मे से एक थी कसौली आए लाखो देशी और विदेशी पर्यटक इस चर्च को देखने जरूर जाते है 



5. कसौली में घूमने की जगह गोरखा किला-Gorkha Kila Kasauli History In Hindi 
                जब भी आप कसौली जाए तो गोरखा किला को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करे यह ऐतिहासिक किला कसौली से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस किले का निर्माण गोरखा सेना प्रमुख अमर सिंह थापा ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए किया था इस किले का मुख्य आकर्षण यहाँ रखी 180 साल पुरानी तोपें है यह किला देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है जो देखने पर बहुत ही खुबसूरत दृश्य प्रदान करता है इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह एक अच्छी जानकारी प्राप्त करने का स्थान भी है
 
 
6. बाबा बालक नाथ मंदिर-Baba Balaknath Mandir Kasauli In Hindi 
        कसौली से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर यहाँ का बहुत प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर है यह मंदिर शिवजी के प्रिय भक्त बाबा बालक नाथ को समर्पित है यह एक गुफा मंदिर है गुफा में औरतों के जाने की पाबंदी है इस मंदिर की मुख्य विशेषता यह है कि जो भी निसंतान व्यक्ति यहाँ संतान प्राप्ति की मन्नत मागता है उसे संतान सुख प्राप्त होता है नवरात्रों में यहाँ बहुत सारे पर्यटक दर्शन के लिए आते है 
7. मॉल रोड-Mall Road Kasauli Best Places To Visit
            मॉल रोड हर हिल स्टेशन की जान होती है कसौली स्थित मॉल रोड यहाँ का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है यहाँ मॉल से कसौली की खूबसूरती को देखने का एक अलग ही मजा है यह मॉल रोड आपको यूरोपियन देशों की मार्केट जैसा प्रतीत होता है यहाँ मॉल रोड पर आपको कसौली के प्रमुख होटल, रेस्रा, दुकानें और स्ट्रीट फूड मिलते है यहाँ आप घुड़सवारी का भी आनंद उठा सकते है यहाँ पर आपको प्रसिद्ध कसौली क्लब भी देखने को मिलते है 
8. ब्यूटीफ्यूल ब्रुअरी-Beautiful Brewery Kasauli Places For Whiskey Manufacture 
            कसौली को मिनी स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि सालभर यहाँ का मौसम यूरोपियन देश स्कॉटलैंड जैसा ही रहता है कसौली का एक और पर्यटक स्थल ब्रुअरी 1820 ई में स्थापित किया गया था यह स्थान भारत में बनी विदेशी शराब और पेय पदार्थो के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है यहाँ उपस्थित शराब की भठ्ठी को एडवर्ड डायर ने स्थापित किया था यहाँ बनने वाली व्हिस्की और पीली शराब बहुत प्रसिद्ध है
 



कसौली जाने का सही समय-Best Time To Visit Kasauli In Hindi
                    कसौली में सालभर मौसम बहुत ही सुहावना होता है आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय कसौली जा सकते है लेकिन मानसून को कसौली में घूमने का सबसे खुबसूरत समय माना जाता है
कसौली कैसे पहुँचे-Best Way To Reach Kasauli                     
कसौली दिल्ली से लगभग 285 किलोमीटर और चंडीगढ़ से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सालभर यहाँ लाखों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक घूमने आते है जो कार, बस, ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से कसौली पहुँचते है
सड़क से कसौली कैसे पहुँचे-How To Reach Kasauli By Road
            दिल्ली या चंडीगढ़ से सीधी कसौली बस स्टैंड के लिए आपको बस मिल जाती है या फिर दिल्ली से सीधा अंबाला कैंट और कालका होते हुए आप अपनी कार या टैक्सी की मदद से बड़ी आसानी से 5 से 6 घंटे मे कसौली पहुँच सकते है 

 
रेल से कसौली कैसे पहुँचे-How To Reach Kasauli By Train
            कसौली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका रेलवे स्टेशन है जो की कसौली से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भारत के सभी राज्यों से कालका या चंडीगढ़ के लिए बड़ी आसानी से ट्रेन मिल जाएगी और फिर कालका या चंडीगढ़ से आपको कसौली के लिए टैक्सी या लोकल बस का सफर करना पड़ेगा
 

हवाई जहाज से कसौली कैसे पहुँचे-How To Reach Kasauli By Flight
                    कसौली का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो कसौली से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है भारत के सभी हवाई अड्डों से चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाईट मिल जाएगी चंडीगढ़ पहुँच कर आप टैक्सी की मदद से आप कसौली जा सकते हो 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)