Top 10 Tourist Places To Visit In Rishikesh-योग नगरी ऋषिकेश के सबसे खुबसूरत पर्यटक स्थल

0

Best Tourist Attraction In Rishikesh In Hindi-Yoga City Of India

Top 10 Tourist Places To Visit In Rishikesh-योग नगरी ऋषिकेश के सबसे खुबसूरत पर्यटक स्थल

भारत की योग और अध्यात्म नगरी के नाम से मशहुर ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है यह देव नगरी हरिद्वार से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऋषिकेश को चारों धामों का प्रवेश द्वार भी माना जाता है यहाँ हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक योग और अध्यात्म की शिक्षा लेने आते है ऋषिकेश एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है यहाँ अनेकों खुबसूरत जगह है जहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुबसूरत और सकून से समय बिता सकते है तो आईये जानते है योग नगरी ऋषिकेश में स्थित कुछ खुबसूरत जगहों के बारे में 

ऋषिकेश में घूमने की कुछ खुबसूरत जगह-Best Places To Visit In Rishikesh In Hindi

1. त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में घूमने की जगह-Triveni Ghat Rishikesh In Hindi

                    त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल है ऐसा मानना है कि त्रिवेणी घाट पर गंगा, जमुना और सरस्वती का संगम होता है ये तीनों प्रमुख हिंदू नदिया है त्रिवेणी घाट पर सुबह और शाम पर्यटक स्नान के लिए आते हैं यहाँ घाट पर बनी सीढ़ियों पर पर्यटक स्नान करते है त्रिवेणी घाट से ही गंगा दायीं और मुड़ जाती है

            घाट पर गंगा माता का एक खुबसूरत मंदिर है घाट पर एक तरफ भगवान शिवजी की भव्य मूर्ति बनी हुई है और दूसरी तरफ रथ पर श्री कृष्ण और अर्जुन की खुबसूरत प्रतिमा बनी हुई है यहाँ शाम को होने वाली गंगा आरती बहुत प्रसिद्ध है इसलिए आप जब भी आरती के लिए आए तो कुछ समय पहले आए अन्यथा आपको बहुत भीड़ होने के कारण बैठने की भी जगह नहीं मिलेगी आरती के बाद पर्यटक यहाँ दीप गंगा में छोडते है

2. रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश में घूमने की जगह-Raghunath Temple Rishikesh In Hindi

            हिंदुओं का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर स्थित है यह मंदिर भगवान राम और माता सीता को समर्पित है ऐसा माना जाता है कि रावण वध के बाद भगवान राम ने अपने आपको ब्राह्मण हत्या का दोषी मान कर यहाँ तप किया था यहाँ मंदिर में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियाँ है मंदिर में स्थित कुंड में पानी कहा से आता है ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है

3. नीलकंठ महादेव मंदिर - Neelkanth Mandir Rishikesh History In Hindi

            ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप ऋषिकेश घूमने जाए तो आपको नीलकंठ पर महादेव के दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर तीन तरफ से मनीकुट , विष्णुकूट और ब्रह्मा कूट पहाड़ों से घिरा हुआ है यह भगवान शिवजी का सबसे प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर है ऋषिकेश से पर्यटक अपनी कार या टैक्सी से नीलकंठ तक जाते है बहुत सारे श्रद्धालु पैदल मार्ग से नीलकंठ के दर्शन करने जाते है जो की 11 किलोमीटर की है 

                    कहा जाता है कि समुंदर मन्थन के समय जो विष निकला था उसको भगवान शिवजी ने यही पर ग्रहण किया था जब शिवजी ने विष को ग्रहण किया तो उनका गला नीला हो गया था इसलिए इस जगह को नीलकंठ महादेव के नाम से जाना जाता है विष के प्रभाव को कम करने के लिए शिवजी ने यहाँ पर तप किया था और काल चक्र की गति को मात दी थी यहाँ मंदिर में एक पानी का झरना है जहाँ पर्यटक स्नान करते है मंदिर बहुत ही खुबसूरत है यहाँ दर्शाया गया समुंदर मन्थन का दृश्य पर्यटकों को बहुत ही लुभाता है मंदिर में स्थित शिवलिंग पर तीर्थ यात्री गंगा जल चढ़ाते है और मन चाही मन्नत मांगते है क्या आप जानते है मंदिर में स्थित पाँच फीट ऊंचा शिवलिंग विश्व का इकलौता ऐसा शिवलिंग है जिससे विष पसीना बनकर रिसता रहता है

 

जाने भगवान शिवजी के धाम केदारनाथ के रहस्य के बारे में 


4. त्रयंबकेश्वर् मंदिर ऋषिकेश में घूमने की जगह - Trayambakeshwar Mandir Rishikesh In Hindi

            त्रयंबकेश्वर मंदिर ऋषिकेश का एक और दर्शनीय स्थल है लक्ष्मण झूले के पास गंगा नदी के किनारे बना यह मंदिर पर्यटक के साथ-साथ ऋषिकेश के स्थानीय लोगों के लिए भी गहरी आस्था का प्रतीत है इस मंदिर को 13 मंजिला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस मंदिर में कुल 13 मंजिलें है और हर मंजिल पर भगवान की मूर्ति के साथ-साथ दुकानें बनी हुई है जिन पर अनेकों धातुओ की अंगूठी और रुद्राक्ष और तुलसी की माला मिलती है आपको बता दे तेरहवीं मंजिल तक जाने के लिए इस मंदिर में कोई लिफ्ट नहीं है आपको सीढ़ियों से जाना पड़ेगा गंगा किनारे बने इस मंदिर में जब आप एक मंजिल से दूसरी पर जाते है तो आपको बहुत ही खुबसूरत नजारा देखने को मिलता है तो जब भी आप ऋषिकेश जाए तो इस मंदिर में जाना ना भूले तेरहवीं मंजिल से ऋषिकेश और गंगा का बहुत ही मनमोहक नजारा देखने को मिलता है

5. लक्ष्मण झूला ऋषिकेश में घूमने की जगह-Laxman Jhula Best Places To Visit In Rishikesh In Hindi

            आप ऋषिकेश गए और लक्ष्मण झूला नहीं देखा तो शायद आपका ऋषिकेश जाना बेकार है लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का एक और प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है  ऋषिकेश से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है यह 450 फीट लम्बा एक झूलता हुआ पुल है जो गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के अनुज लक्ष्मण ने गंगा नदी को पार करने के लिए यहाँ एक जूट के पुल का निर्माण किया था यही पर पश्चिम में लक्ष्मण जी का एक मंदिर भी बना हुआ है और बाद में 1889 ई मे कलकता के एक सेठ सूरजमल ने यहाँ पर लोहे की तारों से इस पुल का निर्माण करवाया 


                इसके बाद 1924 ई मे आई बाढ़ में यह पुल बह गया और बाद में अंग्रेजों ने इस पुल का फिर से निर्माण करवाया जो आज भी बड़ी मजबूती से खड़ा है इस पुल पर खड़े होकर आप बहुत ही मनमोहक नज़ारों का आनंद उठा सकते है

6. राम झूला ऋषिकेश में घूमने की जगह-Ram Jhula Rishikesh In Hindi

            ऋषिकेश से लक्ष्मण झूले की तरफ जाते हुए पहले राम झूला आता है यह 750 फीट लम्बा पुल गंगा नदी पर एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है पहले यहाँ पर गंगा नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता था इस पुल का निर्माण 1983 ई में किया गया आपको इस झूले पर दोपहिया वाहन भी चलते हुए मिल जाएँगे क्योंकि यह झूला भार भी झेल सकता है इस झूले को शिवानंद झूले के नाम से भी जाना जाता है यह झूला शिवानंद आश्रम और स्वर्ग आश्रम को एक दूसरे से जोड़ता है 

7. वशिष्ठ गुफा ऋषिकेश में घूमने की जगह-Vashistha Gufa Rishikesh In Hindi

            ऋषिकेश से बद्रीनाथ रोड़ पर 25 किलोमीटर दूर एक बहुत ही प्राचीन गुफा है जहाँ ऋषि वशिष्ठ ध्यान किया करते थे ऋषि वशिष्ठ सप्त ऋषियों मे से एक थे इस गुफा के पास एक बहुत ही प्राचीन पवित्र शिवलिंग है यह गुफा लगभग तीन हजार साल पुरानी है अगर आप रोज की भाग दोड़ से दूर कुछ शांति के पल बिताना चाहते हो तो यह जगह आपके लिए खास हो सकती है यहाँ आप बहुत से ऋषि मुनियों को ध्यान मुद्रा में देख सकते हो

8. स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश में घूमने की जगह-Swarg Ashram Rishikesh In Hindi

            स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश के बहुत ही प्रसिद्ध आश्रमों में से एक है गंगा नदी के किनारे बने इस आश्रम को अनेकों मंदिरों के लिए भी जाना जाता है इस आश्रम को काली कमली वाले के नाम से भी जाना जाता है स्वर्ग आश्रम में बने गीता भवन कॉम्पलक्स मे 1000 कमरे है और बहुत सारे हाल है जहाँ पर्यटक फ्री में यहाँ ठहर सकते है यहाँ दीवारों पर बने महाभारत और रामायण के चित्र पर्यटकों को बहुत लुभाते है

9. रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग - River Rafting and Camping In Rishikesh In Hindi

            ऋषिकेश को अध्यात्म और योग के अलावा अपने अनेकों एडवेंचर सपोर्ट एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है जिनमें रिवर राफ्टिंग सबसे प्रसिद्ध है यहाँ गंगा किनारे कैंपिंग करना एक अलग एहसास है आप online केम्प बुकिंग कर सकते है इस बुकिंग में आपको अनेकों एडवेंचर एक्टिविटी मिल जाती है जैसे रिवर राफ्टिंग, बूंगी जंपिंग, माउंटेन बाईकिंग, ट्रैकिंग, बोन फायरिंग आदि 

10. नीर गढ़ जलप्रपात ऋषिकेश में घूमने की जगह-Neer Garh Water Fall Rishikesh

            ऋषिकेश से बद्रीनाथ रोड पर लक्ष्मण झूले से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित नीर वाटर फॉल ऋषिकेश का सबसे बड़ा और प्राकृतिक वाटर फॉल है जब आप नीर वाटर फॉल जाते है तो रास्ते में दो और छोटे-छोटे झरने आते है इस वाटर फॉल पर हमेशा पर्यटक रहते है पर्यटक यहाँ ठंडे पानी में स्नान करते है और पास में बने रेस्टोरेंट पर चाय नाश्ता भी करते है जो वाटर फॉल के साथ फोटोग्राफी के शोकीन है उनको यहाँ जरूर आना चाहिए इस वाटर फॉल तक आप लगभग 1 किलोमीटर लम्बी पहाड़ों में ट्रैकिंग करके पहुँचते हो जो की बहुत ही शानदार होती है

ऋषिकेश घूमने जाने का सही समय-Best Time To Visit In Rishikesh In Hindi

            वैसे तो हर इंसान अपने सुविधा और समय के हिसाब से कही भी घूमने जाता है पर्यटक यहां सालभर घूमने आते है ऋषिकेश जाने का सही समय अक्तूबर से नवंबर और फरवरी से मई के बीच का है सावन महीने में कावड़ियों के कारण यहाँ बहुत भीड़ हो जाती है इस लिए अगर आप परिवार और दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे है तो सावन महीने के बाद या पहले आए

 

ऋषिकेश कैसे पहुँचे-How To Reach Rishikesh 

            भारत की राजधानी दिल्ली से ऋषिकेश 265 किलोमीटर की दूरी पर है भारत के सभी राज्यो से ऋषिकेश के लिए आप रेल, जहाज और सड़क के माध्यम से पहुँच सकते है 

ट्रेन से ऋषिकेश कैसे पहुँचे-How To Reach Rishikesh By Train In Hindi

            ऋषिकेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है भारत के लगभग सभी राज्यो से यहाँ के लिए ट्रेन उपलब्ध हो जाती है अगर आपको ऋषिकेश के लिए सीधा ट्रेन ना मिले तो आप हरिद्वार की ट्रेन लेकर हरिद्वार से ऋषिकेश जा सकते है

हवाई जहाज से ऋषिकेश कैसे पहुँचे-How To Reach Rishikesh By Flight

            ऋषिकेश का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है यह ऋषिकेश से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है भारत के लगभग सभी राज्यो से यहाँ के लिए फ्लाईट मिल जाती है यहाँ से आप टैक्सी या फिर बस की सहायता से ऋषिकेश पहुंच सकते है

सड़क मार्ग से ऋषिकेश कैसे पहुँचे-How To Reach Rishikesh By Road 

            ऋषिकेश के लिए सड़क सुविधा काफी अच्छी है दिल्ली से ऋषिकेश के लिए वॉल्वो या AC बस बड़ी आसानी से मिल जाती है या फिर आप अपनी कार से बड़ी आसानी से ऋषिकेश पहुँच सकते है

यह भी देखे:-

भारत के 20 सबसे खुबसूरत पर्यटक स्थल और उनकी जानकारी 

किसी जन्नत से कम नहीं है उत्तराखंड के ये खुबसूरत हिल स्टेशन

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)