भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसमें सभी ऋतुएं सालभर में एक के बाद एक आती रहती है सभी ऋतुओं का अपना एक अलग महत्व होता है और जब बात सर्दियों की आती है तो घूमने फिरने के शौकीन लोगों को भारत में स्थित अनेकों हिल स्टेशन और खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां बिताने निकल पड़ते है इस पोस्ट मे हम जानेंगे की सर्दियों में भारत में वो कोन सी जगह है जहाँ हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी रोज की भाग दोड से दूर खुबसूरत जगहों का आनंद उठा सकते है.
Best Places To Visit In Winter - सर्दियों में छुट्टियाँ बितानी है तो इन जगहों पर जरूर जाए
1. गुलमर्ग-Gulmarg Jammu & Kashmir In Hindi
अगर आप सर्दियों में किसी हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते है तो गुलमर्ग हिल स्टेशन आपके लिए एक बहुत ही रोमांटिक और दर्शनीय जगह हो सकती है गुलमर्ग जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि भारत का एक बहुत ही खुबसूरत और दर्शनीय हिल स्टेशन है गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले स्थित है
गुलमर्ग को धरती पर स्वर्ग भी कहा जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हिल स्टेशन पर हरी भरी ढलानो पर खिले रंग बिरंगे फूल यहाँ आए पर्यटकों को मन्त्र मुग्ध करते है और सर्दियों में पूरा गुलमर्ग बर्फ से धक जाता है और यहाँ के स्नो फॉल का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखता है नये शादी शुदा जोड़ों के लिए गुलमर्ग बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है
इन सबके अलावा गुलमर्ग गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे बड़ा और हरा भरा गोल्फ कोर्स भी है यहाँ विश्व स्तरीय स्कीइंग रिज़ॉर्ट भी है
2. उदयपुर-Udaipur-City Of Lake
अगर हम सर्दियों में अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्लान बना रहे है तो भारत के राजस्थान में स्थित झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है
मैदानी क्षेत्रों में सर्दियों में घूमने के लिए उदयपुर सबसे खुबसूरत जगहों में से एक है यहाँ का सिटी पैलेस, पिछोला झील और झील के बीचों- बीच बना ताज होटल यहाँ आए पर्यटकों को बहुत पसन्द आता है
3. औली-Auli
औली घूमने जाने के लिये आप का शारारिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है यहाँ पर बहुत ठण्ड पड़ती है आप को अपने कान और नाक ढक कर रखने चाहिये और और आखों को सर्दी से बचाने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए ! कपास जैसी मुलायम बर्फ से ढकी ढलाने और चोटिया जहा पर प्रकति ने अपना सौंदर्य खुल कर बिखेरा है उत्तराखण्ड के बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन औली पर यह जिंदादिल लोगो के लिए बहुत ही खास हिल स्टेशन है। औली स्कीइंग के लिए काफी लोकप्रिय है यहाँ पर बहुत सारे डीलक्स रिसोर्ट है बच्चों के लिए भी यह हिल स्टेशन एक आदर्श जहग है यहाँ पर पडी बर्फ किसी खिलौने से कम नहीं होती है
4. बिन्सर-Binsar
अगर हम सर्दियों में छुट्टियां बिताने की बात करे तो भारत के उत्तराखंड का स्थान सबसे ऊपर रहता है यहाँ बहुत सारे पर्यटक स्थल है इन्ही के बीच स्थित अल्मोड़ा से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिन्सर हिल स्टेशन बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है सर्दियों में अगर आप भीड़ भाड़ से दूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करना चाहते हैं तो आप यहाँ आ सकते यहाँ बहुत ज्यादा पर्यटक नहीं होते सर्दियों में आप यहाँ होने वाली बर्फ बारी का आनंद उठा सकते है यहाँ आप ओक और देवदार के जंगलो मे ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते है यहाँ पर बहुत सारे दर्शनीय मन्दिर भी है कुल मिलाकर बिन्सर घूमने फिरने के शोकीन लोगों के लिए नया और खुबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ स्थित ज़ीरो पॉइंट से आप केदारनाथ चोटी, नंदा देवी का मनमोहक नजारा देख सकते है बिन्सर का सनसेट और सनसाईन बहुत ही शानदार दिखाई देता है.
5. गोवा-Goa City Of Beach
गोवा भारत का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है वैसे तो सालभर देश दुनिया से पर्यटक यहां आते रहते हैं लेकिन दिसम्बर जनवरी में गोवा घूमने जाने का मजा दोगुना हो जाता है क्योंकि एक तो इस समय यहां गर्मी नहीं होती और दूसरा यहां होने वाले न्यू ईयर कार्यक्रम यहां आए पर्यटको को बहुत पसंद आते हैं न्यू ईयर पर यहां लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक आपको मिल जाएंगे गोवा को अपने खूबसूरत बीचों के लिए जाना जाता है यहां का बाघा बीच सबसे लोकप्रिय बीचों में से एक है
गोवा के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
6. कुल्लू मनाली-Kullu Manali
भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू मनाली भारत का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है सर्दियों में भारत के लगभग सभी राज्यों से पर्यटक यहां होने वाली बर्फ बारी का आनंद लेने आते हैं इसके अलावा मनाली हनीमून के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है आंकड़े बताते हैं कि यहा हर महीने लाखों की संख्या में नवविवाहित जोड़े हनीमून के लिए आते हैं इसको मनू की नगरी भी कहा जाता है ऋषि मनू को धरती पर आने वाला पहला मनुष्य माना जाता है यहां बहुत सारे लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है जिनमें माता हिडम्बा देवी मंदिर, सोलांग वैली आदि मौजूद है
7. जैसलमेर -Jaisalmer
भारत के राजस्थान में स्थित जैसलमेर भारत का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है इसे गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर थार रेगिस्तान पर स्थित है वैसे तो राजस्थान में बहुत गर्मी होती है लेकिन सर्दियों मे और वो भी दिसम्बर और जनवरी के महीनो में आपको जैसलमेर जरूर जाना चाहिए यह एक पर्यटक स्थल ही नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है यहां आप अपने वीर जवानों की बहादुरी से 1973 में लोंगेवाला पर लड़े गई भारत पाकिस्तान के युद्ध में कैसे हमारे 120 वीर जवानों ने पकिस्तान के 3000 जवानों को हार मानने पर मजबूर कर दिया था और लोंगेवाला युद्ध अपने नाम किया था जिस पर बॉर्डर मूवी भी बनी हुई हैं इसके अलावा तनोट माता मंदिर, रेगिस्तान के बीच बनी गड़ीसर झील, जैसलमेर का किला जिसे भारत का पहला लाइव किला कहा जाता है रातों रात खाली हुआ हांटेड गांव कुलधारा भी आप यहां देख सकते है.
8. मुन्नार-Munnar
भारत के केरल में स्थित मुन्नार को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि केरल को देवताओं की नगरी भी कहा जाता है और मुन्नार केरल का स्वर्ग है यहां आप तीन नदियों का संगम भी देख सकते है मुन्नार अपने भू भाग पर फैली चाय की खेती के लिए जाना जाता है इसके अलावा यहां ट्रैकिंग, छोटी नदियां, झरने बहुत ही लोकप्रिय है सर्दियों में लाखों की संख्या में लोग यहां न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने आते हैं यहां अनेकों पर्यटक स्थल है जैसे देवीकुलम (खुदा के अपने घर) ईको प्वाइंट, राजमाला आदि यह एक बहुत प्रसिद्ध हनीमून हिल स्टेशन भी है जब भी आप मुन्नार जाए तो एक दो दिन अतिरिक्त लेकर चले क्योंकि यहां आकर आपका वापिस घर जाने का दिल नहीं करेगा
9. ऊटी-Ooty
अगर आप प्राकृतिक स्थानों पर घूमने के शौकीन हैं तो इन सर्दियों की छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारत के तमिलनाडु में स्थित ऊटी हिल स्टेशन पर जाना चाहिए ऊटी अपने चाय के बगीचे, नीलगिरी के पेड़ों और वनस्पति के लिए जाना जाता है ऊटी का तापमान सालभर बहुत ही सुहावना रहता है लेकिन दिसम्बर और जनवरी में कई बार यहां शून्य से भी नीचे चला जाता है
10. रन ऑफ कच्छ-Rann Of Kutch
गुजरात के कच्छ जिले में स्थित रन ऑफ़ कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा सफेद रेत का रेगिस्तान है यह लगभग 23000 वर्ग किलोमीटर हुआ है यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है क्या आप जानते है भारत की 75% नमक की आपूर्ति यही से होती है सिकन्दर के समय में यह एक नौगम्य झील थी
पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए यहाँ हर साल नवम्बर से फरवरी महीने के बीच में रण उत्सव मनाया जाता है जहाँ आप सफेद रेगिस्तान में यहाँ के कल्चरल प्रोग्राम का आनंद उठा सकते है इस दौरान यहाँ हर रोज़ हजारों की संख्या में पर्यटक रण उत्सव में हिस्सा लेने आते है
11. शिमला-Shimla
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और सर्दियों में भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल शिमला नहीं गए हैं तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है क्योंकि शिमला देश विदेश से आए लाखों लोगों की सबसे पहली पसंद है हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं शिमला भारत के हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है अगर आंकड़ों की बात करे तो नवविवाहित जोड़ों की हनीमून के लिए पहली पसंद शिमला ही है शिमला सर्दियों में होने वाले स्नो फॉल के लिए भी प्रसिद्ध है इसके अलावा आप यहां सर्दियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी मौज मस्ती कर सकते हैं शिमला बहुत ही वयस्त हिल स्टेशन है इसलिए आप जब भी शिमला जाने का प्लान करे तो जाने से पहले होटल या रिसॉर्ट में बुकिंग जरूर कर लें शिमला से आप कुफरी भी जा सकते हैं
12. वाराणसी-Varanasi
वाराणसी को काशी के नाम से भी जाना जाता है काशी विश्व के सबसे पुराने शहरो में से एक है ऐसी मान्यता है कि काशी की स्थापना स्वय भगवान शिव जी ने की थी काशी को भारत की धार्मिक राजधानी भी कहा जाता है काशी अपने गंगा घाटों के लिए जाना जाता है इसके अलावा काशी अपने मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है यहां का काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के दरबान कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है इसलिए वाराणसी आपके लिए सर्दियों की छुट्टियों मानने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है
13. नैनीताल-Nainital
उत्तराखंड का एक और विश्व विख्यात हिल स्टेशन नैनीताल सर्दियों मे छुट्टिया बिताने के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है बर्फ से ढकी ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच झीलों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन पर्यटको को बहुत ही सुन्दर लगता है दिल्ली के खासा नजदीक होने के कारण यहां वीकेंड पर पर्यटको की काफी भीड़ रहती है नैनी झील यहां की सबसे लोकप्रिय झील है इसके अलावा सनसेट प्वाइंट से नैनीताल की खूबसूरती देखते ही बनती हैं
14. जयपुर-Jaipur
सर्दियों में भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक राजस्थान के सबसे पुराने पर्यटक स्थल जयपुर में आते हैं इस समय जयपुर में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक भी आते हैं जयपुर को अपने प्राचीन महलों और किलों के लिए भी जाना जाता है जहां आप राजपूतों की समृद्ध रियासतों का जीता जागता उदाहरण देख सकते हैं यहां स्थित किले जिनको देख कर आप भारत के इतिहास के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आमेर का किला, जयगढ़ का किला जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी तोप रखी है, जल महल,हवा महल आदि देख सकते हो
राजस्थान के मुख्य पर्यटक स्थल और जानकारी
15. धर्मशाला-Dharamsala
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला दलाई लामा का निवास स्थान भी है यह हिल स्टेशन ऊंची ऊंची पहाड़ियों जो बर्फ से ढकी रहती हैं अपने मनमोहक मौसम के लिए जाना जाता है यहां से मैक्लोडगंज के शानदार झरनों पर जाकर आप अपने सफर को और भी खूबसूरत बना सकते हैं यहां का भागसूनाग मंदिर और डल झील बहुत प्रसिद्ध है
यह भी जानें :-
Please do not enter any spam link in the comment box.