Chopta - Best Hill Station In india चोपता में घूमने की प्रमुख जगह और उनकी जानकारी

0
Chopta - Mini Switzerland Of India and its Tourist Attraction In Hindi

Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
भारत के उत्तराखंड में स्थित एक खुबसूरत हिल स्टेशन जिसका नाम चोपता है उसको छोटा स्विट्जरलैंड भी कहते हैं हिमालय पर्वत की तलहटी में बसे इस खुबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं मान्यता है कि भगवान शिव जी और माता पार्वती की शादी यही हुई थी अगर आप भीड़ भाड़ से अलग अपनी छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे हैं तो यह हिल स्टेशन आपके लिए एक दम सही जगह है यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत एन्जॉय कर सकते हैं यहां आप बहुत सारे पर्यटक स्थलों को एन्जॉय कर सकते हैं  
चोपता के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के नाम और उनकी हिन्दी में जानकारी - Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi 
1. तुंगनाथ मंदिर - Tungnath Mahadev Mandir Chopta In Hindi 
तुंगनाथ मंदिर दुनिया में भगवान शिव जी के सभी मंदिरों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है चोपता का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण तुंगनाथ मंदिर है यह पंच केदारों में से एक है तुंगनाथ पर्वत पर स्थित तुंगनाथ मंदिर पंच केदारों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है यहां भगवान शिव जी के पंच केदारों में से एक रूप की पूजा होती है यह मान्यता है कि महाभारत युद्ध के बाद पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए करवाया था तुंगनाथ मंदिर चोपता से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
 
जनवरी-फरवरी में यह सारा एरिया बर्फ से ढका रहता है लेकिन जब जुलाई-अगस्त में बर्फ पिघल जाती है तो मिलो तक फैली हरी घास मानो किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह एक इकलौता क्षेत्र है जहां बुग्यालों की दुनिया में सीधे बस द्वारा प्रवेश किया जा सकता है 
2. चंद्रशीला पहाड़ी - Chandrashila Trek Chopta Information In Hindi 
चोपड़ा का एक और आकर्षक चंद्रशीला पहाड़ी है जो कि तुंगनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर ऊपर की और है यहां पहाड़ी पर एक मंदिर भी बना हुआ है जहां से बर्फ से ढकी हिमाचल की चोटीया बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती हैं तुंगनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद लगभग सभी पर्यटक चंद्रशीला ट्रैक का आनंद लेते हुए पहाड़ी की चोटी पर पहुंचते हैं यहां बने मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि रामायण काल में भगवान श्री राम ने रावण वध के बाद ब्राह्मण हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए यहां भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव जी उन्हें मुक्ति दी थी.

Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
 
3. देवरिया ताल - Deoria Tal Chopta In Hindi 
चोपता का एक और आकर्षक देवरिया ताल है एक मान्यता के अनुसार इस को भगवान इंद्र ताल के नाम से जाना जाता है कहा जाता है कि यहां देवता स्नान करने आते थे यह खुबसूरत ताल उखीमठ से चोपता के रास्ते में एक सरी गांव आता है सरी गांव से 4 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग कर के आप देवरिया ताल पहुंच सकते हैं
यह ताल चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है इस ताल का सबसे मनमोहक दृश्य यह है कि इस ताल के पानी में बद्रिनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री, नीलकंठ और चौकम्बा पहाड़ीयों की चोटियों का प्रतिबिंब दिखाई देता है यहां रात्रि को रुकना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां काफी मात्रा में होटल और धर्मशाला उपलब्ध है यहां आप नोका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं

Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
 
एक और मान्यता के अनुसार इस ताल को महाभारत काल से भी जोड़ा गया है कहा जाता है कि जब पांडव बनवास में थे तो प्यास लगने पर इस ताल में पानी पीने के आए थे तब चार पांडव भगवान यक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दे पाने के कारण मुर्छित हो जाते तब युधिष्ठिर अपने भाइयों को ढूंढते हुए यहां आते हैं और भगवान यक्ष के सभी सवालों के सही जवाब देते हैं तब जाकर उनके चारों भाईयो को भगवान यक्ष दोबारा जीवित कर देते हैं 
4. दुगलबिट्ठा - Dugalbitta Hill Station Chopta In Hindi 
चोपड़ा का एक और आकर्षक दुगलबिट्ठा जिसका मतलब होता है दो पहाड़ों के बीच की जगह यह एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन है यह उखीमठ से चोपता जाते हुए चोपता से 7 किलोमीटर पहले पड़ता है बहुत सारे पर्यटक चोपता ना रुक कर दुगलबिट्टा में रुकने है सर्दियों के मौसम में जब चोपता में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है उस समय दुगलबिट्टा हिल स्टेशन पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है
Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
 
5. ओंकार रत्नेश्वर महादेव मंदिर - Onkar Ratneshwar Mahadev Mandir Chopta In Hindi 
देवरिया नाग मंदिर के नाम से प्रसिद्ध ओंकार रत्नेश्वर महादेव मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है यह मंदिर उखीमठ से चोपता जाने के रास्ते में सरी गांव आता है सरी गांव से देवरिया ताल की ट्रैकिंग जब आप आरम्भ  करते हैं तो लगभग 1 किलोमीटर चलने पर ओंकार रत्नेश्वर महादेव मंदिर आता है

Best Tourist Places To Visit In Chopta In Hindi
 
मंदिर के गर्भ ग्रह में बने शिवलिंग पर तांबे के कुंडल पर सांप की आकृति बनी हुई है इस शिवलिंग की सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जब आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो वह जल नाग की आकृति के रूप में बहता है यह मंदिर केदारनाथ और तुंगनाथ मंदिर के जैसा ही बना हुआ है
6. उखीमठ-Ukhimath Chopta In Hindi 
ऋषिकेश से चोपता जाते समय चोपता से 45 किलोमीटर पहले उखीमठ आता है उखीमठ हिंदुओं का बहुत ही प्राचीन और लोकप्रिय स्थल है माना जाता है कि यहां पर बाणासुर की बेटी उषा और भगवान श्री कृष्ण के पुत्र अनिरुद्ध की शादी हुई थी इसलिए इस जगह का नाम उषा के नाम से उखीमठ रखा गया यहां पर उषा,भगवान शिव और माता पार्वती अनिरुद्ध और मांधाता के प्राचीन मंदिर है मांधाता प्राचीन सम्राट थे जो अपना सब कुछ त्याग कर यहां तपस्या करने आए थे और 12 सालों तक एक पैर पर खड़े होकर शिव की तपस्या की थी भगवान शिव जी ने प्रसन्न होकर ओंकार की ध्वनि प्रस्तुत की थी मंदिर परिसर में उनकी एक पैर पर बहुत खूबसूरत प्रतिमा है

Chopta - Best Hill Station In india  चोपता में घूमने की प्रमुख जगह और उनकी जानकारी
 
सर्दियों में बर्फ पड़ने पर केदारनाथ मध्यमहेश्वर और तुंगनाथ की पूज्य मूर्तियों को डोली में उखीमठ लाया जाता है जहां पर इनकी अगले 6 महीने तक पूजा होती है
7. कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभ्यारण - Kanchula Musk Deer Sanctuary Chopta In Hindi 
चोपता से 7 किलोमीटर दूर कस्तूरी मृग अभ्यारण चोपता का एक और पर्यटक आकर्षण है यहां पर आप अनेकों पहाड़ी जानवरों को देख सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से कस्तूरी मृग पाए जाते हैं जब भी आप चोपता जाए तो कस्तूरी मृग अभ्यारण जाना ना भूलें क्योंकि दुनिया भर में कस्तूरी मृग बहुत ही कम जगह पर दिखाई देते हैं कस्तूरी मृग खूबसूरत होने के साथ-साथ इसलिए भी प्रसिद्ध है की उसकी नाभि से एक बहुत ही सुगंधित तरल पदार्थ जिसको कस्तूरी कहते हैं बहता है आपको बता दें की यह कस्तूरी तरल पदार्थ केवल नर जाति के मृग की नाभि से ही बहता है कस्तूरी मृग के बारे में एक और बात यह है कि यह मृग कभी भी अपने आश्रय को नहीं छोड़ता है क्योंकि और जानवरों की तुलना में इस जानवर की यादाश्त बहुत ज्यादा होती हैं जिस कारण यह कभी रास्ता नहीं भूलता है

Chopta - Best Hill Station In india  चोपता में घूमने की प्रमुख जगह और उनकी जानकारी

8. Kalimath - कालीमठ चोपता में घूमने की जगह 
 
कालीमठ चोपता का एक और पर्यटक आकर्षण है यहां पर भारत में स्थित माता की 108 सिद्ध पीठ में से एक की पूजा होती है यहां प्राचीन काली माता का मंदिर है यह मान्यत है कि इसी जगह पर माता काली धरती मे अंतर्ध्यान हो गई थी साल भर में यहां लाखों की संख्या में पर्यटक माता का आशीर्वाद लेने आते हैं और मनचाही कामना पाते हैं
Chopta - Best Hill Station In india  चोपता में घूमने की प्रमुख जगह और उनकी जानकारी
 
चोपता घूमने जाने का सही समय - Best Time To Visit In Chopta In Hindi
 
वैसे तो पर्यटक साल भर चोपता घूमने जाते हैं लेकिन दिसंबर से फरवरी के महीनों में बहुत ज्यादा बर्फबारी होने के कारण आगे जाने के रास्ते बंद हो जाते हैं और बारिश के मौसम में भी लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है इसलिए मार्च से मई और अक्टूबर से नवंबर के महीनों में चोपता जाने का सबसे ख़ूबसूरत समय माना जाता है इस दौरान आप चोपता की खूबसूरती को निहार सकते हो चोपता में तापमान काफी कम रहता है इसलिए अपने समय के अनुसार गर्म कपड़े अपने साथ लेकर जाएं 
चोपता घूमने कैसे जाएं - How To Reach Chopta 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है भारत की राजधानी दिल्ली से चोपता लगभग 425 किलोमीटर की दूरी पर है यह ऋषिकेश से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर और देहरादून से 210 किलोमीटर की दूरी पर है 
जहाज से चोपता कैसे जाएं - How To Reach Chopta By Flight 
चोपता का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जोली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है भारत के लगभग सभी राज्यों से देहरादून के लिए फ्लाइट मिल जाते हैं यहां से आप बस या टैक्सी की मदद से चौपटा पहुंच सकते हैं
Chopta - Best Hill Station In india  चोपता में घूमने की प्रमुख जगह और उनकी जानकारी
 
रेल से चोपता कैसे पहुंच - How To Reach Chopta By Train 
चोपता का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है भारत के लगभग सभी राज्यों से ऋषिकेश के लिए समय-समय पर ट्रेन उपलब्ध हो जाती है आप ऋषिकेश ट्रेन से आकर चोपता के लिए बस या प्राइवेट टैक्सी का प्रयोग कर सकते है

 
सड़क मार्ग से चोपता कैसे पहुंचे - How To Reach Chopta By Road 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता भारत के लगभग सभी राज्यों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है आप दिल्ली से ऋषिकेश या फिर देहरादून होते हुए चोपता बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं ऋषिकेश से उखीमठ होते हुए चोपता काफी अच्छी है सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)