Best Places To Visit In Naldehra In Hindi
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी भारत में छुट्टियां बिताने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है लेकिन बहुत कम ही लोग जानते है कि शिमला से कुछ ही दूरी पर एक ऐसा हिल स्टेशन हैं जिसकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है रोज की भाग दौड़ और भीड़ भाड़ भरी जिंदगी से दूर यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियों का मजा उठा सकते हो हम बात कर रहे हैं शिमला से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नालदेहरा हिल स्टेशन की यह हिल स्टेशन इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं अगर आप परिवार के साथ एकांत चाहते हैं और प्रकृति को नजदीक से देखना चाहते हैं तो यह हिल स्टेशन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है
नालदेहरा का नाम दो शब्दों से मिलकर बना हुआ नाग और डेहरा जिसका मतलब होता है सांपो के राजा का निवास इसलिए यहां पर नाग देवता को समर्पित एक मंदिर भी हैं
नालदेहरा का नाम दो शब्दों से मिलकर बना हुआ नाग और डेहरा जिसका मतलब होता है सांपो के राजा का निवास इसलिए यहां पर नाग देवता को समर्पित एक मंदिर भी हैं
तो आईए जानते हैं नालदेहड़ा हिल स्टेशन के मुख्य आकर्षण और यहां कैसे पहुंचें और यहां आने का सही समय क्या होना चाहिए जिससे कि आप इस हिल को बड़ी आसानी से एक्सप्लोर कर सके
Best Place For Visit in Naldehra In Hindi - नालदेहड़ा हिल स्टेशन के मुख्य आकर्षण
नालदेहरा गोल्फ कोर्स :- Naldehra Golf Course In Hindi
नालदेहरा की सबसे आकर्षक और मुख्य जगह यहां का गोल्फ कोर्स हैं क्या आप जानते हैं यह गोल्फ कोर्स दुनिया के सबसे पुराने गोल्फ कोर्सओ में से एक है इस 18 होल वाले गोल्फ कोर्स को ब्रिटिश शासन में लॉर्ड कर्जन ने बनवाया था हिमाचल की वादियों में एक दम शांत जगह पर बना यह गोल्फ कोर्स देवदार के खुबसूरत पेड़ों और हरी घास से ढका हुआ बहुत ही सुन्दर और आकर्षक नजारा प्रस्तुत करता है गोल्फ खेलने वालों के लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं हैं आप भी यहां प्रकृति के बहुत ही मनमोहक दृश्य का मजा उठा सकते हैं
महूनाग मंदिर :- Mahunag Mandir Naldehra In Hindi
महुनाग मंदिर नालदेहरा का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है नाग देवता को समर्पित है मंदिर यहां के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है रविवार को यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं यह मंदिर नालदेहरा गोल्फ कोर्स के बीच में बना हुआ है यह मंदिर महाभारत काल के मुख्य पात्र सूर्य पुत्र कर्ण को समर्पित है इतिहासकारों के अनुसार 1664ई में इस मंदिर का निर्माण कर्ण के बहुत ही खास भक्त राजा श्याम सेन ने करवाया था हर साल मकर सक्रांति पर यहां बहुत ही सुन्दर मेले का आयोजन होता है और लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां मेले का लुप्त उठाते हैं
मशोबरा :- Mashobra Naldehra In Hindi
नालदेहरा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशोबरा बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है हरे भरे मैदानों से फैला हुआ यह स्थान नवविवाहित जोड़ो और अपने पार्टनर के साथ आए लोगों को बहुत पसन्द आता है प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है सालभर यहाँ लाखों की सँख्या में सैलानी घूमने आते है
समर हिल :- Summar Hill Naldehra In Hindi
नालदेहरा में एक्स्प्लोर करने के लिए समर हिल भी एक अच्छा विकलप है घटिया और चारों तरफ हरियाली से घिरी यह जगह पर्यटकों को बहुत पसंद आती है आप जब भी नालदेहरा जाए तो यहाँ घूमने जरूर जाए समर हिल को पाटर्स हिल के नाम से भी जाना जाता है
नालदेहरा जाने का सही समय:- Best Time To Visit Naldehra In Hindi
वैसे तो सालभर पर्यटक यहाँ घूमने आते है लेकिन अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है तो आप दिसम्बर से फरवरी के बीच नालदेहरा घूमने जाने का प्लान कर सकते है लेकिन नालदेहरा जाने का सही समय मार्च से जून के बीच में है क्योंकि इस समय आप यहाँ प्रकर्ति को और पास से जान सकते है
नालदेहरा कैसे जाए :- How To Reach Naldehra In Hindi
नालदेहरा दिल्ली से लगभग 365 किलोमीटर की पर स्थित है आप सड़क मार्ग से दिल्ली से शिमला होते हुए बड़ी आसानी से नालदेहरा पहुँच सकते है दिल्ली से शिमला के लिए वॉल्वो बस से पहुँच सकते है और शिमला से टैक्सी लेकर बड़ी आसानी से नालदेहरा जा सकते है और अगर आप रेलगाड़ी से नालदेहरा जाना चाहते है तो दिल्ली से कालका जा सकते और वहां से टैक्सी से नालदेहरा जा सकते है आप मोनो ट्रेन से कालका से शिमला भी जा सकते और अगर आप वाया हवाई जहाज नालदेहरा जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा शिमला हवाई अड्डा है जो जबरहट्टी में स्थित है यहाँ से आप टैक्सी से नालदेहरा जा सकते है
यह भी जाने :-
Please do not enter any spam link in the comment box.