Places To Visit In Kanatal In Hindi-कनाताल में घूमने की जगह

0
    Best Tourist To Visit In Kanatal In Hindi

उत्तराखंड बैगपैकर के लिए सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली जगहों में से एक है उत्तराखंड में अनेकों हिल स्टेशन और तीर्थ स्थल मौजूद हैं आज हम इस पोस्ट में उनमें से एक खुबसूरत हिल स्टेशन कनाताल के बारे में जानेंगे.

कनाताल टिहरी गढ़वाल जिले में एक खुबसूरत हिल स्टेशन हैं यह मसूरी चम्बा हाईवे पर स्थित है पर्यटको की यहां बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रहती है इसलिए आप यहां अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती और परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हो यह खुबसूरत हिल स्टेशन अपने घने जंगलों, बर्फ से ढकी वादियों और नदियों के लिए जाना जाता है ! कनाताल का नाम यहां पर मौजूद एक खुबसूरत झील के नाम पर पड़ा था जो किसी समय में यहां का सबसे लोकप्रिय आकर्षण रहा करती थी लेकिन अब यह झील लुप्त हो चुकी है 

कनाताल में घूमने की जगह और जानकारी Places To Visit In Kanatal It's Information In Hindi

वॉच टॉवर Watch Tower Kanatal In Hindi

कनाताल में बना वॉच टॉवर यहां आए पर्यटको को बहुत आकर्षित करता है वॉच टॉवर तक पहुंचने के लिए आपको एक जंगल ट्रैक से होकर जाना होता है इस वॉच टॉवर से आप हिमालय की कई सारी चोटियों का खुबसूरत दृश्य देख सकते हो यहां से आप हिमालय की सबसे खुबसूरत पीक बंदर पुच को भी देख सकते हैं

kanatal places to visit hindi

टिहरी बांध Tihari Dam
 
कनाताल का एक और आकर्षण टिहरी बांध हैं जोकि भागीरथी नदी पर बना हुआ है यह दुनिया के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है जब भी आप कनाताल जाए तो यहां जरूर जाए जब भी आप यहां अपने परिवार के साथ घूमने जाए तो अपने बच्चो को इस बांध पर जरूर लेकर जाए उनको यहां पर कैसे पानी से बिजली बनाई जाती है इसके बारे में अच्छी जानकारी मिल सकती है आस पास की जगहों पर पानी कि आपूर्ति इसी बांध से होती है !

कौडिया जंगल Kaudia Forest Kanatal In Hindi

कौडिया जंगल अभी तक बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं हुआ है इस लिए ज्यादा पर्यटक ना आने के कारण यह एक साफ सुथरा जंगल है जहां आपको गन्दगी ना के बराबर ही मिलेंगी कनाताल से 6 किलोमीटर की ट्रैकिंग करके जाना होगा अगर आप प्रकृति को और नजदीक से देखना चाहते हो तो आपको यह ट्रैक जरूर करना चाहिए यहां आप घने देवदार के पेड़ और कई वन्य प्राणी भी देख सकते हो यहां आप कनाताल से जीप सफारी से भी जा सकते हो यह आपको जंगल में मुख्य जगह तक लेकर जाती है इससे आगे जाने की अनुमति नहीं है यहा जंगल के बीच में कई बांस के बम्बूओ से रिजॉर्ट बने हुए हैं जहां आप ठहर सकते है यहां रात में बॉन फायर का मज़ा ले सकते हैं !

kanatal places to visit hindi


कनाताल कैंपिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स Kanatal Camping And Adventure Sports In Hindi

कैंपिंग के लिए कनाताल बहुत प्रसिद्ध है जिन लोगों को एडवेंचर स्पोर्ट्स पसन्द है उनके लिए यह जगह बहुत ही आकर्षित हो सकती है यहां पर बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करवाएं जाते है जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, स्काई ब्रिज, वैली क्रॉसिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि


कनाताल कब घूमने जाए Best Time For Visit In Kanatal In Hindi

सर्दियों मे यहां दिसंबर से जनवरी के बीच बर्फबारी देखने को मिलती है गर्मियों में यहां मौसम बहुत सुहावना होता इसलिए ज्यादातर पर्यटक यहां गर्मियों की छुट्टियां बिताने यहां आते हैं मार्च से जुलाई के बीच में यहां पर्यटक काफी मात्रा में होते हैं !

कनाताल कैसे पहुंचे How To Reach Kanatal In Hindi


देश के किसी भी कोने से कनाताल पहुंचना काफी आसान है यहां आप हवाई, रेल और सड़क किसी भी माध्यम से पहुंच सकते है जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून कनाताल का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो कनाताल से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है यहां से आप बस या टैक्सी से कनाताल पहुंच सकते है और अगर आप ट्रेन से कनाताल जाना चाहते है तो कनाताल के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और देहरादून है जो कनाताल से 75 किलोमीटर और 95 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप बस या कार से कनाताल जाना चाहते है तो आप दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश होते हुए कनाताल जा सकते है दिल्ली से कनाताल लगभग 300 किलोमीटर दूर है भारत के किसी भी बड़े शहर से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए जहाज, रेल और बस की सीधी सुविधा है आप अपने शहर से किसी भी माध्यम से यहां तक पहुंच सकते है और फिर यहां से बस और टैक्सी की मदद से कनाताल पहुंच सकते है !

यह भी जाने :-


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)