Hill Station In India-भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन

0

Top 10 Summer Hill Station In India - भारत के 10 सबसे लोकप्रिय और रोमांटिक हिल स्टेशन

भारत में अनेकों पर्यटक स्थल है यहां हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं इन पर्यटक स्थलों में हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहर आदि हैं आज हम यहां जानेंगे भारत में स्थित बहुत ही खुबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशनों के बारे में जहां समय रहते आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए 
 1. माउंट आबू - Mountabu In Hind 
            भारत के राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं इस हिल स्टेशन की खासियत है हैं की यहां का मौसम हमेशा बहुत ही आकर्षक होता है गर्मियों के मौसम में राजस्थान में बहुत गर्मी होती हैं इसी कारण यहां के राजा महाराजा उस समय भी गर्मियों के मौसम में माउंट आबू में एन्जॉय करते थे हनीमून कपल के लिए यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है


जब भी आप माउंट आबू जाए तो यहां स्थित अनेकों पर्यटक स्थल आपको बहुत ही आकर्षक करेंग जिनको देख कर आप माउंट आबू की खूबसूरती का और भी ज्यादा आनन्द ले सकेगे यहां के मुख्य आकर्षण हैं टांड रॉक,नक्की झील,गोमुख मंदिर,हनीमून पॉइंट,सनसेट पॉइंट,दिलवाड़ा जैन मंदिर आदि शामिल है 
2. शिमला Shimla Hill Station In Hindi
शिमला भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय हनीमून राजधानी कहे तो गलत नहीं होगा यहां देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं सर्दियों और नए साल पर यहां पर्यटक बहुत ज्यादा मात्रा में आते हैं यहां के मुख्य आकर्षण माल रोड,चर्च,जाकु मंदिर आदि हैं

3. मनाली Manali Hill Station in India

मनाली भारत का एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ सालभर पर्यटकों का भारी मात्रा में जमावडा लगा रहता है अगर आप जीवन में अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ खूबसूरत समय बिताना चाहते है तो एक बार मनाली घूमने जरूर जाए मनाली में बहुत सारे पर्यटक आकर्षण है जहॉ आप एन्जॉय कर सकते है जैसे हिडम्बा देवी मंदिर,सोलांग वेल्ली,जोगिनी झरना,अटल टनल आदि


4. नैनीताल Nainital Hill Station In Hindi

नैनीताल को भारत की झीलों की नगरी कहा जाए तो गलत नहीं होगा आप को जान कर हैरानी होगी की गर्मियों के मौसम में इस हिल स्टेशन को इतना पसंद किया जाता है की गर्मी में यहाँ की आबादी यहाँ की कुल आबादी के पाँच गुना हो जाती है

 

5. ऊटी Ooty Hill Station In Hindi

भारत में कश्मीर से कन्या कुमारी तक बहुत सारे हिल स्टेशन है तमिलनाडु में स्तिथ ऊटी हिल स्टेशन एक बहुत ही खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है यहाँ दूर दूर तक फैली हरियाली और चाय के बागान और अनेक तरह के खूबसूरत फूल मानो किसी जनत की सैर कर रहे हो यहाँ के मुख्य आकर्षण दोदाबेत्था पीक,लेम्बस रॉक,ऊटी झील,नीलगिरि माउंटेन रेलवे आदि

 

6. मसूरी Mussoori Hill Station In Hindi

भारत के उत्तराखंड का सबसे व्यस्त और आकर्षक हिल स्टेशन मसूरी जिसे पहाड़ो की रानी कहा जाता है यह खूबसूरत हिल स्टेशन दिल्ली से मात्र 285 किलोमीटर की दुरी पर है यहाँ के मुख्य आकर्षण केम्पटी फॉल,मॉल रोड,गन हील और लाल टिब्बा आदि है



7. मुन्नार Munnar Hill Station In Hindi

प्रकृति और संस्कृति के शौकीन लोगों के लिए यह हिल स्टेशन बहुत ही अनोखी जगह है दूर दूर तक फैली हरियाली बहती हवा जैसी सड़कें और शानदार पर्यटकों के लिए बनाए गए रिसोर्ट और विश्राम गृह मुन्नार को एक अलग हिल स्टेशन बनाते है 


8. धनौल्टी Dhanaulti Hill Station In Hindi

उत्तराखंड में स्थित धनौल्टी बहुत ही शांत और एकान्त हिल स्टेशनों में से एक है यह हिल स्टेशन बहुत ही कम समय में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने में सफल हो रहा इस हिल स्टेशन की सुन्दरता यहाँ आए पर्यटकों को खासा अपनी और आकर्षित करती है यहाँ के रिसोर्ट और केम्प यहाँ की मुख्य आकर्षक है यहाँ आप सुरकण्डा देवी मंदिर,देवगढ़ किला और एको पार्क में खूबसूरत समय व्यतीत कर सकते है 


9. कुफरी और चैल Kufri Or Chail Hill Station In Hindi

शिमला से मात्र 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक रिसोर्ट हिल स्टेशन कुफरी है अगर आप बर्फ में स्कींइग का लुप्त उठाना चाहते है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए खास है और चैल शिमला से 45 किलोमीटर और कुफरी से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर है प्रकृति प्रेमियों और जो लोग भीड़ भाड़ से दूर नेचर के साथ समय बिताना चाहते है तो चैल हिल स्टेशन उनके लिए एक जन्नत है   


10. चोपता Chopta Hill Station In Hindi

उत्तराखंड में स्थित चोपता हिल स्टेशन को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है यहाँ लगभग 240 प्रजाति के पक्षी पाए जाते है जो की यहाँ का मुख्य आकर्षण है यहाँ स्थित तुंगनाथ मंदिर पंच केदार में से एक है


 

Tag # Travel # Lifestyle # Quality Tool  

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)