भारत की वो जगह जहाँ विदेशियों का होता है दिल से स्वागत और भारतीयों को बिल्कुल अनुमति नहीं
भारत एक स्वतंत्र और विकसित हमारे यहाँ अनेको भाषाये अनेको व्यंजन और सभी राज्यों में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक पर्यटक स्थल ऎतिहासिक इमारतें और अनेको हिल स्टेशन मौजूद है यहाँ साल भर देश विदेश से लाखों की तादात में पर्यटक घूमने आते है तो क्या आप जानते है इतना सब होने के बावजूद भारत में कुछ ऐसी जगह भी है जहाँ भारतीयों की एंट्री बैन है तो जरा सोचिए ये क्या जगह होगी जहाँ आप अपने ही देश में यहाँ जा नहीं सकते इन्हें देख नहीं सकते तो आइये जानते है भारत में वो कोन सी जगह है जहाँ चाह कर भी आप नहीं जा सकते
1. नोरबुलिंका कैफ़े -Norbulingka Cafe Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित नोरबुलिंका कैफ़े में सिर्फ विदेशी लोगों को ही जाने की अनुमति है हिमाचल की वादियों में स्थित यह कैफ़े भारतीय पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं है जब की इसका मालिक एक भारतीय ही है।
2. नार्थ सेंटिनल आइलैंड - North Sentinel Island Andaman
अंडमान का एक द्वीप नार्थ सेंटिनल आइलैंड जिसपर सेंटीनली जनजाति के लोग रहते है ये लोग बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग है यहाँ भी किसी को जाने की अनुमति नहीं है कुछ समय पहले एक अमेरिकी नागरिक यहाँ गया था लेकिन कभी वापिस नहीं आ पाया था अनुमान लगाया जाता है की वहाँ लगभग 350 के करीब लोग है
3. रेड लॉलीपॉप हॉस्टल - Red Lollipop Hostel Chennai
चेन्नई के बीचोबीच स्थित इस हॉस्टल के पास नो इंडियन पॉलिसी है यहाँ पर केवल पासपोर्ट देख कर ही एंट्री मिलती है यहाँ विदेशी पर्यटक ही ठहर सकते है यहाँ पर अपने ही देश के लोगों को जाने की अनुमति नहीं है अगर आप के पास विदेशी पासपोर्ट है तो आपको एंट्री मिल जाती है
4. फ्री कसोल कैफ़े - Free Kasol Cafe
हिमाचल प्रदेश के कसोल में स्थित फ्री कसोल कैफ़े एक इजराइली कैफ़े है जहाँ पर इंडियन नॉट अलाउड है
5. अंजुना बीच - Anjuna Beach Goa
गोवा में अनेकों बीच है इन में से अंजुना बीच एक ऐसा बीच है जहाँ आपको केवल विदेशी पर्यटक ही दिखाई देते है।
6. यूनो-इन होटल -Uno-In Hotel Bengaluru
बेंगलुरु शहर में 2012 में बने यूनो-इन होटल में भी भारतीए लोगों को जाने की अनुमति नहीं थी यहाँ केवल जापानी पर्यटकों को ही रहने की अनुमति थी लेकिन आप को बता दे की बाद में नस्ल भेद के चलते इस होटल को बंद कर दिया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.