अगर आप शिमला और मनाली से ऊब चुके है तो ये जगह आप के लिए परफेक्ट है:- Best Places To Visit In Summar

0

 

अगर आप भी गर्मियों में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कही बाहर जाना चाहते है और सालों से हर बार शिमला ,मनाली जाकर ऊब चुके है तो यह पोस्ट आप के लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देंगे जहाँ का मौसम शिमला और मनाली से भी खूबसूरत और ठंडा होता है इन की एक खास बात यह है कि यहाँ आपको बहुत ज्यादा मात्रा में भीड़ नहीं मिलती और आप बड़ी आसानी से सभी डेस्टिनेशन को देख सकते है और फैमिली के साथ एक यादगार टाइम व्यतीत कर सकते है तो आइये जानते है उन बहतरीन जगहों के बारे में

जुलाई और अगस्त में परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए खूबसूरत जगह :-Best Unexplored Destination to Visit in July and August 

1.श्रीनगर:-Srinagar

अगर आप अपने परिवार के साथ पहाड़ों की हरी भरी वादियों में समय बिताना चाहते है तो श्रीनगर आपके लिए सबसे बहतरीन विकल्प है हम यहाँ जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर की बात नहीं कर रहे बल्कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित श्रीनगर के बारे में बात कर रहे है सुबह के वक्त तो यहाँ का मौसम इतना ठंडा और सुहावना होता है कि आप इस मौसम के दिवाने हो जाओगे यहाँ की हरियाली देख कर आप का मन मंत्र मुग्ध हो जायगा श्रीनगर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत गांव कीर्ति नगर यहाँ का मुख्य आकर्षण है अलकनंदा नदी के किनारें बसे इस गांव में जब आप जाएंगे तो आपका यहाँ से वापस आने का मन ही नहीं करेगा यहाँ से आप प्रकृति को बड़ी पास से देख सकते है

2. चोपता :- Chopta 

मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही मनमोहक और खूबसूरत हिल स्टेशन है यहाँ की खूबसूरती इतनी लुभावनी है की आप यहाँ कितना ही घूम लो पर आपका मन करता रहेगा की और घूम लू क्यों की यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा और आकर्षक होता है

जाने भारत के मिनी स्विट्ज़रलेंड कहा जाने वाले हिल स्टेशन के बारे में  

3. नाको :- Nako 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित नाको गांव एक बहुत ही ठंडा और मनमोहक हिल स्टेशन है अगर आपको बर्फ पसंद है तो यह जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊचाई पर स्थित नाको मानो आसमान जमीन को छू रहा हो धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती भी इसके आगे फीकी पड़ जाती है यहाँ का मुख्य आकर्षण नाको झील है इसके अलावा तिब्बती बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध नाको मठ यहीं स्थित है इसके अलावा  आप यहाँ नाको मोनेस्ट्री और रिकांग पीओ जैसी खुबसूरत जगहो पर घूम कर आनन्द उठा सकते हैं

4. जुब्बल :Jubbal


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित जुब्बल एक बहुत ही सुन्दर जगह है बहुत ही कम पर्यटक इस खुबसूरत जगह के बारे में जानते हैं आप बड़ी आसानी से शिमला से बस या टैक्सी की मदद से जुब्बल जा सकते हैं अगर आप ठंडी हवाओं में घूमने के शौकीन है तो यह जगह आप के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है यहाँ का मुख्य आकर्षण चंद्र नाहन लेक है चारो तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच बनी इस झील की सुंदरता देखते ही बनती है इसके अलावा आप यहाँ कोटखाई ,जुब्बल पैलेस ,हाटकोटी और हटकेश्वरी मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों का भी लुप्त उठा सकते है



यह भी देखे :- 

 एक बार समय रहते सर्दियों में यहां घूमने जरूर जाए 

 धरती पर स्थित 5 स्वर्ग से भी सुन्दर जगह   

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)