भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान आजादी से पहले यहाँ अनेक प्रतापी राजा महाराजा हुए जिन्होंने समय-समय पर अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों और अंग्रेजों से लोहा लिया यहाँ अनेकों रियासतों ने अपने राज्य को विकसित किया राजस्थान के गोरवशाली इतिहास में अनेक ऐसे स्थान है जो ऐतिहासिक होने के साथ-साथ देखने योग्य भी है जहाँ सालभर देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है तो आइये जानते है राजस्थान स्थित प्रमुख पर्यटक आकर्षण।
राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल :-
Top Places To Visit In Rajasthan In Hindi
1. जयपुर - Pink City Of Rajasthan
पिंक सिटी जयपुर राजस्थान का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल जयपुर है जोकि राजस्थान की राजधानी भी है यहाँ के शाही महल ,किले और ऐतिहासिक इमारत जयपुर रियासत के सुनहरे इतिहास को दर्शाती है यह एशिया का सातवां सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है अगर आप राजस्थान के सुनहरे इतिहास को नजदीक से देखना चाहते है तो आपको जयपुर जरूर आना चाहिए।
जयपुर के प्रमुख पर्यटक
·
आमेर का किला - Amer Fort
·
जयगढ़ का किला - Jaigarh Fort
·
जल महल - Jal Mahal
·
हवा महल - Hawa Mahal
·
सिटी पैलेस - City Palace
·
जंतर मंतर - Jantar Mantar
और पढ़े :-जयपुर स्थित 13 मुख्य पर्यटक
स्थल
झीलों की नगरी उदयपुर का निर्माण महाराणा उदयसिंह ने करवाया था यह राजस्थान का बहुत ही खुबसूरत पर्यटक आकर्षण है यहाँ बहुत सारी मीठे पानी की कृत्रिम झीलें है जो उदयपुर का मुख्य आकर्षण भी है और उदयपुर सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे बड़ा महल भी है यहाँ का लेक पैलेस होटल दुनिया के सबसे रोमांटिक होटलों में से एक है।
उदयपुर के मुख्य आकर्षण
·
सिटी पैलेस - City Palace
·
लेक पैलेस - Lake Palace or Taj Hotel
·
पिछोला झील - Pichola Lake
·
फ़तेह सागर झील - Fateh Sagar Lake
·
सज्जनगढ़ पैलेस - Sajjangarh Palace
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू राजस्थान गुजरात की सीमा पर स्थित है यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है अरावली पर्वत माला की चोटी पर बसे माउंट आबू पर राजस्थान और गुजरात के राजा महाराजा भी गर्मी में घूमने जाते थे माउंट आबू को जैनियों का तीर्थस्थल भी कहा जाता है माना जाता है की इस पवित्र पर्वत पर सभी देवी देवता भ्रमण करते है।
माउंट आबू स्थित खुबसूरत जगह
·
नक्की झील - Nikki Lake
·
अचलगढ़ किला-Achalgarh Fort
·
दिलवाड़ा जैन मन्दिर-Dilwara Jain Temple
·
टॉड रॉक -Toad Rock
और जाने :- माउंट आबू
में 7 प्रमुख पर्यटक
स्थल
राजस्थान का एक और पर्यटक स्थल जोधपुर जिसको सूर्य नगरी के नाम से भी जाना है यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है थार रेगिस्तान के बीच में स्थित जोधपुर अपने विशाल दुर्गो ,महलों और मंदिरो के लिए भी जाना जाता है यहाँ बने ज्यादातर मकानों पर नीला रंग किया हुआ है जिस कारण जोधपुर को नीली नगरी भी कहा जाता है यहाँ स्थित ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग से शहर का बहुत ही मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है यहाँ पर अनेक फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।
जोधपुर स्थित खुबसूरत जगह
·
मेहरानगढ़ दुर्ग - Mehrangarh Fort
·
बालसमंद झील - Balsamand Lake
·
चामुंडा माता मंदिर - Chamunda Devi Temple
· उमेद पैलेस - Udai Palaceअगर आप थार रेगिस्तान को और करीब से देखना चाहते हो तो आपको राजस्थान स्थित जैसलमेर जरूर जाना चाहिए सड़क के दोनों तरफ मिलों तक फेला रेत और बीच-बीच में मिट्टी से बने छोटे-छोटे घर आपको एक अलग अहसास कराते है यहाँ आप राजस्थानी कल्चर को काफी करीब से देख सकते है 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध जैसलमेर के लोंगेवाला में हुआ था जो यहाँ का मुख्य आकर्षण भी है जैसलमेर का किला जिसको गोल्डन फोर्ट भी कहते है एक लाइव किला है जिसमे आज भी 5000 से 7000 लोग रहते है हजारों दुकानें और होटल है
जैसलमेर पर्यटक आकर्षण
·
जैसलमेर का किला - Jaisalmer Fort
·
लौंगेवाला - Longewala War Museum
·
सैम डून्स - Sam Dunes
·
गड़ीसर झील - Gadisar Lake
· कुलधरा हन्टेड गांव - Kuldhara Village
और जाने :- जैसलमेर पर्यटक आकर्षण और
घूमने की जानकारी
राजस्थान का मस्तक कहा जाने वाला चित्तौडग़ढ़ देशप्रेमी योद्धाओं और शूरवीरो का शहर है उदयपुर से पहले चित्तौडग़ढ़ मेवाड़ की राजधानी भी रहा यहाँ ना केवल योद्धाओं ने बल्कि यहाँ की वीरांगनाओ ने भी समय-समय पर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए जौहर किया भारत के महान वीर महाराणा प्रताप यही के राजा थे रानी पद्मावती का जौहर चित्तौडग़ढ़ के बलिदान की गौरव गाथा आज भी यहाँ आए लाखों पर्यटकों के रोँगटे खड़े कर देती है 700 एकड़ में फेला चित्तौडग़ढ़ का किला एशिया के सबसे बड़े किलो में शुमार है।
चित्तौडग़ढ़ के मुख्य आकर्षण
·
चित्तौडग़ढ़ दुर्ग - Chittorgarh Fort
·
कालिका माता मंदिर - Kalika Mata Mandir
· पद्मिनी महल -Padmani Mahal
राजस्थान स्थित पुष्कर भारत के सबसे प्राचीन शहरो में से एक है यह राजस्थान का ही नहीं बल्कि भारत का भी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहाँ स्थित अनेकों मंदिरो में ब्रह्मा मंदिर सबसे प्रसिद्ध है जोकि दुनिया में स्थित ब्रह्मा के कुछ मंदिरों में से एक है यहाँ स्थित पुष्कर झील जिसमें 52 घाट माना जाता है की यह झील शिवजी के आंसू से बनी है नवंबर में होने वाला वार्षिक ऊंट मेला पुष्कर का मुख्य आकर्षण है जोकि पांच दिन चलता है यहाँ के दिलचप्स इतिहास की जानकारी के लिए आपको पुष्कर जरूर जाना चाहिए।
पुष्कर के आकर्षण
·
ब्रह्मा मंदिर - Bharma Temple
·
पुष्कर झील - Pushkar Lake
·
सावत्री मंदिर -Savatri Temple
·
मन महल -Mann Mahal
राजस्थान का एक और लोकप्रिय पर्यटक स्थल रणथम्बोर राजस्थान सवाई माधोपुर में है यहाँ का मुख्य आकर्षण रणथम्बोर दुर्ग रन और थंभ नाम की पहाड़ियों के बीच बना अजेय दुर्ग है
Please do not enter any spam link in the comment box.