Ranikhet-Land of The Queen जहाँ मिली थी हनुमान जी को संजीवनी बूटी

0

Ranikhet - Tourist Places & Top Things to Do in 2024

उत्तराखंड में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन जहाँ पहुंचना बहुत ही आसान है और यहाँ जाने के लिए बहुत ज्यादा प्लांनिंग की भी जरूरत नहीं होती लेकिन ये हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है और यहाँ बहुत सी फिल्मों की शुटिंग भी हुई और होती भी रहती है जिनमें से आमिर खान और करिश्मा कपूर की बहुत ही सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी भी शामिल है इस फिल्म के बहुत सारे सीन यहाँ फिल्माए गए है अब तो आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे है हरी-भरी वादियो से भरे हिल स्टेशन रानीखेत की जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती तो आइए जानते है इस खूबसूरत हिल स्टेशन के अनेकों आकर्षण और पर्यटक स्थानों के बारे में जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक क़्वालिटी टाइम एन्जॉय कर सकते है.  


रानीखेत के मुख्य आकर्षण :- Best Places To Visit In Ranikhet Hill Station In Hindi  

1. झूला देवी मंदिर रानीखेत - Jhula Devi Temple In Hindi 

यहाँ के स्थानीय लोगों के अनुसार झूला देवी मंदिर लगभग 700 साल पुराना है रानीखेत से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुमाऊ की हरी-भरी पहाड़ियों में स्थित यह मंदिर रानीखेत का मुख्य आकर्षण है यह पवित्र मंदिर माता दुर्गा देवी को समर्पित है यहाँ देवी को झूले पर बैठा देखा जाता है इसलिए इस मंदिर का नाम झूला देवी है 1959 में यहाँ से मूल देवी की मूर्ति चोरी हो गई थी

2. रानीखेत गोल्फ कोर्स - Ranikhet Golf Cource In Hindi 

एशिया के सबसे ऊंचे गोल्फ़ कोर्स में एक रानीखेत गोल्फ कोर्स यहाँ आए पर्यटकों को सबसे पहली पसंद होता है रानीखेत से 6 किमी की दूरी पर स्थित इस गोल्फ कोर्स को उपट गोल्फ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है कुमाऊं रेजिमेंट इसकी देखभाल करती है यह घिंगारी खाल के पास स्थित है इस हरे-भरे 9 होल के गोल्फ कोर्स को 1920 में निर्मित किया गया था जोकि रानीखेत आए पर्यटकों का सबसे मुख्य आकर्षण है 


3. चौबटिया एप्पल गार्डन - Chaubatia Apple Garden In Hindi 

रानीखेत से 10 किमी की दुरी पर स्थित चौबटिया गार्डन भी पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है इसकी देखरेख भारतीए बागवानी अनुसंधान द्वारा की जाती है यह 150 से भी अधिक फलों की किस्मों का बगीचा है यह हिमालय की वनस्पतियों का विस्तार करता है 

4. भालू डैम - Bhalu Dam Ranikhet In Hindi 

1903 ई में ब्रिटिश शासको ने इसे एक डैम के रूप में विकसित किया था यह एक कृत्रिम झील है यह रानीखेत से 11 किमी की दूरी पर स्थित है रानीखेत में पीने के पानी की आपूर्ति इसी झील से होती है 


5. ताड़ीखेत गांव - Tarikhet Village Ranikhet in Hindi 

रानीखेत से 8 किमी की दूरी पर एक छोटा सा और बिल्कुल नेचुरल गांव ताड़ीखेत है जिसका ऐतिहासिक महत्व भी क्यों की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गाँधी जी ने यहाँ काफी लंबा समय बिताया था गाँधी जी जहां ठहरे थे उसे आज गाँधी कुटिया के नाम से जाना जाता है जब भी आप रानीखेत जाए तो इस खूबसूरत जगह को जरूर एक्सप्लोर करे 

6. हेड़ाखान बाबाजी मंदिर - Haidakhan Baba Ji Temple Ranikhet In Hindi 

उत्तराखंड में अनेको ऐसे स्थान है जहाँ बहुत से चमत्कार इस दुनिया ने देखे है और बहुत सी ऐसी जगह भी है जहाँ लोगों की अपार आस्था है इन्हीं में से एक हैड़ाखान बाबा जी भी है जो देश दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है यह मंदिर कुमाऊ से रानीखेत और लुंगड़,कलसा और गोला नदी के संगम पर स्थापित है इस मंदिर में योग ,साधना और चमत्कार की अनुभूति करने साल भर श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहता है बाबा जी के बहुत सारे चमत्कार में से एक है जब भक्तों की इच्छा पर बाबा जी ने उन्हें गुफा से सीधे हरिद्वार हर की पौड़ी पर पंहुचा दिया था आम लोगों के अलावा शशि कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बाबा जी भक्त है यहाँ सात जन्म के रिश्ते में बंधने के लिए लोग शादी रचाते है 

रानीखेत के कुछ और आकर्षक स्थान 

मजखाली - Majkhali Ranikhet In Hindi 

मनीला - Manila Ranikhet in Hindi 

कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर - Kumaon Regiment Centre Museum Ranikhet In Hindi 

मनकामेश्वर मंदिर - Mankameshwar Temple Ranikhet In Hindi 

बिनसर महादेव मंदिर - Binsar Mahadev Temple Ranikhet In Hindi 

रानी झील - Rani Jheel Ranikhet In Hindi 

सनसेट पॉइन्ट - Sunset Point Ranikhet 


कैसे जा सकते है रानीखेत - How To Reach Ranikhet 

दिल्ली से रानीखेत जाने के लिए सबसे आसान तरीका आप दिल्ली से रामपुर तक ट्रैन में जा सकते है और फिर रामपुर से रानीखेत के लिए कोई टैक्सी ले सकते है या फिर आप सीधा दिल्ली से रानीखेत टैक्सी या अपनी कार से भी जा सकते है जिसमें आपको करीब 8 घण्टे का समय लगेगा दिल्ली से रानीखेत करीब 355 किमी की दूरी है और सड़क बहुत ही अच्छी है 

यह भी जाने :-

मुग़ल हो या अंग्रेज शासक नहीं जीत पाए इस जगह को 

यहाँ पड़े थे भगवान विष्णु के पैर हिंदुओ की सबसे पवित्र जगह  


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)