Top 10 Romantic Honeymoon Places in India in 2024
शादी के बाद हनीमून पर जाने का चलन बिल्कुल आम हो गया इसलिए आजकल लगभग हर एक नया शादी शुदा जोड़ा हनीमून मनाने कहीं ना कही जरूर जाता इसके लिए कपल देश या विदेश दोनों में से कोई भी लोकेशन चुनते है यह उनके बजट के आधार पर होता है लेकिन हम यहाँ आप को कुछ ऐसी हनीमून लोकेशन के बारे में बताएंगे जो खूबसूरती और रोमांस में स्वीट्जरलैंट को भी माफ़ करती है और आपके बजट में भी है तो आइए जानते है भारत में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो आपके हनीमून को बेहद ही खास बना देगी।
1. गोवा - Goa
गोवा को हनीमून राजधानी भी कहा जाता है हर एक कपल की यह जगह पहली पसंद में से एक है गोवा की नाईट लाइफ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है गोवा अपने शानदार मौसम, खूबसूरत समुद्र तटों और सबसे फेमस काजू फैनी के लिए जाना जाता है यहाँ आप बागा बीच,अंजुना बीच, केलंगुट बीच, पालोलेम बीच,मिरामार बीच का आनंद ले सकते है इसके अलावा दूधसागर,400 साल पुराना ऐतिहासिक चर्च और बहुत सारी रोमांटिक जगहों का आनंद ले सकते है और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकते है।
भारत के दक्षिण में स्थित केरल इतना खूबसूरत है की इसको ईश्वर का अपना देश भी कहा जाता है मलयालम में केरल को केरलम भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है नारियल की भूमि केरल की खूबसूरती को देख कर आप को ऐसा लगेगा मानो आप किसी जन्नत की सैर कर रहे हो केरल का बैक वाटर जहाँ आप अपनी बोट के साथ एक बहतरीन हनीमून का आनंद ले सकते है इसलिए यह जगह भी आपके लिए एक अच्छी हनीमून लोकेशन हो सकती है।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है अगर आप प्रकृति से प्रेम करते है और एक ऐसा हनीमून एन्जॉय करना चाहते है जिसे आप अपने पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी भूलना नहीं चाहते तो कश्मीर आपके लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है यहाँ आप डल झील,श्रीनगर,गुलमर्ग, सोनमर्ग आदि की भी यात्रा कर सकते है।
बड़े बड़े किलों और अनेकों ऐतिहासिक जगहों से शुमार राजस्थान सर्दियों में हनीमून के लिए सबसे पहली पसंद है राजस्थान में अनेकों ऐसी जगह है जहां आप अपने पार्टनर के साथ बहुत ही पीसफुल और रोमांटिक समय व्यतीत कर सकते है जैसे जयपुर, अजमेर ,पुष्कर ,उदयपुर ,जैसलमेर आदि जैसलमेर में आप रेगिस्तान में पार्टनर के साथ घूमना अनोखा मजा होगा यहाँ पर आप जीप सफारी और नाईट कैंपिंग का भी आनंद ले सकते है जैसलमेर का लोंगेवाला बॉर्डर आपको बहुत ही गौरव का महसूस करवाएगा अगर आप शादी में बजट से ज्यादा खर्च कर गए है तो इस जगह पर आप काफी सस्ते में हनीमून एन्जॉय कर सकते है।
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला और कुल्लू मनाली तो जैसे हनीमून के लिए ही बने है यहाँ पर देश विदेश से सालभर लाखो की संख्या में कपल हनीमून एन्जॉय करने आते है इसके अलावा हिमाचल में और भी बहुत खूबसूरत और रोमांटिक जगह है जहां आप हनीमून को एन्जॉय कर सकते है जैसे कुफरी,चैल,मैक्लोडगंज ,खजियार आदि
पश्चिम बंगाल का बहुत ही खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन है दार्जीलिंग जिसको पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है इस खूबसूरत हिल स्टेशन की खास बात यह है की यहाँ दूर - दूर तक चाय के बागान है यहाँ पर आपको खूबसूरत पहाड़ और झरने भी देखने की मिलेंगे दार्जीलिंग को मसालों के लिए भी जाना जाता है यह जगह आपके लिए एक आदर्श हनीमून जगह हो सकती है।
अरब सागर के मध्य में स्थित लक्षद्वीप 36 द्वीपों का समूह है यह अपनी प्राचीन सुंदरता और जीवंत मूंगा चटानो और हरे भरे लैंडस्केप के लिए प्रसिद्ध है आपको यहाँ बहुत सारे विदेशी पर्यटक देखने को मिल जाएंगे यह जगह आपके हनीमून के लिए सबसे परफेक्ट जगहों में से एक है
भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक हर साल उत्तराखंड में घूमने आते उत्तराखंड अपने हिल स्टेशनो के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहाँ लाखों की संख्या में हर साल नव विवाहित जोड़े हनीमून मानाने आते है यहाँ के प्रमुख हनीमून लोकेशन है मसूरी, धनोल्टी, चकराता, ओली,नैनीताल, आदि इसके अलावा आप यहाँ और भी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है जैसे हरिद्वार,ऋषिकेश, देहरादून आदि
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित ऊटी भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है यह अपनी खूबसूरत वादियों,हरे भरे बगीचों और रोमांटिक हिल स्टेशन लिए प्रसिद्ध है यह भारत का सबसे मशहूर हनीमून हिल स्टेशन है आप यहाँ अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक टाइम व्यतीत कर सकते हो।
आगरा दा सिंबल ऑफ़ लव इससे तो सब जानते है की शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में एक बहुत ही खूबसूरत इमारत का निर्माण करवाया था जिसे ताजमहल के नाम से जाना जाता है यह जगह भी हनीमून के लिए एक परफेक्ट जगहों में से एक है।
यह भी जाने :-
जानिए हनुमान जी को संजीवनी बूटी कहाँ मिली ?
भारत के ऐसे हिल स्टेशन जहाँ आपको उम्र रहते एक बार जरूर जाना चाहिए
Please do not enter any spam link in the comment box.