ऐसे 2 सीक्रेट हिल स्टेशन जो पहाड़ों की रानी मसूरी से भी खूबसूरत है
पहाड़ों की रानी मसूरी तो हर कोई घूमने गया हुआ है क्योंकि दिल्ली एनसीआर के नजदीक होने के कारण वीकेंड पर हर पर्यटक की पसंद मसूरी रहता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशनो के बारे में बताएगे जो मसूरी से भी ज्यादा खूबसूरत है और दिल्ली एनसीआर के नजदीक भी है में जिन हिल स्टेशनो की बात कर रहा हु जब आप एक बार वहाँ जाओगे तो यह पक्का है की वो हिल स्टेशन आप के दिल में बस जाएंगे। क्योंकि मसूरी तो लाखों की संख्या में पर्यटक गर्मियों में गर्मी से राहत पाने के लिए छुट्टियां बिताने जाते और सर्दियों में बर्फ का आनन्द लेने जाते है क्योंकि मसूरी एक कॉमन हिल स्टेशन इसलिए यहाँ साल भर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है जिससे पर्यटकों को बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जैसे ट्रैफिक जाम ,होटल प्राइस आदि इसलिए आज हम आपको दो ऐसे सुन्दर हिल स्टेशनो के बारे में बतायेगे जहाँ आप भीड़ भाड़ से अलग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बहुत ही खूबसूरत समय व्यतीत कर सकते है और ये दोनों हिल स्टेशन उत्तराखंड में ही स्थित है।
उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित पिथौरागढ़ को कुमाऊं की शान कहाँ जाता है इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को देखने के बाद आप मसूरी की सुंदरता को भूल जायेगे आपको बता दे की पिथौरागढ़ का पुराना नाम सोरघाटी है क्या आप जानते है सोर शब्द का अर्थ होता है सरोवर यहाँ के स्थानीय लोगो का मानना है की पहले यहाँ सात सरोवर हुआ करते थे और दिन प्रतिदिन इन सरोवरों का पानी सूखता गया और यह धरती पठारी होती चली गई और बाद में पठारी भूमी होने के कारण इसको नाम पिथौरागढ़ पड़ गया। आपको बतादें की पिथौरागढ़ को छोटा कश्मीर भी कहाँ जाता है और एक हिल रिसोर्ट के रूप में भी प्रसिद्ध है यहाँ पर हनुमानगढ़ी का खास महत्व है जो की नगर से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है यहाँ से आप मुनस्यारी की सैर कर सकते है।
पिथौरागढ़ के मुख्य आकर्षण
- टूरिस्ट चौकोरी
- नंदा देवी
- नंदा कोट और पंचाचूली की पहाड़िया
- बेरीनाग-एक छोटा सा पहाड़ी गांव
- गंगोलीहाट
- हाट कलिका मंदिर - माँ काली का प्राचीन मंदिर
- बिनसर महादेव मंदिर
- जीरो पॉइंट
- बिनसर वन्य जीव अभ्यारण
- गोलू देवता मंदिर
- गनानाथ मंदिर
- खाली एस्टेट
- कसार देवी
Please do not enter any spam link in the comment box.