भारत का मिनी स्कॉटलैंड कहाँ जाने वाला बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन - कूर्ग Coorg
आजकल हर कोई इंसान घूमने फिरने का शौकीन है ऐसे में हर कोई वीकेंड और छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट लोकेशन को भी देखना चाहता है जहाँ वह अपना वीकेंड और छुट्टियां एन्जॉय कर सके इसके लिए बहुत सारे पैसे वाले लोग तो विदेश में भी घूमने जाते है लेकिन आज हम यहाँ आपको भारत में ही स्थित एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे जिस की खूबसूरती के आप दीवाने हो जाएंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उसको भारत का मिनी स्कॉटलैंट भी कहाँ जाता है जी हां हम बात कर रहे है भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और एडवेंचर्स हिल स्टेशन जिसका नाम है कूर्ग इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नजारा आपको यहाँ बार-बार आने पर मजबूर कर देगा।
कूर्ग - Coorg
भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित कूर्ग या कोडगु हिल स्टेशन भारत ही नहीं दुनिया के बहुत ही लोकप्रिय और खूबसूरत हिल स्टेशनो में से एक है जो की अपने मनमोहक वादियों और पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है कूर्ग घने जंगलों ,चाय ,कॉफ़ी और धुंध वाले पहाड़ों के लिए जाना जाता है अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए एक बहुत ही खास लोकेशन होने वाला है यहाँ आकर आपको लगेगा की आप किसी विदेशी हिल स्टेशन पर घूमने आए है गर्मियों में यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना होता है
कूर्ग के पर्यटक स्थल और जानकारी :-
कूर्ग एबी फाल्स :- Abbey Falls in Coorg in Hindi
एबी फाल्स कूर्ग का सबसे मुख्य आकर्षण है पहले इसको जेसी फॉल्स भी कहा जाता था ब्रिटिश पादरी ने अपनी बेटी की याद में इसका नाम रखा था यह झरना कॉफ़ी और मसालों के बागानों के बीच बहुत ही मंत्र मुग्ध करता है इस झरने को 9 से 5 बजे के बीच में देख सकते है।
कूर्ग पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण :- Pushpgiri Wildlife Sanctuary in Coorg in Hindi
कूर्ग का एक और आकर्षण पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण बहुत ही खास जगह है यहाँ आप अनेकों वन्यजीवो की प्रजातियों को देख सकते है इनमें से कुछ ऐसी भी है जो समय के अनुसार लुप्त हो चुकी है लेकिन यहाँ देखने को मिल जाती है जैसे ग्रे हॉर्नबिल और नीलगिरि फ्लाईकचर आदि इसके अलावा आप यहाँ विशालकाय गिलहरी ,चित्तेदार हिरण और एशियाई हाथी भी देख सकते है यहाँ घूमने का समय सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक है और यहाँ पर कोई एन्ट्री फीस नहीं है।
राजा की सीट कूर्ग :- Raja Seat in Coorg in Hindi
अगर आप प्रकृति प्रेमी हो और उसको पास से देखना चाहते हो तो कूर्ग में स्थित राजा की सीट आपको अवश्य देखने जाना चाहिए यह उद्यान प्राकृतिक खूबसूरत फूलों और आर्टिफीसियल फाउंटेन से भरा पड़ा है यह खूबसूरत जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है इसके अलावा यहाँ पर सनराइज और सनसेट का नजारा आपको मंत्र मुग्ध कर देगा।
मंडलपट्टी व्यूपॉइन्ट कूर्ग :- Mandalpatti Viewpoint in Coorg in Hindi
कूर्ग हिल स्टेशन का एक और आकर्षण मंडलपट्टी व्यूपॉइंट है इसे बादलों का बाजार भी कहा जाता है यहाँ से आप बहुत ही खूबसूरत नजारों का आनन्द ले सकते है इस व्यू पॉइंट पर जाने के लिए आप ऐबी फाल्स जंक्शन के माध्यम से जा सकते है यहाँ घूमने का समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक का है
ताडियांदामोल पीक कूर्ग :- Tadiandamol Peak in Coorg in Hindi
अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो कूर्ग की सबसे ऊंची चोटी ताडियांदामोल पीक आप के लिए बहुत ही सुनहरा विकलप हो सकती है इस 5724 फ़ीट ऊंची चोटी पर आप भरपूर ट्रैकिंग का लुप्त उठा सकते है यहाँ के पहाड़ घने और हरे भरे जंगलों से भरे हुए है इस चोटी का दो-तिहाई एरिया तो आप जीप से ही एक्स्प्लोर कर सकते है
स्वर्ण मंदिर कूर्ग :-Golden Temple in Coorg in Hindi
कूर्ग हिल स्टेशन से लगभग 34 किमी की दुरी पर स्थित है स्वर्ण मंदिर जिसे नामद्रोलिंग मठ के नाम से जाना जाता है कूर्ग में यह पर्यटकों के लिए आस्था का मुख्य केंद्र है यह मठ तिब्बती बौद्ध धर्म के स्कूलों का सबसे बड़ा शिक्षण केंद्र है यह तीन मंजिला बौद्ध मंदिर 5000 से भी अधिक भिक्षुओ और ननों का घर है यहाँ की एक और खास बात है आप यहाँ स्वर्ण मंदिर का भ्रमण कर सकते आराम कर सकते है लेकिन आपको यहाँ रुकने के लिए परमिट की जरूरत होती है
यह भी जानें :-
7 Tips for Good Night Sleep - एक स्वस्थ जीवन के लिए अच्छी नींद
Please do not enter any spam link in the comment box.